ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें - अनुपम हाजरा

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 81,214 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,94,069 पहुंच गई है. इसी दौरान देश में कोविड-19 से 1,095 नई मौतें हुई हैं. कुल मामलों में से 9,42,217 मामले फिलहाल सक्रिय हैं, जबकि 53,52,078 लोग ठीक हो चुके हैं. कोविड-19 से कुल मौतें 99,773 तक पहुंच गई हैं.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 10:17 PM IST

हैदराबाद : देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना वायरस के 81,214 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 63,94,069 पहुंच गई है.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

तेलंगाना
तेलंगाना में कोविड-19 के 2,009 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1.95 लाख हो गए. वहीं, 10 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,145 हो गई. तेलंगाना सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए एक अक्टूबर रात आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में 293, मेडचल मल्काजगिरी में 173, रंगारेड्डी में 171, करीमनगर में 114, नलगोंडा में 109 और खम्मम में 104 नए मामले सामने आए हैं.

दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 2,920 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके साथ दिल्ली में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या दो लाख 85 हजार 672 हो गई है.

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही इससे होने वाली मौतों के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 37 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में मृतकों की कुल संख्या 5,438 हो गई है.

कोरोना के बढ़ते मामले और इससे हो रही मौतों के बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलिटिन की मानें तो दिल्ली में रिकवरी रेट 88.83 फीसदी पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित कुल 3,171 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल 2,53,784 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. कोरोना से हुई मौत और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या हटा दें तो दिल्ली में अभी कोरोना के कुल 26,450 एक्टिव मरीज हैं.

महाराष्ट्र
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा निर्मित कोरोना की वैक्सीन जनवरी 2021 के अंत उपलब्ध हो सकती है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 15,591 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,16,513 हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी.

विभाग ने कहा कि 424 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 37,480 हो गई. विभाग ने कहा कि 13,294 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 11,17,720 हो गई. विभाग ने कहा कि राज्य में अभी उपचाराधीन मामलों की संख्या 2,60,876 है, जबकि अभी तक 69,60,203 व्यक्तियों की जांच की गई है.

विभाग ने कहा कि राज्य में ठीक होने की दर 78.91 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.65 प्रतिशत है. वर्तमान समय में 21,94,347 व्यक्ति घर पर पृथकवास में हैं और 29,051 संस्थागत पृथकवास में हैं.

पश्चिम बंगाल
स्वयं को कोरोना वायरस का संक्रमण होने की स्थिति में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गले लगाने की धमकी देने वाले भाजपा नेता अनुपम हाजरा को कोविड-19 जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. हाजरा को हाल ही में भाजपा का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि हाजरा को शुक्रवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि हाजरा ने बेचैनी की शिकायत की थी. उनके नमूने कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजे गए. गुरुवार की रात को जांच रिपोर्ट आई, जिसमें हाजरा को संक्रमण की पुष्टि हुई. विवादित बयान के बाद तृणमूल कांग्रेस ने हाजरा के खिलाफ एक सार्वजनिक हस्ती की छवि धूमिल करने तथा संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.

पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोविड-19 के कम से कम 3,310 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,63,634 हो गई. वहीं 53 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 5,070 हो गई.

ओडिशा
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 3,600 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,26,334 हो गई. वहीं, संक्रमण से 16 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 875 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 3,600 नए मामलों में से 2,109 मामले विभिन्न पृथकवास केंद्रों में सामने आए और शेष की जानकारी संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान मिली. खुर्दा जिले में सर्वाधिक 766 नए मामले सामने आए. इसके बाद कटक में 358 और मयूरभंज में 156 मामले सामने आए.

राजस्थान
राजस्थान में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को राजस्थान में कोरोना के रिकॉर्ड 2,211 नए मामले सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 1,39,696 पर पहुंच गया. शुक्रवार को सबसे अधिक 414 नए केस राजधानी जयपुर में दर्ज हुए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर जोधपुर में 326 पॉजिटिव केस आए. प्रदेश में शुक्रवार को 16 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई.

हैदराबाद : देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना वायरस के 81,214 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 63,94,069 पहुंच गई है.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

तेलंगाना
तेलंगाना में कोविड-19 के 2,009 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1.95 लाख हो गए. वहीं, 10 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,145 हो गई. तेलंगाना सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए एक अक्टूबर रात आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में 293, मेडचल मल्काजगिरी में 173, रंगारेड्डी में 171, करीमनगर में 114, नलगोंडा में 109 और खम्मम में 104 नए मामले सामने आए हैं.

दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 2,920 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके साथ दिल्ली में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या दो लाख 85 हजार 672 हो गई है.

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही इससे होने वाली मौतों के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 37 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में मृतकों की कुल संख्या 5,438 हो गई है.

कोरोना के बढ़ते मामले और इससे हो रही मौतों के बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलिटिन की मानें तो दिल्ली में रिकवरी रेट 88.83 फीसदी पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित कुल 3,171 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल 2,53,784 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. कोरोना से हुई मौत और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या हटा दें तो दिल्ली में अभी कोरोना के कुल 26,450 एक्टिव मरीज हैं.

महाराष्ट्र
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा निर्मित कोरोना की वैक्सीन जनवरी 2021 के अंत उपलब्ध हो सकती है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 15,591 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,16,513 हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी.

विभाग ने कहा कि 424 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 37,480 हो गई. विभाग ने कहा कि 13,294 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 11,17,720 हो गई. विभाग ने कहा कि राज्य में अभी उपचाराधीन मामलों की संख्या 2,60,876 है, जबकि अभी तक 69,60,203 व्यक्तियों की जांच की गई है.

विभाग ने कहा कि राज्य में ठीक होने की दर 78.91 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.65 प्रतिशत है. वर्तमान समय में 21,94,347 व्यक्ति घर पर पृथकवास में हैं और 29,051 संस्थागत पृथकवास में हैं.

पश्चिम बंगाल
स्वयं को कोरोना वायरस का संक्रमण होने की स्थिति में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गले लगाने की धमकी देने वाले भाजपा नेता अनुपम हाजरा को कोविड-19 जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. हाजरा को हाल ही में भाजपा का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि हाजरा को शुक्रवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि हाजरा ने बेचैनी की शिकायत की थी. उनके नमूने कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजे गए. गुरुवार की रात को जांच रिपोर्ट आई, जिसमें हाजरा को संक्रमण की पुष्टि हुई. विवादित बयान के बाद तृणमूल कांग्रेस ने हाजरा के खिलाफ एक सार्वजनिक हस्ती की छवि धूमिल करने तथा संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.

पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोविड-19 के कम से कम 3,310 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,63,634 हो गई. वहीं 53 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 5,070 हो गई.

ओडिशा
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 3,600 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,26,334 हो गई. वहीं, संक्रमण से 16 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 875 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 3,600 नए मामलों में से 2,109 मामले विभिन्न पृथकवास केंद्रों में सामने आए और शेष की जानकारी संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान मिली. खुर्दा जिले में सर्वाधिक 766 नए मामले सामने आए. इसके बाद कटक में 358 और मयूरभंज में 156 मामले सामने आए.

राजस्थान
राजस्थान में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को राजस्थान में कोरोना के रिकॉर्ड 2,211 नए मामले सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 1,39,696 पर पहुंच गया. शुक्रवार को सबसे अधिक 414 नए केस राजधानी जयपुर में दर्ज हुए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर जोधपुर में 326 पॉजिटिव केस आए. प्रदेश में शुक्रवार को 16 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.