बेंगलुरु : कोरोना से बचने के लिए रोजमर्रा के जरूरी सामानों को सेनिटाइज करने के लिए बेंगलुरु की एक कंपनी ने एक सेनिटाइजेशन बॉक्स यानी वायरस की खत्म करने वाला एक ऐसा बक्सा बनाया है, जिसमें सामानों को रखकर आप उन्हें एक मिनट में सेनिटाइज कर सकते हैं. बायोफी कंपनी के एमडी रवि कुमार ने बताया कि यह एक मिनट में वायरस को खत्म कर देगा.
रवि कुमार ने बताया कि यह बॉक्स सब्जियों, फलों, किराने के सामान से लेकर मोबाइल फोन और अन्य बर्तनों को भी कुछ सेकेंडों में सेनिटाइज कर सकता है. यह 72 प्रकार के अलग-अलग वायरसों को 99.99% तक खत्म कर सकता है.
यह सेनिटाइजेशन बॉक्स यूवी किरणों का इस्तेमाल करता है. इसमें टाइमर सेट किया जाता है और टाइम सेट खत्म होने पर जैसे ही दरवाजा खुलता है, यूवी किरणों का निर्वहन कट जाता है. बॉक्स 3 अलग-अलग आकारों में उपलब्ध है, जिसका उपयोग घर, स्पा-सैलून और अस्पतालों में किया जा सकता है.
वर्तमान में कंपनी ने सेनिटाइजेशन बॉक्स की कीमत 13,000 रुपये रखी है. बायोफी कंपनी की ई-कॉमर्स कंपनियों से बातचीत चल रही है. जैसे ही इसकी बिक्री बढ़ेगी, इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होगा और तब कीमत में दो से तीन हजार तक की कटौती की जाएगी.
पढ़ें :- कोरोना संकट : ऑनलाइन मार्गदर्शन के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है चैटबॉट
इस नए और अनोखे उत्पाद का कर्नाटक के डिप्टी मुख्यमंत्री डॉ. सी. अश्वत नारायण ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि यह उत्पाद कोविड के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.