ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी देशभर की बड़ी खबरें

देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 94,62,809 हो गई है. इस जानलेवा वायरस से अब तक 1,37,621 लोगों की मौत हो चुकी है. कोविड-19 से अब तक 88,89,585 लोग ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में 3,837 मामले दर्ज किए गए. केरल में 3,382 मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में 482 मौतें हुईं, जिनमें से 81.12 प्रतिशत दस राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से थीं.

covid 19
देश में कोरोना
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 10:45 PM IST

नई दिल्ली : डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड और रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) ने मंगलवार को घोषणा की कि केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला, कसौली से आवश्यक मंजूरी प्राप्त करने के बाद उन्होंने कोविड-19 के लिए भारत में स्पुतनिक-वी वैक्सीन के लिए अनुकूली दूसरे एवं तीसरे चरण के नैदानिक (क्लीनिकल) परीक्षणों की शुरुआत की है. यह एक बहुस्तरीय और यादृच्छिक नियंत्रित अध्ययन होगा, जिसमें सुरक्षा और प्रतिरक्षात्मक अध्ययन शामिल होंगे.

जेएसएस मेडिकल रिसर्च द्वारा क्लीनिकल रिसर्च पार्टनर के रूप में क्लिनिकल परीक्षण किया जा रहा है.

covid 19
कोरोना मामलों की जानकारी

इसके अलावा डॉ. रेड्डीज ने जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (बिराक), जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) के साथ सलाहकार समर्थन के लिए और वैक्सीन के लिए बिराक के नैदानिक परीक्षण केंद्रों का उपयोग करने के लिए भागीदारी की है.

हाल ही में, आरडीआईएफ ने नैदानिक परीक्षण डेटा के दूसरे अंतरिम विश्लेषण की घोषणा की, जिसमें पहली खुराक के बाद 28वें दिन वैक्सीन के लिए 91.4 प्रतिशत प्रभावकारिता दिखाई गई है. इसके अलावा पहली खुराक के 42 दिनों के बाद 95 प्रतिशत से अधिक प्रभावकारिता की बात कही गई है.

स्पुतनिक-वी क्लिनिकल परीक्षणों के तीसरे चरण में 40,000 स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें से 22,000 से अधिक स्वयंसेवकों को वैक्सीन की पहली खुराक दे दी गई है. इसके अलावा 19,000 से अधिक लोगों को पहली और दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है.

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के सह-अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. जी.वी. प्रसाद ने कहा, 'यह एक और महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि हम भारत में वैक्सीन लॉन्च करने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए सरकारी निकायों के साथ कई संस्थाओं के साथ सहयोग करना जारी रखते हैं. हम आयात और स्वदेशी उत्पादन मॉडल के संयोजन के साथ टीका उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहे हैं.'

सितंबर 2020 में डॉ. रेड्डीज और आरडीआईएफ ने स्पुतनिक-वी वैक्सीन के नैदानिक परीक्षण और भारत में शुरुआती 10 करोड़ खुराक के वितरण के लिए साझेदारी की थी.

कर्नाटक

बेंगलुरु : कर्नाटक में मंगलवार को 1,330 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,86,227 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अनुसार, आज राज्य में 14 मौतें हुईं और 886 लोग ठीक हुए हैं.

राज्य में 8,50,707 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं, वहीं 11,792 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में मंगलवार तक कोरोनो वायरस के 23,709 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं.

दिल्ली

नई दिल्ली : दिल्ली में आज 4,006 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके बाद राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,74,808 हो गई है.

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में इस जानलेवा बीमारी से 86 लोगों की मौत हुई है और 5036 लोग ठीक हुई हैं. दिल्ली में फिलहाल 31,769 सक्रिय मामले हैं.

विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 58,456 लोगों की कोविड 19 जांच की गई.

तेलंगाना

हैदराबाद : पिछले 24 घंटों में तेलंगाना में 502 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और तीन लोगों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

इसके साथ ही राज्य में अब तक 2,70,318 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 9,627 सक्रिय मामले और 2,59,230 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं पिछेल 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,461 हो गई.

नई दिल्ली : डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड और रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) ने मंगलवार को घोषणा की कि केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला, कसौली से आवश्यक मंजूरी प्राप्त करने के बाद उन्होंने कोविड-19 के लिए भारत में स्पुतनिक-वी वैक्सीन के लिए अनुकूली दूसरे एवं तीसरे चरण के नैदानिक (क्लीनिकल) परीक्षणों की शुरुआत की है. यह एक बहुस्तरीय और यादृच्छिक नियंत्रित अध्ययन होगा, जिसमें सुरक्षा और प्रतिरक्षात्मक अध्ययन शामिल होंगे.

जेएसएस मेडिकल रिसर्च द्वारा क्लीनिकल रिसर्च पार्टनर के रूप में क्लिनिकल परीक्षण किया जा रहा है.

covid 19
कोरोना मामलों की जानकारी

इसके अलावा डॉ. रेड्डीज ने जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (बिराक), जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) के साथ सलाहकार समर्थन के लिए और वैक्सीन के लिए बिराक के नैदानिक परीक्षण केंद्रों का उपयोग करने के लिए भागीदारी की है.

हाल ही में, आरडीआईएफ ने नैदानिक परीक्षण डेटा के दूसरे अंतरिम विश्लेषण की घोषणा की, जिसमें पहली खुराक के बाद 28वें दिन वैक्सीन के लिए 91.4 प्रतिशत प्रभावकारिता दिखाई गई है. इसके अलावा पहली खुराक के 42 दिनों के बाद 95 प्रतिशत से अधिक प्रभावकारिता की बात कही गई है.

स्पुतनिक-वी क्लिनिकल परीक्षणों के तीसरे चरण में 40,000 स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें से 22,000 से अधिक स्वयंसेवकों को वैक्सीन की पहली खुराक दे दी गई है. इसके अलावा 19,000 से अधिक लोगों को पहली और दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है.

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के सह-अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. जी.वी. प्रसाद ने कहा, 'यह एक और महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि हम भारत में वैक्सीन लॉन्च करने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए सरकारी निकायों के साथ कई संस्थाओं के साथ सहयोग करना जारी रखते हैं. हम आयात और स्वदेशी उत्पादन मॉडल के संयोजन के साथ टीका उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहे हैं.'

सितंबर 2020 में डॉ. रेड्डीज और आरडीआईएफ ने स्पुतनिक-वी वैक्सीन के नैदानिक परीक्षण और भारत में शुरुआती 10 करोड़ खुराक के वितरण के लिए साझेदारी की थी.

कर्नाटक

बेंगलुरु : कर्नाटक में मंगलवार को 1,330 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,86,227 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अनुसार, आज राज्य में 14 मौतें हुईं और 886 लोग ठीक हुए हैं.

राज्य में 8,50,707 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं, वहीं 11,792 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में मंगलवार तक कोरोनो वायरस के 23,709 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं.

दिल्ली

नई दिल्ली : दिल्ली में आज 4,006 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके बाद राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,74,808 हो गई है.

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में इस जानलेवा बीमारी से 86 लोगों की मौत हुई है और 5036 लोग ठीक हुई हैं. दिल्ली में फिलहाल 31,769 सक्रिय मामले हैं.

विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 58,456 लोगों की कोविड 19 जांच की गई.

तेलंगाना

हैदराबाद : पिछले 24 घंटों में तेलंगाना में 502 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और तीन लोगों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

इसके साथ ही राज्य में अब तक 2,70,318 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 9,627 सक्रिय मामले और 2,59,230 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं पिछेल 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,461 हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.