ETV Bharat / bharat

कानपुर मुठभेड़ : विकास दुबे की मां बोलीं- कर दिया जाए बेटे का एनकाउंटर

author img

By

Published : Jul 3, 2020, 3:28 PM IST

कानपुर मुठभेड़ के मामले में राजधानी लखनऊ में विकास दुबे की मां से ईटीवी भारत ने विशेष बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने बहुत गलत काम किया है, जिसके लिए उन्हें एनकाउंटर कर दिया जाए तो उन्हें कोई दुःख नहीं होगा.

सरला देवी
सरला देवी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर पूरे प्रदेश में सनसनी फैलाने वाले हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की मां ने घटना पर अफसोस जताया है. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि अगर पुलिस उनके बेटे का एनकाउंटर कर दे तो उन्हें कोई दुःख नहीं होगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

फिलहाल पुलिस अब विकास दुबे की धरपकड़ के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. विकास दुबे की माता सरला देवी ने बताया कि विकास दुबे की उनके भाई से बिल्कुल नहीं बनती थी, जिसके कारण दोनों लोग अलग-अलग रहते थे. हत्याकांड के बारे में पूछने पर बताया कि टीवी के माध्यम से उनको सूचना मिली थी. विकास दुबे ने जो यह कांड किया है उसके लिए यदि पुलिस उनका एनकाउंटर कर दे तो उन्हें कोई दुख नहीं होगा.

विकास दुबे की माता ने बताया जो पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं, उनकी भी मां-बहन और बेटी होंगी, जो उनको याद करके दुखी हो रही होंगी. ऐसे गलत काम करने वाले उनके बेटे को कानून जो भी सजा देगा उसमें उनको और उनके परिवार को कोई भी आपत्ति या दुख नहीं होगा.

लखनऊ में रहती हैं विकास दुबे की मां

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विकास दुबे का कृष्ण नगर क्षेत्र में एक मकान है वहीं उनके भाई का भी एक मकान स्थित है. विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश दुबे के मकान में मां और उनकी पत्नी, भतीजी और बेटा रहता है.

पढ़ें - कानपुर : मुठभेड़ में पुलिस उपाधीक्षक समेत आठ पुलिसकर्मियों की मौत, दो अपराधी मारे गए

बता दें कि गुरुवार देर रात कानपुर जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम विकास दुबे नाम के शातिर अपराधी को पकड़ने गई थी. विकरू गांव में पहले से ही घात लगाकर बैठे अपराधियों ने पुलिस बल पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में टीम ने गोलीबारी की. इस मुठभेड़ में डीसीपी समेत 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. वहीं 7 अन्य पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर पूरे प्रदेश में सनसनी फैलाने वाले हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की मां ने घटना पर अफसोस जताया है. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि अगर पुलिस उनके बेटे का एनकाउंटर कर दे तो उन्हें कोई दुःख नहीं होगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

फिलहाल पुलिस अब विकास दुबे की धरपकड़ के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. विकास दुबे की माता सरला देवी ने बताया कि विकास दुबे की उनके भाई से बिल्कुल नहीं बनती थी, जिसके कारण दोनों लोग अलग-अलग रहते थे. हत्याकांड के बारे में पूछने पर बताया कि टीवी के माध्यम से उनको सूचना मिली थी. विकास दुबे ने जो यह कांड किया है उसके लिए यदि पुलिस उनका एनकाउंटर कर दे तो उन्हें कोई दुख नहीं होगा.

विकास दुबे की माता ने बताया जो पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं, उनकी भी मां-बहन और बेटी होंगी, जो उनको याद करके दुखी हो रही होंगी. ऐसे गलत काम करने वाले उनके बेटे को कानून जो भी सजा देगा उसमें उनको और उनके परिवार को कोई भी आपत्ति या दुख नहीं होगा.

लखनऊ में रहती हैं विकास दुबे की मां

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विकास दुबे का कृष्ण नगर क्षेत्र में एक मकान है वहीं उनके भाई का भी एक मकान स्थित है. विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश दुबे के मकान में मां और उनकी पत्नी, भतीजी और बेटा रहता है.

पढ़ें - कानपुर : मुठभेड़ में पुलिस उपाधीक्षक समेत आठ पुलिसकर्मियों की मौत, दो अपराधी मारे गए

बता दें कि गुरुवार देर रात कानपुर जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम विकास दुबे नाम के शातिर अपराधी को पकड़ने गई थी. विकरू गांव में पहले से ही घात लगाकर बैठे अपराधियों ने पुलिस बल पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में टीम ने गोलीबारी की. इस मुठभेड़ में डीसीपी समेत 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. वहीं 7 अन्य पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.