श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के इतिहास में आयोजित प्रथम जिला विकास परिषद (डीडीसी) के निर्वाचित सदस्यों को आज कश्मीर संभाग के सभी जिलों के संबंधित जिला प्रमुखों द्वारा शपथ दिलाई गई.
इस अवसर पर, 10 जिलों के 138 डीडीसी सदस्यों ने ब्लॉक निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने के लिए ईश्वर के नाम पर शपथ ली और भारत के संविधान के प्रति सच्ची आस्था और निष्ठा रखने का संकल्प लिया और भारत की संप्रभुता को भी बनाए रखने की कसम खाई.
श्रीनगर के जिला विकास आयुक्त (डीडीसी) डॉ. शाहिद इकबाल चौधरी ने आज श्रीनगर के जिला विकास परिषद (डीडीसी) के हाल ही में चुने गए सदस्यों को शपथ दिलाई.
डॉ. शाहिद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि डीडीसी सदस्यों के शपथ समारोह के पूरा होने के साथ ही तीन स्तरीय पंचायती राज अधिनियम को लागू करने की प्रक्रिया पूरी तरह से लागू हो गई है.
उन्होंने कहा कि डीडीसी सदस्यों को नियमों और विनियमों के कार्यान्वयन के बारे में आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा उन्हें संविधान के तहत सौंपी गई शक्तियों के बारे में जागरूक किया जाएगा.
डीडीसी चेयरमैन के चुनाव के बारे में डॉ. शाहिद इकबाल ने कहा कि डीडीसी चेयरमैन के चुनाव के लिए प्रक्रिया जल्द ही आयोजित की जाएगी और इसके लिए जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा.
डॉ. शाहिद ने कहा कि जिला कार्यालय शिकायतों को दूर करने और लोगों की विकासात्मक आवश्यकताओं को पूरा करने में सदस्यों को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे.
उन्होंने कहा कि यह सभी विकासात्मक परिदृश्य के संबंध में निर्णय लेने में जनता की भागीदारी बढ़ाएगा.
बडगाम जिला विकास आयुक्त (डीडीसी) शाहबाज अहमद मिर्जा ने यहां शेख उल आलम हॉल में आयोजित एक समारोह के दौरान बडगाम के 14 ब्लॉक निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले नवनिर्वाचित 14 डीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई.
गांदरबल में डिप्टी कमिश्नर शफकत इकबाल ने यहां मिनी सचिवालय में एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह के दौरान 14 नव निर्वाचित जिला विकास परिषद (डीडीसी) सदस्यों को शपथ दिलाई.
इसके अलावा पुलवामा में उपायुक्त डॉ. राघव लंगर ने डीसी कार्यालय में 14 जिला विकास परिषद के सदस्यों को शपथ दिलाई.
वहीं, अनंतनाग में डिप्टी कमिश्नर के के सिधा ने टाउन हॉल में 14 जिला निर्वाचित विकास परिषद सदस्यों को शपथ दिलाई.
पढ़ें - वैक्सीन पर जारी फतवा को दारुल उलूम ने बताया फर्जी
बारामुला में भी उपायुक्त डॉ. जी एन इटू ने यहां डाक बंगले में जिला विकास परिषद चुनाव में जीत हासिल करने वाले 14 सदस्यों को शपथ दिलाई.
बांदीपोरा में भी जिला पंचायत चुनाव अधिकारी (DPEO) डॉ. ओवैस अहमद ने यहां मिनी सचिवालय में जिले के जिला विकास परिषद के नव निर्वाचित 13 सदस्यों के प्रति निष्ठा और शपथ दिलाई.
कुपवाड़ा में उपायुक्त अंशुल गर्ग ने यहां टाउन हॉल में 13 नव निर्वाचित जिला विकास परिषद के सदस्यों को शपथ दिलाई.
शोपियां में डिप्टी कमिश्नर चौधरी मोहम्मद यासीन ने जिला प्रशासनिक परिसर में जिला विकास परिषद में जीतने वाले 14 सदस्यों को शपथ दिलाई.
कुलगाम में भी डिप्टी कमिश्नर शोकत एजाज भट ने यहां नव निर्वाचित 14 जिला विकास परिषद सदस्यों को शपथ दिलाई.