ETV Bharat / bharat

शांत हुआ चक्रवात 'निवार', चेन्नई में कल से बहाल होंगी सेवाएं

author img

By

Published : Nov 26, 2020, 6:50 AM IST

Updated : Nov 26, 2020, 8:24 PM IST

cyclone nivar live updates
सौ. मौसम विभाग

20:17 November 26

आंध्र प्रदेश में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, एक की मौत

चक्रवात 'निवार' के चलते आंध्र प्रदेश के कम से कम आधे हिस्से में छह सेंटीमीटर से 30 सेंटीमीटर तक बारिश के कारण जनजीवन पर गहरा असर पड़ा और एक व्यक्ति की मौत हो गई. एनडीआरएफ कर्मियों ने चित्तूर जिले में एक जलाशय से दो लोगों को बचा लिया, जबकि एक किसान के बाढ़ के पानी में बह जाने की आशंका है.

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक एसपीएस नेल्लोर, चित्तूर, कडपा, कृष्णा, प्रकाशम और पूर्वी गोदावरी जिलों में अतिवृष्टि हुई. अनंतपुरामु, कुर्नूल, गुंटूर और पश्चिम गोदावरी में भी मध्यम से भारी बारिश हुई. तमिलनाडु से लगे एसपीएस नेल्लोर और चित्तूर जिलों में प्रति घंटे 45-65 किलोमीटर रफ्तार से तूफानी हवाएं चल रही थीं. तिरुमला में भी बुधवार से बारिश के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हुई.

सबसे ज्यादा एसपीएस नेल्लोर जिले में 30 सेंटीमीटर बारिश हुई और कम से कम 3363 लोगों को 115 राहत शिविरों में भेजा गया. एसपीएस नेल्लोर जिले में स्वर्णमुखी नदी उफान पर है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक बारिश के कारण कुछ जिलों में सैकड़ों एकड़ में खड़ी फसल बर्बाद हो गई.

मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने गुरुवार को शीर्ष अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की और संबंधित जिलाधिकारियों को चौकस रहने को कहा. मुख्यमंत्री ने एसपीएस नेल्लोर जिले के जिलाधिकारी को उस व्यक्ति के परिवार की मदद करने को कहा, जिसकी करंट लगने से बुधवार को मौत हो गई थी.

19:44 November 26

चक्रवाती तूफान 'निवार' कमजोर पड़ा
चक्रवाती तूफान 'निवार' कमजोर पड़ा

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान 'निवार' एक डीप डिप्रेशन में कमजोर हो गया है और तिरुपति से लगभग 50 किमी पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में आज दोपहर 2:30 बजे केंद्रित था और अगले छह घंटों के दौरान एक डिप्रेशन में कमजोर हो गया.

19:33 November 26

1500 हेक्टेयर कृषि भूमि बर्बाद

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा कि चक्रवात तूफान निवार से प्रभावित कुड्डलोर जिले में करीब 52,000 लोग शिविर में हैं. 77 बिजली के खंभे उखड़ गए थे, जिसे सही कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिले में 1500 हेक्टेयर कृषि भूमि बर्बाद हुई है. हम नुकसान का आकलन कर रहे हैं, जिसके अनुसार राहत राशि जारी की जाएगी.

वहीं, तूफान निवार के कारण चेन्नई बंद में सेवाएं कल से बहाल होंगी.

18:01 November 26

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने किया प्रभावित क्षेत्र का दौरा
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने किया प्रभावित क्षेत्र का दौरा

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने किया प्रभावित क्षेत्र का दौरा

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज चक्रवात निवार से प्रभावित उप्पलम क्षेत्र का दौरा किया. यहां उन्होंने नुकसान का आकलन किया और प्रभावित लोगों से मुलाकात की.

17:52 November 26

बाढ़ से सड़क जलमग्न

बाढ़ से सड़क जलमग्न
बाढ़ से सड़क जलमग्न

17:34 November 26

चक्रवाती तूफान से प्रभावित इलाके

तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान निवार के बाद स्थिति में सुधार हो रहा है. तूफान से कुड्डलोर में भारी नुकसान हुआ है. यहां 3,2785 सरकारी राहत शिविरों में 40 हजार बच्चों सहित 2.27 लाख लोग शरण लिए हुए हैं. बताया जा रहा है कि हजारों एकड़ कृषि भूमि खराब हो गई है. लेकिन, सरकार ने अभी आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए है.

