ETV Bharat / bharat

झारखंड : सुदूरवर्ती क्षेत्रों के बच्चों को पढ़ा रहे सीआरपीएफ जवान

गुरु पूर्णिमा के दिन कोडरमा में सीआरपीएफ के जवान गुरु की भूमिका में नजर आए. सतगांवा प्रखंड में 22 बटालियन सीआरपीएफ के जवान इन दिनों 30 बच्चों को शिक्षित कर लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक सारोकार का भी निर्वहन कर रहे है.

CRPF teaching children in koderma
बच्चों को पढ़ा रहे सीआरपीएफ जवान
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 2:04 AM IST

Updated : Jul 6, 2020, 2:28 AM IST

कोडरमा : आज गुरु पूर्णिमा है और आज हम कोडरमा में ऐसे शिक्षक की चर्चा करेंगे जो शिक्षक न होते हुए भी बच्चों के भविष्य को संवारने में जुटे हैं. सतगांवा प्रखंड में 22 बटालियन सीआरपीएफ के जवान इन दिनों 30 बच्चों को शिक्षित कर लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक सारोकार का भी निर्वहन कर रहे है.

कोडरमा के सतगांवा प्रखंड के 22 बटालियन के सीआरपीएफ जवान, गुरु पूर्णिमा के मौके पर गुरु शिष्य के सार्थक संबंधों को मूर्त रूप देने में जुटे हैं. जी हां जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ लोहा लेने वाले सीआरपीएफ के जवान इन दिनों नई भूमिका में दिख रहे हैं. लॉकडाउन के कारण शिक्षा से वंचित गरीब और निर्धन परिवारों के 30 बच्चों को इन दिनों सीआरपीएफ के जवान बगैर किसी गुरु दक्षिणा के शिक्षित करने में जुटे हैं.

ईटीवी भारत रिपोर्ट

हाल ही में 22 बटालियन सीआरपीएफ के इन्हीं जवानों ने पेट्रो जंगल में हुए नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में परदुमन दास्तां के एक नक्सली को मार गिराया था. वहीं अब ये जवान इन दिनों सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं. 22 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट परमजीत कुमार ने बताया कि स्कूलों की पढ़ाई के अलावा इन बच्चों को एक्स्ट्रा एक्टिविटी के साथ भी जोड़ा जा रहा है, ताकि इनका समग्र विकास हो सके.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक : 'पांडवों का विक' नाम से जाना जाता है करिकालु मारा पेड़

गुरु ब्रम्हा गुरु विष्णु, गुरु महेश्वरः गुरु साक्षात परम ब्रम्ह तस्मै श्री गुरवे नमः, शिक्षक न होते हुए भी सीआरपीएफ के ये जवान बच्चों का भविष्य संवारने में जुटे हैं और लोगों की सुरक्षा के साथ साथ सामाजिक सरोकार का भी बखूबी निर्वहन कर रहे हैं.

कोडरमा : आज गुरु पूर्णिमा है और आज हम कोडरमा में ऐसे शिक्षक की चर्चा करेंगे जो शिक्षक न होते हुए भी बच्चों के भविष्य को संवारने में जुटे हैं. सतगांवा प्रखंड में 22 बटालियन सीआरपीएफ के जवान इन दिनों 30 बच्चों को शिक्षित कर लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक सारोकार का भी निर्वहन कर रहे है.

कोडरमा के सतगांवा प्रखंड के 22 बटालियन के सीआरपीएफ जवान, गुरु पूर्णिमा के मौके पर गुरु शिष्य के सार्थक संबंधों को मूर्त रूप देने में जुटे हैं. जी हां जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ लोहा लेने वाले सीआरपीएफ के जवान इन दिनों नई भूमिका में दिख रहे हैं. लॉकडाउन के कारण शिक्षा से वंचित गरीब और निर्धन परिवारों के 30 बच्चों को इन दिनों सीआरपीएफ के जवान बगैर किसी गुरु दक्षिणा के शिक्षित करने में जुटे हैं.

ईटीवी भारत रिपोर्ट

हाल ही में 22 बटालियन सीआरपीएफ के इन्हीं जवानों ने पेट्रो जंगल में हुए नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में परदुमन दास्तां के एक नक्सली को मार गिराया था. वहीं अब ये जवान इन दिनों सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं. 22 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट परमजीत कुमार ने बताया कि स्कूलों की पढ़ाई के अलावा इन बच्चों को एक्स्ट्रा एक्टिविटी के साथ भी जोड़ा जा रहा है, ताकि इनका समग्र विकास हो सके.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक : 'पांडवों का विक' नाम से जाना जाता है करिकालु मारा पेड़

गुरु ब्रम्हा गुरु विष्णु, गुरु महेश्वरः गुरु साक्षात परम ब्रम्ह तस्मै श्री गुरवे नमः, शिक्षक न होते हुए भी सीआरपीएफ के ये जवान बच्चों का भविष्य संवारने में जुटे हैं और लोगों की सुरक्षा के साथ साथ सामाजिक सरोकार का भी बखूबी निर्वहन कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 6, 2020, 2:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.