ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

author img

By

Published : Nov 25, 2020, 9:52 PM IST

देश में बुधवार को कोविड-19 के 44,376 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों को आंकड़ा बढ़कर 92,22,216 पहुंच गया है. यह लगातार 18वां दिन है, जब देश में 50 हजार से कम मामले सामने आए हैं. इससे पहले सात नवंबर को 50 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए थे.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

हैदराबाद : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निगरानी, सावधानी और कोरोना नियंत्रण के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं. केंद्र की ओर से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए आज एक आदेश जारी किया गया है. यह दिशानिर्देश 1 दिसंबर, 2020 से प्रभावी होंगे और 31 दिसंबर, 2020 तक प्रभावी रहेंगे.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

गृह मंत्रालय ने कहा है कि इन दिशानिर्देशों का मुख्य उद्देश्य कोरोना के मामलों में कमी लाना है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि कोविड-19 की स्थिति के अपने आकलन के आधार पर राज्य और केंद्रशासित प्रदेश केवल निषिद्ध क्षेत्रों में रात्रिकालीन कर्फ्यू जैसी स्थानीय पाबंदियां लगा सकते हैं.

गृह मंत्रालय ने कहा है कि निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर किसी भी प्रकार का स्थानीय लॉकडाउन लागू करने के पहले राज्यों, केंद्रशासित प्रदेश की सरकारों को केंद्र से अनुमति लेनी होगी.

देश में अब तक कुल 86,42,771 रोगी इस बीमारी से उबर चुके हैं. देश में अब मरीजों के ठीक होने की दर 93.72 फीसदी और मृत्यु दर 1.46 फीसदी है.

दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कुछ जिलों के अधिकारी सूक्ष्म निरूद्ध क्षेत्र बना रहे हैं, जहां दो या अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि महामारी के बेहतर प्रबंधन के लिए ऐसा किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर किसी क्षेत्र को तब निरूद्ध क्षेत्र घोषित किया जाता है, जहां कोविड-19 के तीन या अधिक मामले सामने आते हैं. लेकिन यह ऐसा अभ्यास है, जिसे जिले के अधिकारी जरूरत के आधार पर करते हैं.

दिल्ली महामारी रोग कोविड-19 नियमन, 2020 में जिलाधिकारी को किसी क्षेत्र को सील करने, निरूद्ध क्षेत्र से आबादी के प्रवेश या निकासी को प्रतिबंधित करने और महामारी को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किसी उपाय को लागू करने का अधिकार देता है.

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक महानगर में 4980 निरूद्ध क्षेत्र हैं जिनमें सर्वाधिक 863 दक्षिण पश्चिम जिले में है. उत्तर पूर्वी जिले में भी सूक्ष्म निरूद्ध क्षेत्र बनाने के लिए अधिकारियों दो या अधिक मामलों का नियम तय किया है.

पंजाब
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस संबंधी महामारी से निपटने के लिए एक दिसंबर से राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि राज्य में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के अंदेशे के बीच रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा.

नई पाबंदियों की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने एक दिसंबर से मास्क नहीं लगाने या एक-दूसरे से दूरी नहीं बनाने पर जुर्माने को दोगुना करने का निर्देश दिया.

मास्क नहीं लगाने या एक-दूसरे से दूरी नहीं बनाने पर जुर्माना 500 रुपये है, जिसे बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया जाएगा.

इन पाबंदियों के तहत सभी होटल, रेस्तरां और विवाह स्थल रात 9.30 बजे तक ही खुल सकेंगे.

उत्तराखंड
कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए देहरादून जिले में इस हफ्ते से हर रविवार लॉकडाउन लागू रहेगा.

देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बुधवार को यहां इस संबंध में जारी अपने एक आदेश में जिले में रविवार को लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन करने तथा व्यस्त बाजारों में सेनिटाइजेशन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.

देहरादून जिले में पहले भी सप्ताहांत में लॉकडाउन लागू था, लेकिन त्योहारी सीजन में इसे अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया गया था.

उत्तर प्रदेश
ई-कॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को स्वास्थ्यकर्मियों के उपयोग के लिए 50 हजार व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट बुधवार को भेंट किए. वायरस के संक्रमण से बचाने में सहायक ये किट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यहां उनके सरकारी आवास पर एक कार्यक्रम में प्रदान किए गए.

एक बयान के अनुसार फ्लिपकार्ट के प्रतिनिधियों ने बुधवार को परमार्थ संगठन गिव इंडिया फाउंडेशन के साथ मिलकर मुख्यमंत्री को कोविड-19 से सुरक्षा के लिए 50 हजार पीपीई किट प्रदान किए.

गुजरात
कांग्रेस के संकटमोचक माने जाने वाले वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का बुधवार को निधन हो गया. वह 71 वर्ष के थे और कुछ हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे.

पटेल के पुत्र फैसल पटेल और पुत्री मुमताज सिद्दीकी ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर बताया कि उनके पिता ने बुधवार तड़के तीन बज कर करीब 30 मिनट पर अंतिम श्वांस ली.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,159 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 17,95,959 हो गई.