16:58 November 26

पलानीस्वामी ने प्रभावित लोगों से की मुलाकात

पलानीस्वामी ने प्रभावित लोगों से की मुलाकात
पलानीस्वामी ने प्रभावित लोगों से की मुलाकात

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कुड्डलोर जिले के देवानमपट्टिनम में बने राहत शिविर का दौरा किया और चक्रवाती तूफान निवार से प्रभावित लोगों से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रभावित लोगों में राहत सामग्री का वितरण भी किया.

16:51 November 26

चक्रवात से तिरुमाला यात्रा में व्यवधान

चक्रवात से तिरुमाला यात्रा में व्यवधान

16:13 November 26

स्टालिन ने चेन्नई में प्रभातिव क्षेत्र का किया दौरा
स्टालिन ने चेन्नई में प्रभातिव क्षेत्र का किया दौरा

स्टालिन ने चेन्नई में प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने आज चेन्नई के चक्रवात निवार से प्रभावित वेलाचरी क्षेत्र का दौरा किया और रिहायशी इलाकों में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों में भोजन और कपड़े बांटे.

16:03 November 26

पूर्वी गोदावरी में बहा मंदिर

पूर्वी गोदावरी में बहा मंदिर

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में समुद्र की ऊंची लहरों के कारण कई इमारतें उसकी चपेट में आ गईं. सात साल पहले यहां एक मंदिर बनाया गया था, जो समुद्र से 100 मीटर की दूरी पर स्थित था. यह मंदिर भी लहरों की चपेट में आने से ध्वस्त हो गया. इलाके के मकान और सड़कें जलमग्न हो गईं.

15:52 November 26

कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होगा निवार

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का ट्वीट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का ट्वीट

प्रचंड चक्रवात 'निवार' तमिलनाडु के तट के ऊपर कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया. अभी यह और कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होगा.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ट्वीट कर कहा कि प्रचंड चक्रवाती तूफान 'निवार' उत्तरी तमिलनाडु तट के ऊपर कमजोर होकर एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया. 'निवार' उत्तर-पश्चिमी दिशा की तरफ बढ़ता रहेगा तथा अगले छह घंटों में यह और कमजोर होकर गहरे कम दबाव के क्षेत्र एवं इसके बाद अगले छह घंटों में यह और कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होगा.

14:46 November 26

तमिलनाडु में तीन की मौत

चक्रवात निवार से तमिलनाडु में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन अन्य घायल हुए है. राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव अतुल्य मिश्रा ने यह जानकारी दी.

मिश्रा ने बताया कि यह बहुत शक्तिशाली चक्रवात था, लेकिन राज्य सरकार द्वारा उठाए गए उपायों के कारण चीजें नियंत्रण में हैं. अब तक केवल तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं.

उन्होंने बताया कि चक्रवात के 101 झोपड़ियों को नुकसान पहुंचा है, और 380 पेड़ गिरे हैं. आवश्यक सेवाएं पूरी तरह बहाली हैं. पीने के पानी, बिजली या स्वास्थ्य सेवा की कोई समस्या नहीं है.

14:15 November 26

एनडीआरएफ की 25 टीमों को किया गया तैनात

एनडीआरएफ के डीआईजी रणदीप राणा ने बताया कि आपदा प्रबंधन के लिए एनडीआरएफ की 25 टीमों को तैनात किया गया था. इनमें से 15 को तमिलनाडु, चार को पुडुचेरी और छह को आंध्र प्रदेश में तैनात किया गया था. चक्रवात धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है, लेकिन यह अब भी तबाही मचा सकता है. 

13:43 November 26

cyclone nivar live updates
मंदिर ढहा

आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में समुद्र के किनारे बना एक मंदिर बुधवार को ढह गया. समुद्र की तेज लहरों से यह मंदिर गिर गया. 

12:56 November 26

तमिलनाडु में तीन की गई जान

तमिलनाडु के अतिरिक्त मुख्य सचिव अतुल्य मिश्रा ने बताया कि राज्य में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए हैं. 101 घरों को चक्रवात से क्षति पहुंची है और 380 पेड़ गिर गए हैं. सभी जरूरी सेवाओं को बहाल कर दिया गया है. 

