ETV Bharat / bharat

CPWD ने गृह सचिव को लिखा पत्र, कहा- परियोजना अनुमानों की जांच न की जाए - Union Home Secretary Ajay Kumar Bhalla

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के महानिदेशक ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के गृह सचिव को पत्र लिखकर कहा कि उनके विभाग के परियोजना अनुमानों की जांच न की जाए. गौरतलब है कि CPWD पर अकसर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहते हैं. इस मामले पर CPWD के महानिदेशक ने ईटीवी भारत से बातचीत की. पढ़ें पूरी खबर...

CPWD महानिदेशक प्रभाकर सिंह
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 11:43 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 6:51 PM IST

नई दिल्लीः केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) ने केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) से कहा है कि वह CPWD के परियोजना अनुमानों की जांच न करे क्योंकि इस तरह के 'हस्तक्षेप' से परियोजनाएं के पूरा होने में देरी होती है.

CPWD महानिदेशक प्रभाकर सिंह ने कहा, CPWD में 8000 से अधिक इंजीनियर काम कर रहे हैं. हम परियोजानओं के लिए जो भी अनुमान लगाते हैं वह सही और सटीक होता है. विभिन्न संगठनों का हस्तक्षेप बस काम में बाधा डालता है.

CPWD महानिदेशक प्रभाकर सिंह

आपको बता दें, प्रभाकर सिंह ने हाल ही में केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को पत्र लिखा था. पत्र में उन्होंने केंद्रीय गृह सचिव से कहा था कि MHA, CPWD कि परियोजनाओं के अनुमानों की जांच न करे.

आपको बता दें कि CPWD पर अकसर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहते हैं. ऐसे में प्रभाकर सिंह द्वारा गृहमंत्रालय को पत्र लिखा जाना दिलचस्प है.

पढ़ें-महिला शिक्षकों की अपेक्षा पुरुष शिक्षकों की संख्या अधिकः रिपोर्ट

हालांकि, सिंह ने अपने विभाग में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के आरोपों से इनकार किया है.

गौरतलब है, CPWD अन्य विभागों और संगठनों द्वारा तैयार किए गए अनुमानों की भी जांच करता है.

महानिदेशक प्रभाकर सिंह ने कहा कि CPWD द्वारा किए गए इंजीनियरिंग कार्य सही हैं लिहाजा आगे की जांच की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा, 'हमने देश के सीमावर्ती इलाकों में भी बुनियादी ढांचा बनाया है.'

जानकारी के लिए बता दें, CPWD केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और सीमा पर बुनियादी ढांचे के लिए सभी प्रकार की निर्मित परिसंपत्तियों के निर्माण के लिए MHA की प्रमुख निर्माण एजेंसी भी है.

CPWD, एक प्रमुख केंद्रीय सरकारी प्राधिकरण है, जो वर्तमान में भारत भर में दो हजार परियोजनाओं पर काम कर रहा है.

महानिदेशक प्रभाकर सिंह ने बताया कि CPWD के पास वर्तमान में देश भर से 1,50,000 करोंड़ रुपए के आर्डर हैं. उन्होंने कहा, हम देश में एक मानक बनाने कि दिशा में आगे बढ़ रहे है.

नई दिल्लीः केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) ने केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) से कहा है कि वह CPWD के परियोजना अनुमानों की जांच न करे क्योंकि इस तरह के 'हस्तक्षेप' से परियोजनाएं के पूरा होने में देरी होती है.

CPWD महानिदेशक प्रभाकर सिंह ने कहा, CPWD में 8000 से अधिक इंजीनियर काम कर रहे हैं. हम परियोजानओं के लिए जो भी अनुमान लगाते हैं वह सही और सटीक होता है. विभिन्न संगठनों का हस्तक्षेप बस काम में बाधा डालता है.

CPWD महानिदेशक प्रभाकर सिंह

आपको बता दें, प्रभाकर सिंह ने हाल ही में केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को पत्र लिखा था. पत्र में उन्होंने केंद्रीय गृह सचिव से कहा था कि MHA, CPWD कि परियोजनाओं के अनुमानों की जांच न करे.

आपको बता दें कि CPWD पर अकसर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहते हैं. ऐसे में प्रभाकर सिंह द्वारा गृहमंत्रालय को पत्र लिखा जाना दिलचस्प है.

पढ़ें-महिला शिक्षकों की अपेक्षा पुरुष शिक्षकों की संख्या अधिकः रिपोर्ट

हालांकि, सिंह ने अपने विभाग में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के आरोपों से इनकार किया है.

गौरतलब है, CPWD अन्य विभागों और संगठनों द्वारा तैयार किए गए अनुमानों की भी जांच करता है.

महानिदेशक प्रभाकर सिंह ने कहा कि CPWD द्वारा किए गए इंजीनियरिंग कार्य सही हैं लिहाजा आगे की जांच की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा, 'हमने देश के सीमावर्ती इलाकों में भी बुनियादी ढांचा बनाया है.'

जानकारी के लिए बता दें, CPWD केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और सीमा पर बुनियादी ढांचे के लिए सभी प्रकार की निर्मित परिसंपत्तियों के निर्माण के लिए MHA की प्रमुख निर्माण एजेंसी भी है.

CPWD, एक प्रमुख केंद्रीय सरकारी प्राधिकरण है, जो वर्तमान में भारत भर में दो हजार परियोजनाओं पर काम कर रहा है.

महानिदेशक प्रभाकर सिंह ने बताया कि CPWD के पास वर्तमान में देश भर से 1,50,000 करोंड़ रुपए के आर्डर हैं. उन्होंने कहा, हम देश में एक मानक बनाने कि दिशा में आगे बढ़ रहे है.

Intro:New Delhi: The central public works department (CPWD) has asked the Union Home Ministry (MHA) not to examine its project estimates as such 'interference' caused delay in project completion.


Body:"We have more than 8000 skilled engineer working in our organisation. Whatever project estimates we make are perfect and accurate. And interference of different organisations simply hamper out work," said CPWD director general Prabhakar Singh.

Singh has recently wrote a letter to Union Home Secretary Ajay Kumar Bhalla asking his department not to ask for scrutiny of their project estimates.

The suggestions given to MHA could be interesting following the fact that charges of corruption in CPWD keeps pouring from time to time.

Singh, however, ruled out any corrpution charges in his department.

CPWD also examine the estimates prepared by other departments and organisations.

The DG said that perfect engineering practices as done by CPWD, "should not require further scrutiny."

The CPWD is also the principal construction agency of MHA for creation of all types of built assets for central paramilitary forces and for border infrastructure.

"We built infrastructure along country's border areas as well," said Singh.


Conclusion:CPWD, a major central government authority, is presently working on 2000 projects across India.

"At present the work order is of Rs 1,50,000 crore across India and we are going ahead with out missionn creating benchmarks," said Singh.

end
Last Updated : Oct 1, 2019, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.