ETV Bharat / bharat

पाबंदियों में ढील के बावजूद कश्मीर में सामान्य जनजीवन प्रभावित - जम्मू कश्मीर के हालात

कश्मीर घाटी के 11 और थाना क्षेत्रों में पाबंदियों में ढील दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि घाटी के 105 थाना क्षेत्रों में से 82 में कोई पाबंदी नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 2:01 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 1:42 AM IST

श्रीनगर: कश्मीर घाटी के अन्य 11 थाना क्षेत्रों में पाबंदियों में ढील दी गई है. इसके बावजूद रविवार को लगातार 28वें दिन सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा. अधिकारियों ने बताया कि अब घाटी के 105 थाना क्षेत्रों में से 82 में कोई पाबंदी नहीं है.

बता दें कि 29 टेलीफोन एक्सचेंजों में लैंडलाइन सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. ये एक्सचेंज पहले से चालू 47 एक्सचेंज से अलग हैं. हालांकि, लाल चौक और प्रेस एनक्लेव में सेवाएं अब भी बाधित हैं.

उन्होंने बताया कि घाटी में शनिवार को शांति बनी रही और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. कश्मीर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कानून-व्यवस्था खराब होने की आशंका की वजह से लोगों की आवाजाही पर सख्त प्रतिबंध लगाए गए थे. केवल एंबुलेंस को और आपात मामलों में ही आने-जाने की अनुमति थी. शनिवार सुबह अधिकतर इलाकों से पाबंदियां हटा दी गई.

पढ़ें: जम्मू क्षेत्र में मोबाइल, इंटरनेट सेवाएं फिर बंद

अधिकारियों ने हालांकि कहा कि रविवार को लगातार 28वें दिन आम जनजीवन प्रभावित रहा. दुकानें बंद रहीं और सड़कों से सार्वजनिक वाहन नदारद रहे. लेकिन श्रीनगर के कई इलाकों में निजी वाहनों की आवाजाही दिखी. शहर के सिविल लाइन इलाकों में कुछ रेहड़ी वालों ने अपनी दुकानें लगाई.

उन्होंने बताया कि घाटी के अधिकतर इलाकों में अवरोधक और पाबंदियां हटा ली गई हैं, लेकिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती जारी है.

गौरतलब है, पांच अगस्त को केंद्र की ओर से अनुच्छेद-370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के फैसले के बाद से बंद बीएसएनएल ब्रॉडबैंड और निजी लीज लाइन इंटरनेट सहित मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं अभी बहाल नहीं की गई हैं.

(इनपुट भाषा)

श्रीनगर: कश्मीर घाटी के अन्य 11 थाना क्षेत्रों में पाबंदियों में ढील दी गई है. इसके बावजूद रविवार को लगातार 28वें दिन सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा. अधिकारियों ने बताया कि अब घाटी के 105 थाना क्षेत्रों में से 82 में कोई पाबंदी नहीं है.

बता दें कि 29 टेलीफोन एक्सचेंजों में लैंडलाइन सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. ये एक्सचेंज पहले से चालू 47 एक्सचेंज से अलग हैं. हालांकि, लाल चौक और प्रेस एनक्लेव में सेवाएं अब भी बाधित हैं.

उन्होंने बताया कि घाटी में शनिवार को शांति बनी रही और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. कश्मीर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कानून-व्यवस्था खराब होने की आशंका की वजह से लोगों की आवाजाही पर सख्त प्रतिबंध लगाए गए थे. केवल एंबुलेंस को और आपात मामलों में ही आने-जाने की अनुमति थी. शनिवार सुबह अधिकतर इलाकों से पाबंदियां हटा दी गई.

पढ़ें: जम्मू क्षेत्र में मोबाइल, इंटरनेट सेवाएं फिर बंद

अधिकारियों ने हालांकि कहा कि रविवार को लगातार 28वें दिन आम जनजीवन प्रभावित रहा. दुकानें बंद रहीं और सड़कों से सार्वजनिक वाहन नदारद रहे. लेकिन श्रीनगर के कई इलाकों में निजी वाहनों की आवाजाही दिखी. शहर के सिविल लाइन इलाकों में कुछ रेहड़ी वालों ने अपनी दुकानें लगाई.

उन्होंने बताया कि घाटी के अधिकतर इलाकों में अवरोधक और पाबंदियां हटा ली गई हैं, लेकिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती जारी है.

गौरतलब है, पांच अगस्त को केंद्र की ओर से अनुच्छेद-370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के फैसले के बाद से बंद बीएसएनएल ब्रॉडबैंड और निजी लीज लाइन इंटरनेट सहित मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं अभी बहाल नहीं की गई हैं.

(इनपुट भाषा)

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.SRINAGAR DES6
JK-SITUATION
Despite ease in restrictions, normal life continues to remain affected in Kashmir
         Srinagar, Sep 1 (PTI) Normal life remained affected in Kashmir on the 28th consecutive day on Sunday even as restrictions were eased in 11 more police station areas of the valley, officials said.
         Now, 82 out of the 105 police station areas have no restrictions, they said.
         Landline telephone services in 29 exchanges have been made functional in addition to the 47 already in operation, however, the services continue to remain snapped in the commercial hub of Lal Chowk and Press Enclave here.
         The officials said that the situation remained peaceful across the valley on Saturday and no untoward incident was reported from anywhere.
          On Friday strict restrictions on the movement of people were reimposed across the valley in view of the apprehensions of law and order problems after congregational prayers. Only ambulances and emergency cases were allowed to move.
         The restrictions were lifted in most areas on Saturday morning.
         However, the officials said, normal life remained affected across the valley for the 28th consecutive day on Sunday as markets remained shut, while public transport was off the roads.
          Private cars were plying in many areas of the city and elsewhere in the valley and some vendors have set up stall in few areas in the civil lines of the city, they added.
         They said restrictions and barricades have been removed from most areas of the valley, but deployment of security forces continued on the ground to maintain law and order.
         Mobile services and internet, including BSNL's broadband and private leased-line internet, have not been restored after being snapped on August 5 when the Centre abrogated Article 370 of the Constitution and reorganised the state into two Union territories. PTI SSB
RHL
09011107
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 1:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.