11:42 November 26

चेन्नई में कल तक होती रहेगी बारिश

मरीना बीच पर चल रही तेज हवाएं

मौसम विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि चक्रवाती तूफान उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ते हुए कमजोर होता जाएगा. यह कर्नाटक के दक्षिणी जिलों की ओर बढ़ रहा है. मछुआरों को मछली पकड़ने न जाने की सलाह दी गई है. चन्नई में कल तक बारिश होती रहेगी. 

11:32 November 26

वी नारायणस्वामी ने किया प्रभावित इलाकों का दौरा

वी नारायणस्वामी ने किया प्रभावित इलाकों का दौरा

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी ने कई क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बारिश हुई है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुडुचेरी में इतनी बारिश कभी नहीं हुई. शहर में अगले 12 घंटे में बिजली सेवा बहाल कर दी जाएगी.

10:59 November 26

निवार पर बनाएं हुए हैं नजर : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वह तमिलनाडु और पुडुचेरी में आए चक्रवाती तूफान निवार पर नजर बनाए हुए हैं. शाह ने कहा कि उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी से बात की है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. मौके पर एनडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं.

10:02 November 26

निवार ने ली एक व्यक्ति की जान

पेड़ गिरने से व्यक्ति की मौत

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में स्थित मरीना बीच के पास पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पेड़ गिरने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

08:21 November 26

9:00 बजे तक बंद रहेगा चेन्नई हवाई अड्डा

चक्रवाती तूफान निवार के कहर के चलते चेन्नई हवाई अड्डे को सुबह नौ बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. 

07:49 November 26

निवार हो रहा कमजोर

निवार तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ रहा है. अभी तक किसी के मारे जाने की खबर नहीं है. फसलों को भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. पेड़ और दीवार गिरने की खबरें आई हैं. अगले छह घंटों में तूफान और कमजोर होगा. हालांकि तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रहेगी.  

तमिलनाडु के कुड्डालोर में सर्वाधिक 24.6 सेंटीमीटर बारिश हुई. इसके बाद पुडुचेरी में 23.7 सेंटीमीटर बारिश हुई. 

07:02 November 26

खतरा अभी टला नहीं

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरपूर्वी क्षेत्र में हवा की गति ज्यादा है. पुडुचेरी के उत्तरपूर्वी सेक्टर में हवा की गति 100-110 किलोमीटर प्रति घंटा है. तूफान के उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ने के साथ यह धीरे-धीरे अगले तीन घंटे में कम होकर 65-75 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी. खतरा अभी टला नहीं है. तूफान का कुछ हिस्सा अब भी पानी के ऊपर है. हालांकि निवार का केंद्र जमीन पर है. 

06:20 November 26

चक्रवात 'निवार' लाइव अपडेट

चेन्नई : चक्रवात 'निवार' आधी रात को तट से टकराया. इस बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलने के साथ मूसलाधार बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया कि निवार अगले तीन घंटों में उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा. 

इससे पहले दोनों प्रदेशों के कई हिस्सों में बुधवार को मूसलाधार बारिश हुई और तेज हवाएं चलीं, जिसके मद्देनजर एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है.

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में बने निवार चक्रवात ने पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ते हुए अति विकराल रूप धारण कर लिया था और चेन्नई से 160 किलोमीटर तथा पुडुच्चेरी से 85 किलोमीटर दूर तट से टकराया. 

तूफान 25 नवंबर की मध्यरात्रि (11:30PM) और 26 नवंबर तड़के (02:30AM) के बीच की अवधि में तमिलनाडु और पुडुचेरी के बीच कराईकल और मामल्लापुरम तट से टकराया. 

चक्रवात के प्रभाव से चेन्नई और आसपास के क्षेत्रों में रातभर बारिश हुई और निचले स्थानों में जलजमाव हो गया.

इस बीच लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कहा कि चेम्बरमबक्कम झील से एक हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा क्योंकि इसमें पानी अधिकतम स्तर पर पहुंचने वाला है.

इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने चक्रवात के मद्देनजर लोगों की सुरक्षा के लिए बृहस्पतिवार (आज) को चेन्नई, वेल्लोर, कुड्डालोर, विल्लुपुरम, नागापट्टिनम, तिरुवरूर, चेंगलपेट, कांचीपुरम समेत 13 जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. बुधवार को पहले ही अवकाश घोषित किया जा चुका था.

