गुवाहाटी: असम के गोलाघाट जिले में एक चाय बागान में जहरीली शराब पीने से 38 लोगों की मौत हो गई. लगभग 30 लोगों के बीमार होने की सूचना है.
यह मामला गोलाघाट के सालमोरा टी एस्टेट में गुरुवार रात का है. गोलाघाट के अतिरिक्त उपायुक्त धीरज ने कहा, 'गोलाघाट सिविल अस्पताल में 22 शव हैं. पहले मरने वालों की संख्या 12 थी लेकिन और लोगों के अस्पताल लाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ गई.'
स्थानीय लोगों के अनुसार, एस्टेट में गुरुवार रात कई लोगों ने एक दुकानदार से शराब खरीदकर पी थी. उनमें से कई लोग तुरंत बीमार पड़ गए. कहा जा रहा है कि कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती नहीं हुए हैं.
उन्होंने पुलिस और अवैध शराब विक्रेताओं में मिलीभगत होने का भी आरोप लगाया है.
असम के आबकारी मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने 4 अधिकारियों की टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं और 3 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
शुक्लाबैद्य ने कहा, 'सरकार ने दो आबकारी अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदार पाते हुए निलंबित कर दिया है. हमने अतिरिक्त आयुक्त संजीव मेढी की अगुआई में आबकारी विभाग की चार सदस्यीय समिति को इसकी जांच करने का निर्देश दिया है.'
असम में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता. pic.twitter.com/3YaWQdGFTT
— ETV Bharat Hindi (@Eenadu_Hindi) February 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">असम में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता. pic.twitter.com/3YaWQdGFTT
— ETV Bharat Hindi (@Eenadu_Hindi) February 22, 2019असम में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता. pic.twitter.com/3YaWQdGFTT
— ETV Bharat Hindi (@Eenadu_Hindi) February 22, 2019
समिति को जांच रिपोर्ट तीन दिनों में पेश करने का निर्देश दिया गया है.