नई दिल्ली : भारतीय नौसेना सबमरीन हेलीकॉप्टरों के साथ समुद्र में अपनी ताकत बढ़ाने के लिए तैयार है. इन्हें सीहॉक हेलीकॉप्टर भी कहा जाता है. यह दुनिया के सबसे उन्नत समुद्री हेलिकॉप्टर हैं, जो चंद सेकंड में दुश्मन की शक्तिशाली पनडुब्बियों को तबाह करने में सक्षम हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत की पहली यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच 2.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सौदे होने की संभावना है, जिसके तहत भारत, अमेरिका से 24 मल्टी-रोल एमएच-60आर सबमरीन हेलीकॉप्टर खरीदेगा.
इन सबमरीन हेलिकॉप्टरों में एमके-46 और एमके-54 एयर लॉन्च जैसी क्षमताएं हैं, जो विषम परिस्थितियों में बेहद कारगर साबित हो सकती हैं.
एमएच-60आर सबमरीन हेलीकॉप्टर उन्नत हथियारों और सेंसर से लैस है.
इससे पहले अमेरिका ने दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के लिए 1.90 बिलियन डॉलर की अनुमानित लागत पर भारत को एक एकीकृत वायु रक्षा हथियार प्रणाली की बिक्री को मंजूरी दी थी.
माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान दोनों पक्ष सौदे को अंतिम रूप दे सकते हैं.