ETV Bharat / bharat

राजस्थान के करौली से पुलिस ने ईनामी डकैत को किया गिरफ्तार

राजस्थान के करौली डांग क्षेत्र में आतंक फैलाने वाले दस्यु रामवीर गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से अवैध 315 बोर सिंगल शॉट पचफेरा बंदूक और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. डकैत के खिलाफ लूट, हत्या और डकैती सहित कई मामलों में 13 प्रकरण दर्ज हैं.

गिरफ्तार किया गया डकैत
गिरफ्तार किया गया डकैत
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 12:00 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:08 PM IST

जयपुर : राजस्थान के करौली जिले के डांग क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने दस्यु रामवीर गुर्जर को पुलिस ने मंडरायल इलाके के घने जंगलों से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. साथ ही उससे पुलिस ने अवैध 315 बोर सिंगल शॉट पचफेरा बंदूक और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

दस्यु के खिलाफ लूट, हत्या, डकैती, सहित विभिन्न मामलो में करौली जिले के पांच थानों पर 13 प्रकरण दर्ज हैं.साथ ही वो करौली, धौलपुर और मध्यप्रदेश के इलाकों में सक्रिय था. वहीं भरतपुर पुलिस महानिरीक्षक की ओर से उसपर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

बता दें कि 1 फरवरी को लांगरा थाने के मांड़ी-भाट गांव में रामवीर गुर्जर ने भैंसों को घेर मे छोडकर घर आ रहे 15 वर्षीय बालक तेजराम की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद से ही पुलिस दस्यु की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी.

एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि दस्यु की तलाश के लिए लांगरा, मंडरायल, मासलपुर, सदर थाना करौली, कुडगांव, सपोटरा, करणपुर, कैलादेवी थाना पुलिस दल और डीएसटी, क्यूआरटी तथा आरएसी दल क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया गया.

पुलिस ने ईनामी डकैत को किया गिरफ्तार

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : जम्मू में सिग्नल तोड़कर भाग रहे तीन संदिग्घ गिरफ्तार

इसके अलावा सीमावर्ती जिले धौलपुर, सवाईमाधोपुर और मध्यप्रदेश के सबलगढ़, श्योपुर, मुरैना के पुलिस अधीक्षकों से दस्यु की तलाश के लिए संपर्क बनाए रखा और साइबर टीम द्वारा उसपर लगातार तकनीकी माध्यम से नजर रखी जा रही थी. लेकिन, इस दौरान दस्यु लगातार अपने आप को छुपाते हुये घने जंगलों में घूमता रहा.

वहीं पुलिस को शुक्रवार शाम को सूचना मिली थी कि दस्यु रामवीर मंडरायल इलाके के ओड गांव के घने जंगलों में है. जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा. वहीं उसके पास से अवैध सिंगल शॉट पचफेरा 315 बोर बंदूक, चार जिंदा कारतूस तथा कमर में बांधने वाली बिंडोलिया को बरामद किया है.

बता दें कि दस्यु रामवीर गुर्जर करौली जिले में वर्तमान में सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधियों में चयनित है. उसका डांग क्षेत्र में इतना भय और आतंक व्याप्त है कि आम नागरिक इसके बारे में पुलिस को सूचना देने से कतराते हैं. और इसके विरुद्ध कोई भी पुलिस में शिकायत करने को तैयार नहीं होता है. एसपी ने बताया कि दस्यु को पकड़ने वाले पुलिस टीम के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. पुलिस टीम के सदस्यों को नगद ईनाम, प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा.

जयपुर : राजस्थान के करौली जिले के डांग क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने दस्यु रामवीर गुर्जर को पुलिस ने मंडरायल इलाके के घने जंगलों से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. साथ ही उससे पुलिस ने अवैध 315 बोर सिंगल शॉट पचफेरा बंदूक और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

दस्यु के खिलाफ लूट, हत्या, डकैती, सहित विभिन्न मामलो में करौली जिले के पांच थानों पर 13 प्रकरण दर्ज हैं.साथ ही वो करौली, धौलपुर और मध्यप्रदेश के इलाकों में सक्रिय था. वहीं भरतपुर पुलिस महानिरीक्षक की ओर से उसपर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

बता दें कि 1 फरवरी को लांगरा थाने के मांड़ी-भाट गांव में रामवीर गुर्जर ने भैंसों को घेर मे छोडकर घर आ रहे 15 वर्षीय बालक तेजराम की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद से ही पुलिस दस्यु की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी.

एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि दस्यु की तलाश के लिए लांगरा, मंडरायल, मासलपुर, सदर थाना करौली, कुडगांव, सपोटरा, करणपुर, कैलादेवी थाना पुलिस दल और डीएसटी, क्यूआरटी तथा आरएसी दल क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया गया.

पुलिस ने ईनामी डकैत को किया गिरफ्तार

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : जम्मू में सिग्नल तोड़कर भाग रहे तीन संदिग्घ गिरफ्तार

इसके अलावा सीमावर्ती जिले धौलपुर, सवाईमाधोपुर और मध्यप्रदेश के सबलगढ़, श्योपुर, मुरैना के पुलिस अधीक्षकों से दस्यु की तलाश के लिए संपर्क बनाए रखा और साइबर टीम द्वारा उसपर लगातार तकनीकी माध्यम से नजर रखी जा रही थी. लेकिन, इस दौरान दस्यु लगातार अपने आप को छुपाते हुये घने जंगलों में घूमता रहा.

