नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आकड़ों के मुताबिक 7,745 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान हुईं 279 मौतें भी शामिल हैं.
मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे के दौरान 9,985 नए पॉजिटिव केस सामने आए. इसके साथ ही देश में संक्रमण के अब तक 2,76,583 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.
फिलहाल कुल 1,33,632 एक्टिव केस हैं जबकि 48.88 फीसदी की दर से कुल 1,35,206 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें 24 घंटे के दौरान विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके 5,991 मरीज भी शामिल हैं. इसके विपरीत कोरोना मरीजों की मृत्यु दर 2.80 प्रतिशत है.