ETV Bharat / bharat

बिहार में बदहाली : आइसोलेशन वार्ड में पड़ा रहा कोरोना संक्रमित का शव - corona in bihar

बिहार की राजधानी पटना में नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमण का इलाज हो रहा है. इस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से एक और वीडियो सामने आया है. इसमें एक मृत व्यक्ति का शव रविवार से ही बेड पर रखा हुआ है. आसपास मौजूद मरीज इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कब इस शव को हटाया जाएगा.

dead body in isolation ward
लंबे समय से बिस्तर पर पड़ा है कोरोना संक्रमित का शव
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 7:12 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी स्थित प्रदेश के सबसे बड़े कोविड अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (एनएमसीएच) से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां के आइसोलेशन वार्ड का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो के मुताबिक कोरोना के एक मरीज का शव दो दिन से पड़ा हुआ है.

बेड पर डेड बॉडी रविवार से पड़ी हुई है. लिहाजा, उसके आसपास के बेड में बीमार मरीज इर बात के इंतजार में हैं कब इस मृत शरीर को वार्ड से हटाया जाएगा. जानकारी मुताबिक वार्ड में कोरोना पॉजिटिव कुल सात मरीज भर्ती हैं.

लंबे समय से बिस्तर पर पड़ा है कोरोना संक्रमित का शव

मरीजों में आक्रोश
24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद, जब शव को नहीं हटाया गया, तो वहां भर्ती मरीज और उनके परिजन में आक्रोशित हो उठे. वीडियो में बनाने वाले शत्रुघ्न कुमार ने पूरे मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उनकी मां वहां भर्ती हैं. नर्स, वार्ड ब्वाय और अन्य अस्पताल के कर्मचारियों से कई बार गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसके बाद शत्रुघ्न ने वार्ड के अंदर की स्थिति का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

लंबे समय से बिस्तर पर पड़ा है कोरोना संक्रमित का शव

गमछे से ढका गया शव
शत्रुघ्न के मुताबिक शव को गमछे से ढंककर छोड़ दिया गया है. शव से बदबू भी आने लगी है. शत्रुघ्न की मानें, तो वार्ड में भर्ती उनकी मां ने खाना छोड़ दिया था, किसी तरह आज एक रोटी खिलाई है.

पढ़े : देशभर में 11.55 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकड़े

(ईटीवी भारत किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.)

पटना: बिहार की राजधानी स्थित प्रदेश के सबसे बड़े कोविड अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (एनएमसीएच) से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां के आइसोलेशन वार्ड का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो के मुताबिक कोरोना के एक मरीज का शव दो दिन से पड़ा हुआ है.

बेड पर डेड बॉडी रविवार से पड़ी हुई है. लिहाजा, उसके आसपास के बेड में बीमार मरीज इर बात के इंतजार में हैं कब इस मृत शरीर को वार्ड से हटाया जाएगा. जानकारी मुताबिक वार्ड में कोरोना पॉजिटिव कुल सात मरीज भर्ती हैं.

लंबे समय से बिस्तर पर पड़ा है कोरोना संक्रमित का शव

मरीजों में आक्रोश
24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद, जब शव को नहीं हटाया गया, तो वहां भर्ती मरीज और उनके परिजन में आक्रोशित हो उठे. वीडियो में बनाने वाले शत्रुघ्न कुमार ने पूरे मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उनकी मां वहां भर्ती हैं. नर्स, वार्ड ब्वाय और अन्य अस्पताल के कर्मचारियों से कई बार गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसके बाद शत्रुघ्न ने वार्ड के अंदर की स्थिति का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

लंबे समय से बिस्तर पर पड़ा है कोरोना संक्रमित का शव

गमछे से ढका गया शव
शत्रुघ्न के मुताबिक शव को गमछे से ढंककर छोड़ दिया गया है. शव से बदबू भी आने लगी है. शत्रुघ्न की मानें, तो वार्ड में भर्ती उनकी मां ने खाना छोड़ दिया था, किसी तरह आज एक रोटी खिलाई है.

पढ़े : देशभर में 11.55 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकड़े

(ईटीवी भारत किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.