ETV Bharat / bharat

पिछले 24 घंटे में 41,810 हजार से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव केस, 496 मौतें

author img

By

Published : Nov 29, 2020, 6:53 AM IST

Updated : Nov 29, 2020, 11:25 AM IST

भारत में कोरोना संक्रमण
भारत में कोरोना संक्रमण

11:05 November 29

पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 42,298 रही

पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 42,298 रही
पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 42,298 रही

पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 42,298 रही

11:04 November 29

ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 30 हजार से कम मामले हैं

ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 30 हजार से कम मामले हैं
ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 30 हजार से कम मामले हैं

ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 30 हजार से कम मामले हैं. वहीं 29 नवंबर को मानिकपुर में कुल कोरोना वारयस से संक्रमितों की संख्या 24,749 हो गई हैं और 21203 मरीज ठीक हो गए हैं और 263 लोगों की मौत हो गई हैं.

11:04 November 29

ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 2.25 लाख से अधिक मामले हैं

ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 2.25 लाख से अधिक मामले हैं
ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 2.25 लाख से अधिक मामले हैं

ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 2.25 लाख से अधिक मामले हैं.वहीं महाराष्ट्र में 18,14,515 कुल कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 16,76,564 लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक हो चुके है और 46,986 लोगों की मौत हो गई हैं

11:04 November 29

ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 2.25 लाख तक मामले हैं

ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 2.25 लाख तक मामले हैं
ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 2.25 लाख तक मामले हैं

ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 2.25 लाख तक मामले हैं

10:54 November 29

सैंपल टेस्ट

सैंपल टेस्ट
सैंपल टेस्ट

कल (28 नवंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 13,95,03,803 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 12,83,449 सैंपल कल टेस्ट किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)

06:00 November 29

भारत में कोरोना संक्रमण

भारत में कोरोना संक्रमण
भारत में कोरोना संक्रमण

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 41,810 नए मामले सामने आए हैं. इसले अलावा पिछले 24 घंटे में ही 496 लोगों की मौत भी हुई है. देशभर में एक्टिव कोरोना केस 4,53,956  हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 93,92,920 तक पहुंच गए हैं. इनमें ठीक होने वाले 88,02,267 की संख्या भी शामिल है. पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 42,298 रही. नवीनतम आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

इससे पहले शनिवार पूर्वाह्न आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के 41,322 मामले सामने आए थे, जबकि 485 लोगों की मौत हुई थी. शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के 87,59,969 केस ठीक हो चुके हैं. 4,54,940 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है.

11:05 November 29

पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 42,298 रही

पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 42,298 रही
पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 42,298 रही

पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 42,298 रही

11:04 November 29

ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 30 हजार से कम मामले हैं

ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 30 हजार से कम मामले हैं
ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 30 हजार से कम मामले हैं

ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 30 हजार से कम मामले हैं. वहीं 29 नवंबर को मानिकपुर में कुल कोरोना वारयस से संक्रमितों की संख्या 24,749 हो गई हैं और 21203 मरीज ठीक हो गए हैं और 263 लोगों की मौत हो गई हैं.

11:04 November 29

ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 2.25 लाख से अधिक मामले हैं

ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 2.25 लाख से अधिक मामले हैं
ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 2.25 लाख से अधिक मामले हैं

ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 2.25 लाख से अधिक मामले हैं.वहीं महाराष्ट्र में 18,14,515 कुल कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 16,76,564 लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक हो चुके है और 46,986 लोगों की मौत हो गई हैं

11:04 November 29

ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 2.25 लाख तक मामले हैं

ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 2.25 लाख तक मामले हैं
ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 2.25 लाख तक मामले हैं

ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 2.25 लाख तक मामले हैं

10:54 November 29

सैंपल टेस्ट

सैंपल टेस्ट
सैंपल टेस्ट

कल (28 नवंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 13,95,03,803 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 12,83,449 सैंपल कल टेस्ट किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)

06:00 November 29

भारत में कोरोना संक्रमण

भारत में कोरोना संक्रमण
भारत में कोरोना संक्रमण

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 41,810 नए मामले सामने आए हैं. इसले अलावा पिछले 24 घंटे में ही 496 लोगों की मौत भी हुई है. देशभर में एक्टिव कोरोना केस 4,53,956  हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 93,92,920 तक पहुंच गए हैं. इनमें ठीक होने वाले 88,02,267 की संख्या भी शामिल है. पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 42,298 रही. नवीनतम आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

इससे पहले शनिवार पूर्वाह्न आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के 41,322 मामले सामने आए थे, जबकि 485 लोगों की मौत हुई थी. शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के 87,59,969 केस ठीक हो चुके हैं. 4,54,940 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 29, 2020, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.