कोच्चि : केरल में सोना तस्करी मामले की जांच कर रहे सीमाशुल्क विभाग ने मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर से शनिवार को 11 घंटे तक पूछताछ की. शिवशंकर से सीमाशुल्क (रोकथाम) आयुक्तालय के अधिकारियों ने सोना तस्करी मामले में यहां स्थित अपने कार्यालय में पूछताछ की. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शिवशंकर को दोबारा 13 अक्टूबर को एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है.
कल की पूछताछ के बाद शिवशंकर रात 10 बजे के बाद एजेंसी के कार्यालय से बाहर निकले थे.
शुक्रवार को सीमाशुल्क के अधिकारियों ने उनसे 11 घंटे तक पूछताछ की थी. एजेंसी इससे पहले भी उनसे सोना तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश से कथित संबंधों को लेकर दो बार पूछताछ कर चुकी है.
पढ़ें - केरल सोना तस्करी : स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
पांच जुलाई को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 'राजनयिक चैनल के जरिए पहुंचे सामान' में 15 करोड़ रुपये का सोना जब्त होने की जांच एनआईए, सीमा शुल्क और प्रवर्तन निदेशालय जैसी एजेंसियां कर रही हैं.