नई दिल्लीः दिल्ली के बवाना क्षेत्र मे सीआरपीएफ के एक एएसआई (सहायक उप निरीक्षिक) ने कथित रूप से खुद को गोली मारकार आत्महत्या कर ली है. एएसआई मीणा राजस्थान के रहने वाले है और दिल्ली में ड्यूटी पर तैनात थे. यह जानकारी पुलिस ने दी है.
पुलिस ने कहा कि एएसआई की पहचान राजस्थान के करौली जिले के निवासी राम गिलास मीणा के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के बवाना नियंत्रण कक्ष ने नरेला पुलिस थाने को सुबह सात बजकर 14 मिनट पर घटना की जानकारी दी.
पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तरी) गौरव शर्मा ने कहा कि पुलिस उस स्थान पर पहुंची, जहां मीणा खून से लथपथ पड़े हुए थे और उनकी गर्दन से गोली गुजर गई थी.
पढ़ेंः नाव से लाया गया CRPF के शहीद जवान का पार्थिव शरीर
मामले के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा कि एएसआई ने खराब स्वास्थ्य के चलते स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिये आवेदन किया था.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और उनके परिवार ने किसी तरह की साजिश का संदेह नहीं जताया है. उन्होंने बताया कि आगे के मामले की जांच जारी है.