ETV Bharat / bharat

CRPF के ASI ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की - crpf asi shoots himself

दिल्ली में सीआरपीएफ के एएसआई ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. एएसआई दिल्ली के बवाना नियंत्रण क्षेत्र में तैनात थे. हालांकि, उनकी आत्महत्या का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है. पढ़ें पूरी खबर.

प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 8:54 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के बवाना क्षेत्र मे सीआरपीएफ के एक एएसआई (सहायक उप निरीक्षिक) ने कथित रूप से खुद को गोली मारकार आत्महत्या कर ली है. एएसआई मीणा राजस्थान के रहने वाले है और दिल्ली में ड्यूटी पर तैनात थे. यह जानकारी पुलिस ने दी है.

पुलिस ने कहा कि एएसआई की पहचान राजस्थान के करौली जिले के निवासी राम गिलास मीणा के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के बवाना नियंत्रण कक्ष ने नरेला पुलिस थाने को सुबह सात बजकर 14 मिनट पर घटना की जानकारी दी.

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तरी) गौरव शर्मा ने कहा कि पुलिस उस स्थान पर पहुंची, जहां मीणा खून से लथपथ पड़े हुए थे और उनकी गर्दन से गोली गुजर गई थी.

पढ़ेंः नाव से लाया गया CRPF के शहीद जवान का पार्थिव शरीर

मामले के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा कि एएसआई ने खराब स्वास्थ्य के चलते स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिये आवेदन किया था.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और उनके परिवार ने किसी तरह की साजिश का संदेह नहीं जताया है. उन्होंने बताया कि आगे के मामले की जांच जारी है.

नई दिल्लीः दिल्ली के बवाना क्षेत्र मे सीआरपीएफ के एक एएसआई (सहायक उप निरीक्षिक) ने कथित रूप से खुद को गोली मारकार आत्महत्या कर ली है. एएसआई मीणा राजस्थान के रहने वाले है और दिल्ली में ड्यूटी पर तैनात थे. यह जानकारी पुलिस ने दी है.

पुलिस ने कहा कि एएसआई की पहचान राजस्थान के करौली जिले के निवासी राम गिलास मीणा के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के बवाना नियंत्रण कक्ष ने नरेला पुलिस थाने को सुबह सात बजकर 14 मिनट पर घटना की जानकारी दी.

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तरी) गौरव शर्मा ने कहा कि पुलिस उस स्थान पर पहुंची, जहां मीणा खून से लथपथ पड़े हुए थे और उनकी गर्दन से गोली गुजर गई थी.

पढ़ेंः नाव से लाया गया CRPF के शहीद जवान का पार्थिव शरीर

मामले के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा कि एएसआई ने खराब स्वास्थ्य के चलते स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिये आवेदन किया था.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और उनके परिवार ने किसी तरह की साजिश का संदेह नहीं जताया है. उन्होंने बताया कि आगे के मामले की जांच जारी है.

ZCZC
PRI DSB ESPL NAT NRG
.NEWDELHI DES38
DL-CRPF ASI-SUICIDE
CRPF ASI shoots himself dead in Delhi
         New Delhi, Aug 4 (PTI) An assistant sub-inspector of the Central Reserved Police Force allegedly committed suicide by shooting himself on Sunday at the CRPF control room in outer Delhi's Bawana, police said.
          The ASI, Ram Gilas Meena, hailed from Rajasthan's Karauli district, they said.
          The Bawana control room of the CRPF informed the Narela police station about the incident at 7.14 am, police said.
          The police rushed to the spot where Meena was found lying in a pool of blood. The mark of a bullet, that apparently pierced through his body, was seen near his neck, Deputy Commissioner of Police (Outer North) Gaurav Sharma said.
          The ASI had applied for voluntary retirement from the service due to poor health, the officer said.
          No suicide note was found and his family members have not suspected any foul play, Sharma added.
          Inquest proceedings are in progress, police said. PTI AMP
CK
08042319
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.