20:17 November 26

आंध्र प्रदेश में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, एक की मौत

चक्रवात 'निवार' के चलते आंध्र प्रदेश के कम से कम आधे हिस्से में छह सेंटीमीटर से 30 सेंटीमीटर तक बारिश के कारण जनजीवन पर गहरा असर पड़ा और एक व्यक्ति की मौत हो गई. एनडीआरएफ कर्मियों ने चित्तूर जिले में एक जलाशय से दो लोगों को बचा लिया, जबकि एक किसान के बाढ़ के पानी में बह जाने की आशंका है.

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक एसपीएस नेल्लोर, चित्तूर, कडपा, कृष्णा, प्रकाशम और पूर्वी गोदावरी जिलों में अतिवृष्टि हुई. अनंतपुरामु, कुर्नूल, गुंटूर और पश्चिम गोदावरी में भी मध्यम से भारी बारिश हुई. तमिलनाडु से लगे एसपीएस नेल्लोर और चित्तूर जिलों में प्रति घंटे 45-65 किलोमीटर रफ्तार से तूफानी हवाएं चल रही थीं. तिरुमला में भी बुधवार से बारिश के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हुई.

सबसे ज्यादा एसपीएस नेल्लोर जिले में 30 सेंटीमीटर बारिश हुई और कम से कम 3363 लोगों को 115 राहत शिविरों में भेजा गया. एसपीएस नेल्लोर जिले में स्वर्णमुखी नदी उफान पर है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक बारिश के कारण कुछ जिलों में सैकड़ों एकड़ में खड़ी फसल बर्बाद हो गई.

मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने गुरुवार को शीर्ष अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की और संबंधित जिलाधिकारियों को चौकस रहने को कहा. मुख्यमंत्री ने एसपीएस नेल्लोर जिले के जिलाधिकारी को उस व्यक्ति के परिवार की मदद करने को कहा, जिसकी करंट लगने से बुधवार को मौत हो गई थी.

19:44 November 26

चक्रवाती तूफान 'निवार' कमजोर पड़ा
चक्रवाती तूफान 'निवार' कमजोर पड़ा

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान 'निवार' एक डीप डिप्रेशन में कमजोर हो गया है और तिरुपति से लगभग 50 किमी पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में आज दोपहर 2:30 बजे केंद्रित था और अगले छह घंटों के दौरान एक डिप्रेशन में कमजोर हो गया.

19:33 November 26

1500 हेक्टेयर कृषि भूमि बर्बाद

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा कि चक्रवात तूफान निवार से प्रभावित कुड्डलोर जिले में करीब 52,000 लोग शिविर में हैं. 77 बिजली के खंभे उखड़ गए थे, जिसे सही कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिले में 1500 हेक्टेयर कृषि भूमि बर्बाद हुई है. हम नुकसान का आकलन कर रहे हैं, जिसके अनुसार राहत राशि जारी की जाएगी.

वहीं, तूफान निवार के कारण चेन्नई बंद में सेवाएं कल से बहाल होंगी.

18:01 November 26

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने किया प्रभावित क्षेत्र का दौरा
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने किया प्रभावित क्षेत्र का दौरा

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने किया प्रभावित क्षेत्र का दौरा

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज चक्रवात निवार से प्रभावित उप्पलम क्षेत्र का दौरा किया. यहां उन्होंने नुकसान का आकलन किया और प्रभावित लोगों से मुलाकात की.

17:52 November 26

बाढ़ से सड़क जलमग्न

बाढ़ से सड़क जलमग्न
बाढ़ से सड़क जलमग्न

17:34 November 26

चक्रवाती तूफान से प्रभावित इलाके

तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान निवार के बाद स्थिति में सुधार हो रहा है. तूफान से कुड्डलोर में भारी नुकसान हुआ है. यहां 3,2785 सरकारी राहत शिविरों में 40 हजार बच्चों सहित 2.27 लाख लोग शरण लिए हुए हैं. बताया जा रहा है कि हजारों एकड़ कृषि भूमि खराब हो गई है. लेकिन, सरकार ने अभी आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए है.

