ETV Bharat / bharat

कोरोना को हराने में भारत दुनिया में सबसे आगे, 80% राष्ट्रीय रिकवरी - पश्चिम बंगाल

नए मामलों में से लगभग 79 फीसदी मामले 10 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कुल रिकवरी दर के वैश्विक आंकड़े में भारत सबसे ऊपर है. भारत का रिकवरी दर दुनिया के कुल हिस्से का 19 फीसदी से ज्यादा हिस्सा है.

Covid 19
कोविड 19
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 3:59 PM IST

नई दिल्ली : भारत ने कोविड 19 मामलों में 80 प्रतिशत से अधिक की राष्ट्रीय रिकवरी दर हासिल कर ली है. लगातार तीसरे दिन 90,000 से अधिक लोग कोरोना से भारत में ठीक हुए. सरकार ने सोमवार को कहा कि यह दुनिया में सबसे अधिक रिकवरी दर है.

24 घंटों में 93,356 कोरोना रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई

पिछले 24 घंटों में कम से कम 93,356 कोरोना रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. अब तक अस्पताल से कुल ठीक हुए कोरोना रोगियों की संख्या 44 लाख (43,96,399) के करीब है, जो अब तक दुनिया में सबसे अधिक है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 4 मई को रिकवरी दर 27.52 प्रतिशत थी, जबकि 13 जुलाई को यह 63.02 प्रतिशत थी. 21 सितंबर को रिकवरी दर 80 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

बारह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने राष्ट्रीय औसत से अधिक रिकवरी दर दर्ज की

बारह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने राष्ट्रीय औसत से अधिक रिकवरी दर दर्ज की है. इनमें अंडमान निकोबार द्वीप (94.50), डी एंड डी एंड डी एंड एन (92.10), बिहार (91.80), तमिलनाडु (89.80), पश्चिम बंगाल (87) आंध्र प्रदेश (86.50), दिल्ली (85), गुजरात (84.01), राजस्थान ( 83) तेलंगाना (82.20) असम (81.30) और ओडिशा (81) राष्ट्रीय औसत से अधिक रिकवरी दर दर्ज करने वाले राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं.

कोविड 19 से भारत में अब तक 87,882 मौतें हुईं

नए मामलों में से लगभग 79 फीसदी मामले 10 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कुल रिकवरी दर के वैश्विक आंकड़े में भारत सबसे ऊपर है. भारत का रिकवरी दर दुनिया के कुल हिस्से का 19 फीसदी से ज्यादा हिस्सा है. कोविड 19 से भारत में अब तक 87,882 मौतें हुईं हैं. अब तक भारत में 5.49 मिलियन से अधिक कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.

नई दिल्ली : भारत ने कोविड 19 मामलों में 80 प्रतिशत से अधिक की राष्ट्रीय रिकवरी दर हासिल कर ली है. लगातार तीसरे दिन 90,000 से अधिक लोग कोरोना से भारत में ठीक हुए. सरकार ने सोमवार को कहा कि यह दुनिया में सबसे अधिक रिकवरी दर है.

24 घंटों में 93,356 कोरोना रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई

पिछले 24 घंटों में कम से कम 93,356 कोरोना रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. अब तक अस्पताल से कुल ठीक हुए कोरोना रोगियों की संख्या 44 लाख (43,96,399) के करीब है, जो अब तक दुनिया में सबसे अधिक है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 4 मई को रिकवरी दर 27.52 प्रतिशत थी, जबकि 13 जुलाई को यह 63.02 प्रतिशत थी. 21 सितंबर को रिकवरी दर 80 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

बारह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने राष्ट्रीय औसत से अधिक रिकवरी दर दर्ज की

बारह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने राष्ट्रीय औसत से अधिक रिकवरी दर दर्ज की है. इनमें अंडमान निकोबार द्वीप (94.50), डी एंड डी एंड डी एंड एन (92.10), बिहार (91.80), तमिलनाडु (89.80), पश्चिम बंगाल (87) आंध्र प्रदेश (86.50), दिल्ली (85), गुजरात (84.01), राजस्थान ( 83) तेलंगाना (82.20) असम (81.30) और ओडिशा (81) राष्ट्रीय औसत से अधिक रिकवरी दर दर्ज करने वाले राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं.

कोविड 19 से भारत में अब तक 87,882 मौतें हुईं

नए मामलों में से लगभग 79 फीसदी मामले 10 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कुल रिकवरी दर के वैश्विक आंकड़े में भारत सबसे ऊपर है. भारत का रिकवरी दर दुनिया के कुल हिस्से का 19 फीसदी से ज्यादा हिस्सा है. कोविड 19 से भारत में अब तक 87,882 मौतें हुईं हैं. अब तक भारत में 5.49 मिलियन से अधिक कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.