कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में पुलिस प्रशासन 'तृणमूल काडर' की तरह कार्य कर रहा है. इसके साथ ही बीजेपी ने भाटपाड़ा में हुई गोलीबारी की जांच सीबीआई से कराने की मांग की.
बंगाल के भाटपारा में राजनीति हिंसा के बाद बीजेपी ने तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया है. इस दल में एस एस अहलूवालिया, सतपाल सिंह और बी डी राम होंगे जो बंगाल जाकर भाटपारा हिंसा में शिकार लोगों से मिलेंगे और आलाकमान को पूरी रिपोर्ट देंगे.
भाजपा नेताओं का दावा है कि इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो हुई है और कई घायल हो गये हैं. तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के साथ कथित रूप से जुड़े दो गुटों में गुरुवार को जमकर संघर्ष हुआ था. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस गोलीबारी की वजह से ये मौतें हुई हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और इस घटना के बाद की कार्रवाई पर विचार विमर्श किया.
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि भगवा पार्टी सच्चाई सामने लाने के लिये घटना की सीबीआई जांच की मांग करेगी.
पढ़ें-ट्रिपल तलाक बिल के विरोध में जदयू, BJP बोली- मना लेंगे उन्हें
महिला और बाल कल्याण राज्य मंत्री देबोश्री चौधरी ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि पंचायत चुनाव और लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सीएम ममता को समझ आ गया है कि जनता अपना निर्णय ले चुकी है और अब इस सरकार की मनमर्जी नहीं चलेगी.
उन्होंने आगे कहा कि जनता जल्दी ही न्याय करेगी और बंगाल में भाजपा सत्ता में आएगी ताकि ममता के निरंकुश शासन से लोगों को छुटकारा मिल सके.
केद्रींय मंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी वे भाजपा के लोगों को मारने और राज्य में अशांति फैलाने के लिए कार्यकर्ताओं को भड़का रही हैं. मुख्यमंत्री गुंडागर्दी को बढ़ावा दे रही हैं. उन्होंने कहा कि ममता ये फरमान कैसे जारी कर सकती हैं कि बंगाल में वही रहेगा जो हिंदी बोल सकता, ये भारत है.