ETV Bharat / bharat

राज्यपाल सत्यपाल मलिक की भाषा 'भाजपा अध्यक्ष' की तरह: CPM नेता - 'भाजपा अध्यक्ष' के रूप में मलिक की आलोचना

सीपीएम के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हन्नान मोल्ला ने जम्मू-कश्मीर की वर्तमान स्थिति से निपटने के तरीका और भाषण के लिए राज्यपाल सत्यपाल मलिक की निंदा की है.

सीपीएम के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हन्नान मोल्ला
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 12:14 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 10:35 PM IST

नई दिल्ली: सीपीएम के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हन्नान मोल्ला ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने राज्यपाल की आलोचना करते हुए उन्हें 'भाजपा का अध्यक्ष' करार दिया है.

मोल्ला ने जम्मू-कश्मीर के वर्तमान स्थिति से निपटने का तरीका और भाषण के लिए राज्यपाल का निंदा करते हुए बोला, 'जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल जिस तरह से बोलते हैं, ऐसा लगता है कि वह भाजपा अध्यक्ष की भाषा बोल रहे हैं.'

इससे पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी 'भाजपा अध्यक्ष' के रूप में मलिक की आलोचना की थी.

मोल्ला ने कहा, 'यह कश्मीर में अघोषित आपातकाल है. बोलने की आजादी नहीं है. न ही कोई सवाल उठा सकता है.' सीपीएम के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सरकार निरंकुश तरीके से काम कर रही है.'

सीपीएम के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हन्नान मोल्ला की प्रतिक्रिया...

जम्मू-कश्मीर का दौरा करने से सभी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल पर लगाए गए हालिया प्रतिबंधों का उल्लेख करते हुए मोल्ला ने कहा, 'अगर किसी को अपने या अपने परिवार का दौरा करने हो तो ऐसा लगता है कि सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप आवश्यक हो गया है.'

पढ़ें- कश्मीर के सभी नेताओं को रिहा किया जाएः माकपा

बकौल मोल्ला ने कहा, 'सीताराम येचुरी के याचिका दायर करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें नजरबंद पार्टी नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी से मिलने के लिए यात्रा की अनुमति दी.'

हालांकि मोल्ला ने यह भी बताया कि येचुरी वापस आने के बाद शीर्ष अदालत को अपनी यात्रा की रिपोर्ट सौंपेंगे.

नई दिल्ली: सीपीएम के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हन्नान मोल्ला ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने राज्यपाल की आलोचना करते हुए उन्हें 'भाजपा का अध्यक्ष' करार दिया है.

मोल्ला ने जम्मू-कश्मीर के वर्तमान स्थिति से निपटने का तरीका और भाषण के लिए राज्यपाल का निंदा करते हुए बोला, 'जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल जिस तरह से बोलते हैं, ऐसा लगता है कि वह भाजपा अध्यक्ष की भाषा बोल रहे हैं.'

इससे पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी 'भाजपा अध्यक्ष' के रूप में मलिक की आलोचना की थी.

मोल्ला ने कहा, 'यह कश्मीर में अघोषित आपातकाल है. बोलने की आजादी नहीं है. न ही कोई सवाल उठा सकता है.' सीपीएम के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सरकार निरंकुश तरीके से काम कर रही है.'

सीपीएम के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हन्नान मोल्ला की प्रतिक्रिया...

जम्मू-कश्मीर का दौरा करने से सभी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल पर लगाए गए हालिया प्रतिबंधों का उल्लेख करते हुए मोल्ला ने कहा, 'अगर किसी को अपने या अपने परिवार का दौरा करने हो तो ऐसा लगता है कि सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप आवश्यक हो गया है.'

पढ़ें- कश्मीर के सभी नेताओं को रिहा किया जाएः माकपा

बकौल मोल्ला ने कहा, 'सीताराम येचुरी के याचिका दायर करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें नजरबंद पार्टी नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी से मिलने के लिए यात्रा की अनुमति दी.'

हालांकि मोल्ला ने यह भी बताया कि येचुरी वापस आने के बाद शीर्ष अदालत को अपनी यात्रा की रिपोर्ट सौंपेंगे.

Intro:New Delhi: Senior CPM leader and former MP, Hannan Mollah on Friday criticised Jammu & Kashmir Governor Satyapal Mallik and termed him as "BJP president."


Body:"The way J&K Governor speaks, it seems he is speaking like BJP president," said Mollah while criticising the Governor for his speeches and way of tackling the present situation in J&K.

Earlier, Congress leader Adhir Ranjan Choudhary criticised Mallik as "BJP president."

"It's an undeclared emergency in Kashmir. There is no freedom of speech. Neither anybody can raise any question," said Mollah.

The senior CPM leader said that the government is working in an autocratic way.

Referring to the recent restrictions imposed on an all party delegation from visiting J&K, Mollah said that if anybody needs to visit his or her family, "it seems Supreme Court's intervention is necessary."


Conclusion:"After Sitaram Yechury filled habeas corpus petition, the Supreme Court has given him the permission to visit party leader Mohammed Yousuf Tarigami," said Mollah.

Yechury will submit a report of his visit to the apex court after he returns, said Mollah.

end.
Last Updated : Sep 28, 2019, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.