दरभंगा : कोरोना वायरस से जंग को लेकर जारी देशव्यापी लॉकडाउन में पुलिस प्रशासन 24x7 काम कर रहा है. ऐसे में पुलिसकर्मी लोगों की समस्याओं को करीबी से जान और समझ रहे हैं. दरभंगा में ऐसी संवेदना को समझते हुए पुलिस टीम ने जो कुछ किया, उसने समाज को यह संदेश दिया कि आपकी सुरक्षा के लिए पुलिस सबकुछ करने को तैयार है.
दरअसल, लॉकडाउन तोड़ अपने बेटे के लिए केक लेने जा रहे पिता पुलिस कर्मियों ने बाहर निकलने से मना कर दिया. फिर जो कुछ हुआ, वह पुलिस के मानवीय रूप की मिसाल पेश कर रहा है.
मामला लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी निवासी अंकुर कुमार के पुत्र वेध का शनिवार को चौथा जन्मदिन था. लॉकडाउन की परवाह किए बिना पिता बच्चे के लिए केक खरीदने सड़क पर निकले, तो पुलिस ने उन्हें रोका और लॉकडाउन का हवाला देकर वापस घर भेज दिया. इस बाबत, बच्चा मायूस हो गया. घर वाले भी करते क्या न करते. लिहाजा, सभी चुपचाप घर पर ही रह गए. लेकिन डंडे का खौफ दिखाकर घर भेजने वाली पुलिस, जब शाम में बच्चे के घर केक लेकर पहुंची तो ये उसके लिए सरप्राइज से कम न था. बच्चे का जन्मदिन मनाकर पुलिस-पब्लिक प्रेम का संदेश भी दिया.
पढ़ें : भारत में कोरोना : लॉकडाउन पर गृहमंत्रालय का नया आदेश, दिल्ली में संक्रमण तेज
केक के साथ गिफ्ट भी
वहीं, इस बात की जानकारी दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम को लगी, तो उन्होंने यातायात थानाध्यक्ष जयनंदन को बच्चे और उसके परिजनों को सरप्राइज देने की बात कही. जिसपर थानाध्यक्ष जयनंदन एक बड़ा केक, चॉकलेट और गिफ्ट पैक लेकर उनके घर पहुंचे और परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर बच्चे का बर्थडे मनाया.
सभी पुलिस कर्मियों ने स्टे होम का संदेश देते हुए बर्थडे सेलीब्रेट किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया.