ETV Bharat / bharat

केरल सोना तस्करी मामला : शिवशंकर से फिर होगी पूछताछ - केएसआईटीआई लिमिटेड के अध्यक्ष शिवशंकर

सोना तस्करी मामले में केरल सरकार के पूर्व प्रमुख सचिव एम. शिवशंकर से एक बार फिर पूछताछ होने वाली है. इस बार सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों के अलावा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) भी पूछताछ में शामिल होगी.

customs-to-interrogate-sivasankar-again-today
केरल सोना तस्करी मामला :
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 12:30 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 1:43 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल में सोना तस्करी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और सीमा शुल्क विभाग के अधिकारी केरल सरकार के पूर्व प्रमुख सचिव और आईटी सचिव एम. शिवशंकर से फिर पूछताछ करने वाले हैं.

इससे पहले सीमा शुल्क जांच अधिकारियों ने लगभग नौ घंटे तक शिवशंकर से पूछताछ की थी.

गौरतलब है कि एनआईए की टीम ने केरल स्टेट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के दफ्तर पर छापा मारा था, जहां सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश को अनुबंध पर प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया था.

स्वप्ना सुरेश को केएसआईटीआई लिमिटेड के अध्यक्ष शिवशंकर ने ही नियुक्त किया था. इस मामले में एनआईए शिवशंकर का भी बयान दर्ज करेगी.

सीमा शुल्क विभाग ने बुधवार को तिरुवनंतपुरम में सचिवालय के पास शिवशंकर के किराए के अपार्टमेंट में भी एक सर्च अभियान चलाया था.

पढ़ें : केरल सोना तस्करी केस : एनआईए ने स्वप्ना सुरेश को हिरासत में लिया

मुख्यमंत्री विजयन के पूर्व आईटी सचिव अरुण बालचंद्रन ने खुलासा किया था कि शिवशंकर ने उन्हें स्वप्ना के पति के लिए उसी अपार्टमेंट परिसर में एक और फ्लैट बुक करने के लिए कहा था. इस बारे में आज शिवशंकर से बातचीत में और भी खुलासे होने बाकी हैं.

पढ़ें : केरल सोना तस्करी मामले की जांच करेगी एनआईए, गृह मंत्रालय ने दी अनुमति

मामले के मुख्य आरोपी व्यक्तियों- सरिथ, स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर के साथ शिवशंकर के संबंधों के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उनके मोबाइल फोन को सीमा शुल्क अधिकारियों ने जब्त कर लिया है.

पढ़ें : सोना तस्करी मामले में स्वप्ना सुरेश के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज

मुख्यमंत्री कार्यालय और प्रधान सचिव शिवशंकर के खिलाफ आरोपों पर आधारित सरकारी स्तर की जांच रिपोर्ट को केरल के मुख्यमंत्री को भी सौंपा जा सकता है.

अधिकारियों ने जब्त किया था सोना
आपको बता दें कि केरल के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से जुड़े एयर कस्टम के अधिकारियों ने भारी मात्रा में सोना जब्त किया था, जो मालवाहक विमान से लाया गया था और यहां एक गोदाम में छुपाने के लिए रखा गया था.

एयर कस्टम अधिकारियों को उस समय शंका हुई, जब जानकारी मिली की सामान दुबई से आया. बताया गया कि यह सामान यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) के वाणिज्य दूतावास के नाम आया, जिसका कार्यालय राजधानी के मध्य में स्थित है.

पढ़ें : केरल कस्टम ने राजनयिक लगेज से भारी मात्रा में जब्त किया सोना

तिरुवनंतपुरम : केरल में सोना तस्करी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और सीमा शुल्क विभाग के अधिकारी केरल सरकार के पूर्व प्रमुख सचिव और आईटी सचिव एम. शिवशंकर से फिर पूछताछ करने वाले हैं.

इससे पहले सीमा शुल्क जांच अधिकारियों ने लगभग नौ घंटे तक शिवशंकर से पूछताछ की थी.

गौरतलब है कि एनआईए की टीम ने केरल स्टेट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के दफ्तर पर छापा मारा था, जहां सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश को अनुबंध पर प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया था.

स्वप्ना सुरेश को केएसआईटीआई लिमिटेड के अध्यक्ष शिवशंकर ने ही नियुक्त किया था. इस मामले में एनआईए शिवशंकर का भी बयान दर्ज करेगी.

सीमा शुल्क विभाग ने बुधवार को तिरुवनंतपुरम में सचिवालय के पास शिवशंकर के किराए के अपार्टमेंट में भी एक सर्च अभियान चलाया था.

पढ़ें : केरल सोना तस्करी केस : एनआईए ने स्वप्ना सुरेश को हिरासत में लिया

मुख्यमंत्री विजयन के पूर्व आईटी सचिव अरुण बालचंद्रन ने खुलासा किया था कि शिवशंकर ने उन्हें स्वप्ना के पति के लिए उसी अपार्टमेंट परिसर में एक और फ्लैट बुक करने के लिए कहा था. इस बारे में आज शिवशंकर से बातचीत में और भी खुलासे होने बाकी हैं.

पढ़ें : केरल सोना तस्करी मामले की जांच करेगी एनआईए, गृह मंत्रालय ने दी अनुमति

मामले के मुख्य आरोपी व्यक्तियों- सरिथ, स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर के साथ शिवशंकर के संबंधों के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उनके मोबाइल फोन को सीमा शुल्क अधिकारियों ने जब्त कर लिया है.

पढ़ें : सोना तस्करी मामले में स्वप्ना सुरेश के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज

मुख्यमंत्री कार्यालय और प्रधान सचिव शिवशंकर के खिलाफ आरोपों पर आधारित सरकारी स्तर की जांच रिपोर्ट को केरल के मुख्यमंत्री को भी सौंपा जा सकता है.

अधिकारियों ने जब्त किया था सोना
आपको बता दें कि केरल के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से जुड़े एयर कस्टम के अधिकारियों ने भारी मात्रा में सोना जब्त किया था, जो मालवाहक विमान से लाया गया था और यहां एक गोदाम में छुपाने के लिए रखा गया था.

एयर कस्टम अधिकारियों को उस समय शंका हुई, जब जानकारी मिली की सामान दुबई से आया. बताया गया कि यह सामान यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) के वाणिज्य दूतावास के नाम आया, जिसका कार्यालय राजधानी के मध्य में स्थित है.

पढ़ें : केरल कस्टम ने राजनयिक लगेज से भारी मात्रा में जब्त किया सोना

Last Updated : Jul 16, 2020, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.