16:58 November 26

पलानीस्वामी ने प्रभावित लोगों से की मुलाकात

पलानीस्वामी ने प्रभावित लोगों से की मुलाकात
पलानीस्वामी ने प्रभावित लोगों से की मुलाकात

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कुड्डलोर जिले के देवानमपट्टिनम में बने राहत शिविर का दौरा किया और चक्रवाती तूफान निवार से प्रभावित लोगों से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रभावित लोगों में राहत सामग्री का वितरण भी किया.

16:51 November 26

चक्रवात से तिरुमाला यात्रा में व्यवधान

चक्रवात से तिरुमाला यात्रा में व्यवधान

16:13 November 26

स्टालिन ने चेन्नई में प्रभातिव क्षेत्र का किया दौरा
स्टालिन ने चेन्नई में प्रभातिव क्षेत्र का किया दौरा

स्टालिन ने चेन्नई में प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने आज चेन्नई के चक्रवात निवार से प्रभावित वेलाचरी क्षेत्र का दौरा किया और रिहायशी इलाकों में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों में भोजन और कपड़े बांटे.

16:03 November 26

पूर्वी गोदावरी में बहा मंदिर

पूर्वी गोदावरी में बहा मंदिर

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में समुद्र की ऊंची लहरों के कारण कई इमारतें उसकी चपेट में आ गईं. सात साल पहले यहां एक मंदिर बनाया गया था, जो समुद्र से 100 मीटर की दूरी पर स्थित था. यह मंदिर भी लहरों की चपेट में आने से ध्वस्त हो गया. इलाके के मकान और सड़कें जलमग्न हो गईं.

15:52 November 26

कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होगा निवार

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का ट्वीट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का ट्वीट

प्रचंड चक्रवात 'निवार' तमिलनाडु के तट के ऊपर कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया. अभी यह और कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होगा.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ट्वीट कर कहा कि प्रचंड चक्रवाती तूफान 'निवार' उत्तरी तमिलनाडु तट के ऊपर कमजोर होकर एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया. 'निवार' उत्तर-पश्चिमी दिशा की तरफ बढ़ता रहेगा तथा अगले छह घंटों में यह और कमजोर होकर गहरे कम दबाव के क्षेत्र एवं इसके बाद अगले छह घंटों में यह और कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होगा.

14:46 November 26

तमिलनाडु में तीन की मौत

चक्रवात निवार से तमिलनाडु में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन अन्य घायल हुए है. राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव अतुल्य मिश्रा ने यह जानकारी दी.

मिश्रा ने बताया कि यह बहुत शक्तिशाली चक्रवात था, लेकिन राज्य सरकार द्वारा उठाए गए उपायों के कारण चीजें नियंत्रण में हैं. अब तक केवल तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं.

उन्होंने बताया कि चक्रवात के 101 झोपड़ियों को नुकसान पहुंचा है, और 380 पेड़ गिरे हैं. आवश्यक सेवाएं पूरी तरह बहाली हैं. पीने के पानी, बिजली या स्वास्थ्य सेवा की कोई समस्या नहीं है.

14:15 November 26

एनडीआरएफ की 25 टीमों को किया गया तैनात

एनडीआरएफ के डीआईजी रणदीप राणा ने बताया कि आपदा प्रबंधन के लिए एनडीआरएफ की 25 टीमों को तैनात किया गया था. इनमें से 15 को तमिलनाडु, चार को पुडुचेरी और छह को आंध्र प्रदेश में तैनात किया गया था. चक्रवात धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है, लेकिन यह अब भी तबाही मचा सकता है. 

13:43 November 26

cyclone nivar live updates
मंदिर ढहा

आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में समुद्र के किनारे बना एक मंदिर बुधवार को ढह गया. समुद्र की तेज लहरों से यह मंदिर गिर गया. 

12:56 November 26

तमिलनाडु में तीन की गई जान

तमिलनाडु के अतिरिक्त मुख्य सचिव अतुल्य मिश्रा ने बताया कि राज्य में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए हैं. 101 घरों को चक्रवात से क्षति पहुंची है और 380 पेड़ गिर गए हैं. सभी जरूरी सेवाओं को बहाल कर दिया गया है. 

