ETV Bharat / bharat

पढ़ें देशभर की कोरोना से जुड़ी अहम खबरें

भारत में आज कोविड-19 के 90,123 नए मामलों के साथ बुधवार को देश में संक्रमण के कुल मामले 50 लाख के आंकड़े को पार कर गए. वहीं इसी अवधि में 1,290 लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा दी. देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 50,20,359 से अधिक हो गए हैं.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 10:44 PM IST

हैदराबाद : देश में आज कोविड-19 के 90,123 नए मामलों के साथ बुधवार को देश में संक्रमण के कुल मामले 50 लाख के आंकड़े को पार कर गए. वहीं इसी अवधि में 1,290 लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा दी. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों से मिली. देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 50,20,359 से अधिक हो गए हैं.

गौरतलब है कि भारत में 17 जुलाई को 10 लाख मामले दर्ज किए गए थे, जो कि 7 अगस्त तक मात्र 20 दिन में दोगुना होकर 20 लाख हो गया था. वहीं देश में 23 अगस्त तक और 10 लाख मामले दर्ज किए गए और 5 सितंबर तक कुल मामले 40 लाख हो गए थे. अब मात्र 11 दिन में और 10 लाख मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद बुधवार को कुल मामले बढ़ते हुए 50 लाख के पार हो गए.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

दिल्ली
दिल्ली में कोरोना संक्रमण हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. बुधवार को दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में कोरोना अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. सक्रिय मरीजों की संख्या पहली बार 30 हजार को पार कर गई है, वहीं कंटेनमेंट जोन का आंकड़ा 1600 के पार पहुंच गया है. हालांकि दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में कमी आई है और यह घटकर 9.97 फीसदी हो गई है.

बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 4473 नए मामले सामने आए हैं. यह किसी भी एक दिन में सामने आई अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. आज की बढ़ोतरी से दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2,30,269 हो गया है. हालांकि इनमें से 1,94,516 लोग अब तक कोरोना को मात दे चुके हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 3313 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. हालांकि रिकवरी दर में आज फिर कमी आई है और अब यह घटकर 84.47 फीसदी हो गई है.

दिल्ली में लगातार बड़ी संख्या में लोग कोरोना के कारण जान भी गंवा रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही कोरोना से मौत के 33 मामले रिकॉर्ड हुए हैं, इनमें से 4 मामले पहले हुई मौत के हैं. हालांकि आज हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 4839 पर पहुंच गया है और कोरोना से हो रही मौत की दर दिल्ली में अब 2.1 फीसदी हो गई है. नए मरीजों की बढ़ती संख्या और उसकी तुलना में ठीक होने वालों की कम संख्या से सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की बात करें, तो यह संख्या अब बढ़कर 30,914 हो गई है. यह दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. आज हुई बढ़ोतरी से सक्रिय मरीजों की दर बढ़कर 13.42 फीसदी हो गई है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में यह संख्या अभी 17,324 है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में ही 77 नए कंटेंमेंट जोन बने हैं और कुल संख्या 1637 हो चुकी है.

केरल
केरल में बुधवार को कोरोना वायरस जांच में 3,830 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है, जो दिन का सर्वाधिक मामला है. स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने अपने बयान में कहा कि इस दौरान 2,263 अन्य मरीज ठीक हुए हैं.

शैलजा ने कहा कि वर्तमान में 32,709 मामलों की संख्या हो गई है, जबकि इस वायरस से अब तक 84,608 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 46,162 सैंपल की जांच की गई है.

केरल में इस दौरान कोरोना वायरस से 14 लोगों की मौत हो गई है, जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 480 पहुंच गई है.

राज्यभर में 2,11,037 लोग विभिन्न स्थानों पर निगरानी में हैं, जिसमें 23,079 अस्पताल शामिल हैं. राज्य में 610 हