ETV Bharat / bharat

शमशान घाट में कब्र से गायब हुआ बच्ची का शव, परिजनों के उड़े होश - body stolen from graveyard

बच्ची को एक दिन पहले ही परिजनों ने विधिविधान के साथ दफनाया था और उस पर पेड़ लगाया गया था. आज जब पेड़ कुछ उखड़ा लगा तो परिजनों को शक हुआ. कब्र को खोदकर देखा तो बच्ची गायब मिली. जानें क्या है पूरा मामला...

कब्रिस्तान से बच्ची का शव गायब
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 8:34 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 8:40 PM IST

नई दिल्ली: वजीराबाद इलाके से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां शमशान घाट से पांच दिन की बच्ची कब्र से रहस्यमी तरीके से गायब हो गई. बच्ची को एक दिन पहले ही परिजनों ने विधिविधान के साथ दफनाया था और उसकी कब्र पर पेड़ लगाया गया था. जब पेड़ कुछ उखड़ा लगा तो परिजनों को शक हुआ. कब्र को खोदकर देखा तो बच्ची गायब मिली.

आपको बता दें, शास्त्री पार्क थाना पुलिस इस सनसनी खेज मामले की जांच कर रही है.

कब्र से गायब हुआ बच्ची का शव

करोल बाग के कपड़ा कारोबारी संकेत की पांच दिन की बच्ची की अस्पताल में मौत के बाद उसे वजीराबाद के शमशान घाट में दफनाया गया था. बच्ची को दफनाने के बाद उसकी कब्र पर एक पेड़ भी लगाया गया. जब उसके परिजन कुछ रिश्तेदारों के साथ पहुंचे तो उन्हें पेड़ उखड़ा हुआ मिला. पौधे को हटाकर देखा तो उन्हें वो कपड़ा भी नहीं मिला, जिसमें शव को लपेटकर दफनाया गया था.

पढ़ें-नासिक में युवती ने ठुकराया प्रेम प्रस्ताव तो युवक ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम

एक परिजन ने बच्ची का चेहरा देखने की इच्छा व्यक्त की तो शमशान घाट के कर्मचारियों ने कुछ बहानेबाजी की. इस पर जब परिवार वालों को शक हुआ तो उन्होंने कब्र खोदकर देखा कि बच्ची का शव गायब है.

मौके पर पहुंच जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की. इस अजीब चोरी को देख पुलिस भी हैरान थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वैड टीम और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. लोगों को शक है कि इस शमशान घाट में और भी बच्चों के शव गायब हो सकते हैं.

पुलिस की समस्या ये है कि वह बिना अन्य परिजनों की शिकायत के बाकी कब्र को खोदकर नहीं देख सकती. बहरहाल, संकेत की शिकायत पर शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लेकिन इस तरीके की घटनाएं सामने आने के बाद सवाल ये खड़ा होता है कि आखिरकार श्मशान घाट के अंदर से एक कब्र में दबने के बाद बच्ची कहां गायब हो गई. इस विषय पर वाकई गंभीर जांच करने की जरूरत है.

नई दिल्ली: वजीराबाद इलाके से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां शमशान घाट से पांच दिन की बच्ची कब्र से रहस्यमी तरीके से गायब हो गई. बच्ची को एक दिन पहले ही परिजनों ने विधिविधान के साथ दफनाया था और उसकी कब्र पर पेड़ लगाया गया था. जब पेड़ कुछ उखड़ा लगा तो परिजनों को शक हुआ. कब्र को खोदकर देखा तो बच्ची गायब मिली.

आपको बता दें, शास्त्री पार्क थाना पुलिस इस सनसनी खेज मामले की जांच कर रही है.

कब्र से गायब हुआ बच्ची का शव

करोल बाग के कपड़ा कारोबारी संकेत की पांच दिन की बच्ची की अस्पताल में मौत के बाद उसे वजीराबाद के शमशान घाट में दफनाया गया था. बच्ची को दफनाने के बाद उसकी कब्र पर एक पेड़ भी लगाया गया. जब उसके परिजन कुछ रिश्तेदारों के साथ पहुंचे तो उन्हें पेड़ उखड़ा हुआ मिला. पौधे को हटाकर देखा तो उन्हें वो कपड़ा भी नहीं मिला, जिसमें शव को लपेटकर दफनाया गया था.

पढ़ें-नासिक में युवती ने ठुकराया प्रेम प्रस्ताव तो युवक ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम

एक परिजन ने बच्ची का चेहरा देखने की इच्छा व्यक्त की तो शमशान घाट के कर्मचारियों ने कुछ बहानेबाजी की. इस पर जब परिवार वालों को शक हुआ तो उन्होंने कब्र खोदकर देखा कि बच्ची का शव गायब है.

मौके पर पहुंच जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की. इस अजीब चोरी को देख पुलिस भी हैरान थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वैड टीम और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. लोगों को शक है कि इस शमशान घाट में और भी बच्चों के शव गायब हो सकते हैं.

पुलिस की समस्या ये है कि वह बिना अन्य परिजनों की शिकायत के बाकी कब्र को खोदकर नहीं देख सकती. बहरहाल, संकेत की शिकायत पर शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लेकिन इस तरीके की घटनाएं सामने आने के बाद सवाल ये खड़ा होता है कि आखिरकार श्मशान घाट के अंदर से एक कब्र में दबने के बाद बच्ची कहां गायब हो गई. इस विषय पर वाकई गंभीर जांच करने की जरूरत है.

Intro:दिल्ली के वज़ीरबाद इलाके में शमशान घाट से के पांच दिन की बच्ची कब्र से रहस्यमयी तरीके से हुई गायब --बच्ची को कल परिजनों ने विधिविधान के साथ दफनाया था और उस पर पेड़ लगाया गया --आज जब पेड़ कुछ उखड़ा लगा तो परिजनों को शक हुआ --कब्र को खोदकर देखा तो बच्ची गायब मिली --शास्त्री पार्क थाना पुलिस इस सनसनी खेज मामले की जांच  पुलिस कर रही है --
Body:
दिल्ली के शमशान घाट में शव को चोरी 
नवजात बच्ची का शव कब्र से हुआ गायब
कौन ले गया कब्र खोदकर बच्ची का शव

दिल्ली के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में हुयी इस अजीबो गरीब चोरी पुलिस और परिजनों के लिए पहली बनी हुयी है ---काल शाम करोल बाग़ के कपड़ा कारोबारी संकेत की 5 दिन की बच्ची की अस्पताल में मौत के बाद उसे वज़ीराबाद के इस शमशान घाट में दफनाया गया था --बच्ची को दफ़नाने के बाद उसकी कब्र पर एक पेड़ भी लगाया गया --आज जब उसके परिजन कुछ रिश्तेदारों के साथ पहुंचे तो उन्हें लगाया पेड़ को उखाड़ा गया है ---पौधे को हटाकर देखा तो उन्हें वह पकड़ा भी नजर आया जिसे लपेटकर शव को दफनाया गया था --एक परिजन ने बच्ची का चेहरा देखने की इच्छा व्यक्त की तो शमशान घाट के कर्मचारियों ने कुछ आयना काना की --इस पर  शक हुआ तो खोदकर देखा तो बच्ची गायब मिली..परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ---मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की ---इस अजीब ;चोरी को देख पुलिस भी हैरान थी --मामले की गंभीरता को देखते हुए  डॉग्स टीम और फॉरेंसिक टीम को भी  बुलाया गया ---- लोगों को शक है की इस शमशान घाट में और भी बच्चों के शव गायब हो सकतें है ---


बाईट ---संकेत ( मृतक बच्ची के पिता ) 

Conclusion:वीओ--
पुलिस को दिक्कत है की वह बिना अन्य परिजनों की शिकायत के बाकी कब्र को खोदकर नहीं देख सकती ---बहरहाल संकेत की शिकायत पर शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन इस तरीके की घटनाएं सामने आने के बाद सवाल यह खड़ा होता है कि आखिरकार शो श्मशान घाट के अंदर से एक कब्र में दबने के बाद कहां गायब हो गया इस विषय पर वाकई गंभीर जांच करने की जरूरत है
Last Updated : Sep 29, 2019, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.