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 65 और लोगों की मौत हो जाने के बाद इस घातक बीमारी के कारण राज्य में अब तक मारे जा चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 46,748 हो गई.

हैदराबाद : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निगरानी, सावधानी और कोरोना नियंत्रण के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं. केंद्र की ओर से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए आज एक आदेश जारी किया गया है. यह दिशानिर्देश 1 दिसंबर, 2020 से प्रभावी होंगे और 31 दिसंबर, 2020 तक प्रभावी रहेंगे.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

गृह मंत्रालय ने कहा है कि इन दिशानिर्देशों का मुख्य उद्देश्य कोरोना के मामलों में कमी लाना है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि कोविड-19 की स्थिति के अपने आकलन के आधार पर राज्य और केंद्रशासित प्रदेश केवल निषिद्ध क्षेत्रों में रात्रिकालीन कर्फ्यू जैसी स्थानीय पाबंदियां लगा सकते हैं.

गृह मंत्रालय ने कहा है कि निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर किसी भी प्रकार का स्थानीय लॉकडाउन लागू करने के पहले राज्यों, केंद्रशासित प्रदेश की सरकारों को केंद्र से अनुमति लेनी होगी.

देश में अब तक कुल 86,42,771 रोगी इस बीमारी से उबर चुके हैं. देश में अब मरीजों के ठीक होने की दर 93.72 फीसदी और मृत्यु दर 1.46 फीसदी है.

दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कुछ जिलों के अधिकारी सूक्ष्म निरूद्ध क्षेत्र बना रहे हैं, जहां दो या अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि महामारी के बेहतर प्रबंधन के लिए ऐसा किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर किसी क्षेत्र को तब निरूद्ध क्षेत्र घोषित किया जाता है, जहां कोविड-19 के तीन या अधिक मामले सामने आते हैं. लेकिन यह ऐसा अभ्यास है, जिसे जिले के अधिकारी जरूरत के आधार पर करते हैं.

दिल्ली महामारी रोग कोविड-19 नियमन, 2020 में जिलाधिकारी को किसी क्षेत्र को सील करने, निरूद्ध क्षेत्र से आबादी के प्रवेश या निकासी को प्रतिबंधित करने और महामारी को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किसी उपाय को लागू करने का अधिकार देता है.

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक महानगर में 4980 निरूद्ध क्षेत्र हैं जिनमें सर्वाधिक 863 दक्षिण पश्चिम जिले में है. उत्तर पूर्वी जिले में भी सूक्ष्म निरूद्ध क्षेत्र बनाने के लिए अधिकारियों दो या अधिक मामलों का नियम तय किया है.

पंजाब
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस संबंधी महामारी से निपटने के लिए एक दिसंबर से राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि राज्य में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के अंदेशे के बीच रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा.

नई पाबंदियों की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने एक दिसंबर से मास्क नहीं लगाने या एक-दूसरे से दूरी नहीं बनाने पर जुर्माने को दोगुना करने का निर्देश दिया.

मास्क नहीं लगाने या एक-दूसरे से दूरी नहीं बनाने पर जुर्माना 500 रुपये है, जिसे बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया जाएगा.

इन पाबंदियों के तहत सभी होटल, रेस्तरां और विवाह स्थल रात 9.30 बजे तक ही खुल सकेंगे.

उत्तराखंड
कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए देहरादून जिले में इस हफ्ते से हर रविवार लॉकडाउन लागू रहेगा.

देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बुधवार को यहां इस संबंध में जारी अपने एक आदेश में जिले में रविवार को लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन करने तथा व्यस्त बाजारों में सेनिटाइजेशन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.

देहरादून जिले में पहले भी सप्ताहांत में लॉकडाउन लागू था, लेकिन त्योहारी सीजन में इसे अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया गया था.

उत्तर प्रदेश
ई-कॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को स्वास्थ्यकर्मियों के उपयोग के लिए 50 हजार व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट बुधवार को भेंट किए. वायरस के संक्रमण से बचाने में सहायक ये किट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यहां उनके सरकारी आवास पर एक कार्यक्रम में प्रदान किए गए.

एक बयान के अनुसार फ्लिपकार्ट के प्रतिनिधियों ने बुधवार को परमार्थ संगठन गिव इंडिया फाउंडेशन के साथ मिलकर मुख्यमंत्री को कोविड-19 से सुरक्षा के लिए 50 हजार पीपीई किट प्रदान किए.

गुजरात
कांग्रेस के संकटमोचक माने जाने वाले वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का बुधवार को निधन हो गया. वह 71 वर्ष के थे और कुछ हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे.

पटेल के पुत्र फैसल पटेल और पुत्री मुमताज सिद्दीकी ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर बताया कि उनके पिता ने बुधवार तड़के तीन बज कर करीब 30 मिनट पर अंतिम श्वांस ली.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,159 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 17,95,959 हो गई.

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 65 और लोगों की मौत हो जाने के बाद इस घातक बीमारी के कारण राज्य में अब तक मारे जा चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 46,748 हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.