11:42 November 26

चेन्नई में कल तक होती रहेगी बारिश

मरीना बीच पर चल रही तेज हवाएं

मौसम विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि चक्रवाती तूफान उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ते हुए कमजोर होता जाएगा. यह कर्नाटक के दक्षिणी जिलों की ओर बढ़ रहा है. मछुआरों को मछली पकड़ने न जाने की सलाह दी गई है. चन्नई में कल तक बारिश होती रहेगी. 

11:32 November 26

वी नारायणस्वामी ने किया प्रभावित इलाकों का दौरा

वी नारायणस्वामी ने किया प्रभावित इलाकों का दौरा

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी ने कई क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बारिश हुई है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुडुचेरी में इतनी बारिश कभी नहीं हुई. शहर में अगले 12 घंटे में बिजली सेवा बहाल कर दी जाएगी.

10:59 November 26

निवार पर बनाएं हुए हैं नजर : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वह तमिलनाडु और पुडुचेरी में आए चक्रवाती तूफान निवार पर नजर बनाए हुए हैं. शाह ने कहा कि उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी से बात की है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. मौके पर एनडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं.

10:02 November 26

निवार ने ली एक व्यक्ति की जान

पेड़ गिरने से व्यक्ति की मौत

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में स्थित मरीना बीच के पास पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पेड़ गिरने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

08:21 November 26

9:00 बजे तक बंद रहेगा चेन्नई हवाई अड्डा

चक्रवाती तूफान निवार के कहर के चलते चेन्नई हवाई अड्डे को सुबह नौ बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. 

07:49 November 26

निवार हो रहा कमजोर

निवार तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ रहा है. अभी तक किसी के मारे जाने की खबर नहीं है. फसलों को भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. पेड़ और दीवार गिरने की खबरें आई हैं. अगले छह घंटों में तूफान और कमजोर होगा. हालांकि तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रहेगी.  

तमिलनाडु के कुड्डालोर में सर्वाधिक 24.6 सेंटीमीटर बारिश हुई. इसके बाद पुडुचेरी में 23.7 सेंटीमीटर बारिश हुई. 

07:02 November 26

खतरा अभी टला नहीं

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरपूर्वी क्षेत्र में हवा की गति ज्यादा है. पुडुचेरी के उत्तरपूर्वी सेक्टर में हवा की गति 100-110 किलोमीटर प्रति घंटा है. तूफान के उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ने के साथ यह धीरे-धीरे अगले तीन घंटे में कम होकर 65-75 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी. खतरा अभी टला नहीं है. तूफान का कुछ हिस्सा अब भी पानी के ऊपर है. हालांकि निवार का केंद्र जमीन पर है. 

06:20 November 26

चक्रवात 'निवार' लाइव अपडेट

चेन्नई : चक्रवात 'निवार' आधी रात को तट से टकराया. इस बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलने के साथ मूसलाधार बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया कि निवार अगले तीन घंटों में उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा. 

इससे पहले दोनों प्रदेशों के कई हिस्सों में बुधवार को मूसलाधार बारिश हुई और तेज हवाएं चलीं, जिसके मद्देनजर एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है.

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में बने निवार चक्रवात ने पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ते हुए अति विकराल रूप धारण कर लिया था और चेन्नई से 160 किलोमीटर तथा पुडुच्चेरी से 85 किलोमीटर दूर तट से टकराया. 

तूफान 25 नवंबर की मध्यरात्रि (11:30PM) और 26 नवंबर तड़के (02:30AM) के बीच की अवधि में तमिलनाडु और पुडुचेरी के बीच कराईकल और मामल्लापुरम तट से टकराया. 

चक्रवात के प्रभाव से चेन्नई और आसपास के क्षेत्रों में रातभर बारिश हुई और निचले स्थानों में जलजमाव हो गया.

इस बीच लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कहा कि चेम्बरमबक्कम झील से एक हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा क्योंकि इसमें पानी अधिकतम स्तर पर पहुंचने वाला है.

इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने चक्रवात के मद्देनजर लोगों की सुरक्षा के लिए बृहस्पतिवार (आज) को चेन्नई, वेल्लोर, कुड्डालोर, विल्लुपुरम, नागापट्टिनम, तिरुवरूर, चेंगलपेट, कांचीपुरम समेत 13 जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. बुधवार को पहले ही अवकाश घोषित किया जा चुका था.

Last Updated : Nov 26, 2020, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.