नई दिल्ली: भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की आज 54वीं पुण्यतिथि है. इस अवसर पर दिल्ली स्थित शांतिवन में कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
पंडित नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल बोरा सहित अन्य नेताओं ने शांतिवन स्थित समाधी स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.
पढ़ें: राजग की जीत ऐतिहासिक है: लाल कृष्ण आडवाणी
बता दें कि आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवहारलाल देश को प्रगति के पथ पर ले जाने वाले पथप्रदर्शक थे. नेहरू का जन्म 14 नवम्बर 1889 को हुआ था.
शांतिवन पहुंचकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नेहरू को श्रद्धांजलि दी.
15 अगस्त 1947 को भारत के आजाद होने के बाद जब देश का बंटवारा हुआ, वैसे त्रासदीपूर्ण बंटवारे के समय उन्होंने देश की बागडोर संभाली और देश को विकास के पथ पर ले गए.
पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अर्पित की पंडित जवहारलाल को श्रद्धांजलि.
आपको बता दें, नेहरू ने स्वाधीनता संग्राम के दौरान जेल मे कई किताबें लिखी. इनमें डिस्कवरी ऑफ इंडिया, ग्लिम्पसेज ऑफ वर्ल्ड हिस्ट्री, लैटर्स फ्राम फादर टू हिज डॉटर प्रमुख हैं. उन्होंने विश्व को पंचशील का सिद्धान्त भी दिया.
नेहरू की पूण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवहारलाल नेहरू को श्रद्धांजलि दी. इस संबंध में उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आपके देश के लिए दिये गए योगदान को हम याद रखते हैं.