ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा पूर्व सीट के रिटर्निंग ऑफिसर को हटाने का फैसला रद्द करे चुनाव आयोग : CPM - सीपीएम

सीपीएम नेताओं ने त्रिपुरा की एक संसदीय सीटों के रिटर्निंग अधिकारी को हटाने का विरोध किया है. इस संबंध में उन्होंने चुनाव आयोग से फैसला रद्द करने की मांग की है. जानें क्या है पूरा मामला...

निलोत्पल बसु
author img

By

Published : May 2, 2019, 11:45 PM IST

नई दिल्लीः निर्वाचन आयोग ने त्रिपुरा पूर्व संसदीय सीट के रिटर्निंग अधिकारी का ट्रांसफर किया है. इस फैसले पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के नेताओं ने आपत्ति जताई है.

गुरुवार को इस संबंध में CPM के पोलित ब्यूरो के सदस्य नीलोत्पल बसु की अध्यक्षता वाले सीपीएम प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की. CPM नेताओं ने चुनाव आयोग से इस फैसले को रद्द करने का आग्रह किया है.

मीडियाकर्मियों से बात करते सीपीएम नेता

जानकारी के मुताबिक आयोग ने डॉ महात्मे को रिटर्निंग अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है. इस पर त्रिपुरा पूर्व संसदीय सीट से सीपीएम सांसद जितेंद्र चौधरी ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

जितेंद्र चौधरी ने कहा कि महात्मे एक दागी अधिकारी हैं. वे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं करा सकते. बकौल जितेंद्र सिंह महात्मे पहले भी विफल रहे हैं.

पढ़ेंः चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट, वोट मांगने के लिए सेना का प्रयोग नहीं किया

सीपीएम नेताओं के अनुसार, पूर्वी त्रिपुरा संसदीय सीट पर पहले विकास सिंह को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया था. सीपीएम का कहना है कि विकास सिंह का ट्रैक रिकॉर्ड महात्मे से बेहतर है. विकास विश्वासपात्र हैं.

चुनाव आयोग से मिलने पहुंचे वाम दल के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने विकास सिंह को वापस रिटर्निंग अधिकारी के रुप में बहाल करने की अपील की है.

नई दिल्लीः निर्वाचन आयोग ने त्रिपुरा पूर्व संसदीय सीट के रिटर्निंग अधिकारी का ट्रांसफर किया है. इस फैसले पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के नेताओं ने आपत्ति जताई है.

गुरुवार को इस संबंध में CPM के पोलित ब्यूरो के सदस्य नीलोत्पल बसु की अध्यक्षता वाले सीपीएम प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की. CPM नेताओं ने चुनाव आयोग से इस फैसले को रद्द करने का आग्रह किया है.

मीडियाकर्मियों से बात करते सीपीएम नेता

जानकारी के मुताबिक आयोग ने डॉ महात्मे को रिटर्निंग अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है. इस पर त्रिपुरा पूर्व संसदीय सीट से सीपीएम सांसद जितेंद्र चौधरी ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

जितेंद्र चौधरी ने कहा कि महात्मे एक दागी अधिकारी हैं. वे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं करा सकते. बकौल जितेंद्र सिंह महात्मे पहले भी विफल रहे हैं.

पढ़ेंः चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट, वोट मांगने के लिए सेना का प्रयोग नहीं किया

सीपीएम नेताओं के अनुसार, पूर्वी त्रिपुरा संसदीय सीट पर पहले विकास सिंह को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया था. सीपीएम का कहना है कि विकास सिंह का ट्रैक रिकॉर्ड महात्मे से बेहतर है. विकास विश्वासपात्र हैं.

चुनाव आयोग से मिलने पहुंचे वाम दल के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने विकास सिंह को वापस रिटर्निंग अधिकारी के रुप में बहाल करने की अपील की है.

Intro:CPI(M) has objected to the decision of Election Commission to relieve the returning officer for 2-Tripura East (ST) parliamentary constituency from his duty.
A delegation of CPM headed by Nilotpal Basu, the polit bureau member met Election commission on Thursday and urged the poll body to revok this decision.
CPM MP from Tripura East constituency, Jitendra Chaudhary also alleged that in the interchange of duty, Dr. Mahatme has been appointed as the returning officer but he has been a tainted officer who failed to conduct free and fair election.


Body:According to the CPI(M) leaders the duty of Returning Officer for 2-Teipura East, Vikas Singh has been interchanged with Dr. Mahante but the candidate and the leadership from CPM have shown faith in Vikas Singh whose track record is said to be better than that of Mahante.
The delegation of left party leaders have requested the EC to revok their decision and reinstate Vikas Singh as the returning officer to 2-Tripura East Constituency.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.