ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव: CPM की मांग, दोबारा हों त्रिपुरा में चुनाव - बीजेपी

सीपीएम ने चुनाव आयोग से त्रिपुरा के 464 पोलिंग बूथों में दोबारा चुनाव करवाने की मांग की है. उन्होंने आयोग को पत्र लिखकर चुनाव में बीजेपी द्वारा धांधली करने का आरोप लगाया. वहीं, भाजपा ने धांधली के आरोपों का खंडन किया.

CPM के पोलित ब्यूरो सदस्य नीलोत्पल बसु.
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 10:17 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) ने त्रिपुरा में पहले चरण के मतदान को लेकर बीजेपी पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया. उन्होंने 464 पोलिंग बूथों पर दोबारा मतदान का अनुरोध किया. CPM के पोलित ब्यूरो सदस्य नीलोत्पल बसु ने इस संबंध में आज मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को पत्र लिखा.

साथ ही त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव के लिये केन्द्रीय बलों की तैनाती की मांग की.

CPM के पोलित ब्यूरो सदस्य नीलोत्पल बसु ने सुनील अरोड़ा को लिखा, 'जिस आधार पर हमने दोबारा चुनाव की मांग की थी वह शुरू में आपके द्वारा मान्यता प्राप्त है. हमें उम्मीद है आप इस पर सही फैसला लेंगे.'

देखें वीडियो.
वहीं, त्रिपुरा की बीजेपी राज्य इकाई ने बूथ धांधली के इन आरोपों का खंडन किया है.बता दें, माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी की अगुवाई में पार्टी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को चुनाव आयोग को सौंपे प्रतिवेदन में यह मांग पेश की थी. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा से मुलाकात के बाद येचुरी ने संवाददाताओं को बताया था कि उन्होंने पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में मतदान के दौरान हुयी गड़बड़ी वाले मतदान केन्द्रों की सूची एवं अन्य तथ्यों की विस्तार से जानकारी दी है.इसमें उन्हें बताया गया कि त्रिपुरा की पश्चिमी त्रिपुरा सीट पर सर्वाधिक गड़बड़ी वाले 464 मतदान केन्द्रों पर फिर से मतदान कराने और अगले चरण में गड़बड़ी की आशंका वाली पूर्वी त्रिपुरा सीट सहित पश्चिम बंगाल की सीटों पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य नीलोत्पल बसु और पश्चिमी त्रिपुरा सीट से पार्टी प्रत्याशी शंकर प्रसाद दत्ता भी शामिल थे. उन्होंने आयोग से दोनों राज्यों में चुनाव आचार संहिता का भी भारी पैमाने पर उल्लंघन किये जाने की शिकायत करते हुये आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने की भी मांग की.

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) ने त्रिपुरा में पहले चरण के मतदान को लेकर बीजेपी पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया. उन्होंने 464 पोलिंग बूथों पर दोबारा मतदान का अनुरोध किया. CPM के पोलित ब्यूरो सदस्य नीलोत्पल बसु ने इस संबंध में आज मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को पत्र लिखा.

साथ ही त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव के लिये केन्द्रीय बलों की तैनाती की मांग की.

CPM के पोलित ब्यूरो सदस्य नीलोत्पल बसु ने सुनील अरोड़ा को लिखा, 'जिस आधार पर हमने दोबारा चुनाव की मांग की थी वह शुरू में आपके द्वारा मान्यता प्राप्त है. हमें उम्मीद है आप इस पर सही फैसला लेंगे.'

देखें वीडियो.
वहीं, त्रिपुरा की बीजेपी राज्य इकाई ने बूथ धांधली के इन आरोपों का खंडन किया है.बता दें, माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी की अगुवाई में पार्टी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को चुनाव आयोग को सौंपे प्रतिवेदन में यह मांग पेश की थी. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा से मुलाकात के बाद येचुरी ने संवाददाताओं को बताया था कि उन्होंने पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में मतदान के दौरान हुयी गड़बड़ी वाले मतदान केन्द्रों की सूची एवं अन्य तथ्यों की विस्तार से जानकारी दी है.इसमें उन्हें बताया गया कि त्रिपुरा की पश्चिमी त्रिपुरा सीट पर सर्वाधिक गड़बड़ी वाले 464 मतदान केन्द्रों पर फिर से मतदान कराने और अगले चरण में गड़बड़ी की आशंका वाली पूर्वी त्रिपुरा सीट सहित पश्चिम बंगाल की सीटों पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य नीलोत्पल बसु और पश्चिमी त्रिपुरा सीट से पार्टी प्रत्याशी शंकर प्रसाद दत्ता भी शामिल थे. उन्होंने आयोग से दोनों राज्यों में चुनाव आचार संहिता का भी भारी पैमाने पर उल्लंघन किये जाने की शिकायत करते हुये आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने की भी मांग की.
Intro:The Communist Party of India Marxist has urged the election commission for Re poll in 464 booths of the state of Tripura where they have alleged booth rigging by the ruling Bharatiya Janata Party. The Communist Party of India's politburo member Nilotpal Basu wrote to the chief election commissioner Sunil Arora today in this regard.


Body:The letter written to Arora stated " the Obnoxious activities of the problems associated with the ruling BJP in the state continues. I am hereby forwarding you two letters addressed to you by the CPIM Tripura state committee."
The letter further said " the premise on which we had made this demand initially stands recognised by you and we hope that your decision would lead to you it's logical culmination by holding re polls on the 464 pulling both of Tripura West parliamentary constituency held on April 11th."
The BJP state unit of Tripura has vehemently denied these allegations of booth rigging.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.