नई दिल्लीः निर्वाचन आयोग ने त्रिपुरा पूर्व संसदीय सीट के रिटर्निंग अधिकारी का ट्रांसफर किया है. इस फैसले पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के नेताओं ने आपत्ति जताई है.
गुरुवार को इस संबंध में CPM के पोलित ब्यूरो के सदस्य नीलोत्पल बसु की अध्यक्षता वाले सीपीएम प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की. CPM नेताओं ने चुनाव आयोग से इस फैसले को रद्द करने का आग्रह किया है.
जानकारी के मुताबिक आयोग ने डॉ महात्मे को रिटर्निंग अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है. इस पर त्रिपुरा पूर्व संसदीय सीट से सीपीएम सांसद जितेंद्र चौधरी ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
जितेंद्र चौधरी ने कहा कि महात्मे एक दागी अधिकारी हैं. वे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं करा सकते. बकौल जितेंद्र सिंह महात्मे पहले भी विफल रहे हैं.
पढ़ेंः चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट, वोट मांगने के लिए सेना का प्रयोग नहीं किया
सीपीएम नेताओं के अनुसार, पूर्वी त्रिपुरा संसदीय सीट पर पहले विकास सिंह को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया था. सीपीएम का कहना है कि विकास सिंह का ट्रैक रिकॉर्ड महात्मे से बेहतर है. विकास विश्वासपात्र हैं.
चुनाव आयोग से मिलने पहुंचे वाम दल के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने विकास सिंह को वापस रिटर्निंग अधिकारी के रुप में बहाल करने की अपील की है.