वहीं पुलिस को शुक्रवार शाम को सूचना मिली थी कि दस्यु रामवीर मंडरायल इलाके के ओड गांव के घने जंगलों में है. जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा. वहीं उसके पास से अवैध सिंगल शॉट पचफेरा 315 बोर बंदूक, चार जिंदा कारतूस तथा कमर में बांधने वाली बिंडोलिया को बरामद किया है.

बता दें कि दस्यु रामवीर गुर्जर करौली जिले में वर्तमान में सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधियों में चयनित है. उसका डांग क्षेत्र में इतना भय और आतंक व्याप्त है कि आम नागरिक इसके बारे में पुलिस को सूचना देने से कतराते हैं. और इसके विरुद्ध कोई भी पुलिस में शिकायत करने को तैयार नहीं होता है. एसपी ने बताया कि दस्यु को पकड़ने वाले पुलिस टीम के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. पुलिस टीम के सदस्यों को नगद ईनाम, प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा.

Intro:करौली डांग क्षेत्र मे आतंक का पर्याय बने दस्यु रामवीर गुर्जर को पुलिस ने मंडरायल इलाके के घने जंगलों से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. दस्यु से पुलिस ने अवैध 315 बोर सिंगल शोट पचफेरा बंदूक व चार जिंदा कारतूस भी बरामद किये है.


Body:डांग क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने डकैत रामवीर गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, डकैत के कब्जे से 315 बोर सिंगल शॉट बंदूक चार जिंदा कारतूस किए बरामद,

करौली

करौली डांग क्षेत्र मे आतंक का पर्याय बने दस्यु रामवीर गुर्जर को पुलिस ने मंडरायल इलाके के घने जंगलों से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. दस्यु से पुलिस ने अवैध 315 बोर सिंगल शोट पचफेरा बंदूक व चार जिंदा कारतूस भी बरामद किये है.दस्यु के खिलाफ लूट,हत्या डकैती,सहित विभिन्न मामलो मे करौली जिले के पांच थानों पर 13 प्रकरण दर्ज हैं. दस्यु करौली धौलपुर व मध्यप्रदेश के इलाकों में सक्रिय था. दस्यु के खिलाफ भरतपुर पुलिस महानिरीक्षक की ओर से 10 हजार रुपये का इनामी घोषित था.

बता दें कि 1 फरवरी को लांगरा थाने के मांड़ी-भाट गांव में दस्यु रामवीर गुर्जर ने भैंसों को घेर मे छोडकर घर आ रहे. 15 वर्षीय बालक तेजराम पुत्र जगदीश गुर्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से ही पुलिस दस्यु की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी.

एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि दस्यु की तलाश के लिए लांगरा, मंडरायल, मासलपुर, सदर थाना करौली,कुडगांव, सपोटरा,करणपुर, कैलादेवी थाना पुलिस दल,और डीएसटी, क्यूआरटी तथा आरएसी दल क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया गया. इसके अलावा सीमावर्ती जिले धौलपुर,सवाईमाधोपुर, एव मध्यप्रदेश के सबलगढ़, श्योपुर, मुरैना के पुलिस अधीक्षको से दस्यु की तलाश के लिए संपर्क बनाए रखा. तथा साइबर टीम द्वारा दस्यु रामवीर गुर्जर की लगातार तकनीकी माध्यम से नजर रखी जा रही थी. जिससे दस्यु लगातार अपने आप को छुपाता फिरा व घने जंगलों में घूमता रहा. शुक्रवार शाम को सूचना मिली कि दस्यु रामवीर मंडरायल इलाके के ओड गांव के घने जंगलो मे है. जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दस्यु रामवीर को घने जंगलों में धर दबोचा. दस्यु रामवीर की निशानदेही से वारदात में उपयोग मे लिये गये. अवैध सिंगल शॉट पचपेरा 315 बोर बन्दुक. चार जिंदा कारतूस तथा कमर में बांधने वाली बिंडोलिया को बरामद किया है. दस्यु रामवीर गुर्जर के खिलाफ जिला करौली के विभिन्न स्थानों पर हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, मारपीट,उद्यापन,अवैध हथियार, फिरौती, चौथ वसूली आदि के 13 संगीन प्रकरण दर्ज हैं. दस्यू की गिरफ्तारी पर पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर की ओर से 10 हजार रुपये का इनाम घोषित है. दस्यु रामवीर गुर्जर करौली जिले में वर्तमान में सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधियों में चयनित है. दस्यु रामवीर गुर्जर का डांग क्षेत्र में इतना भय व आतंक व्याप्त है कि. जिसकी वजह से आम नागरिक इसके बारे में पुलिस को सूचना देने से कतराते है. तथा इसके विरुद्ध कोई भी पुलिस में शिकायत करने को तैयार नहीं होता है. एसपी ने बताया कि दस्यु को पकड़ने वाले पुलिस टीम के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. पुलिस टीम के सदस्यों को नगद ईनाम,प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा.

वाईट--- अनिल कुमार बेनीवाल एसपी करौली


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.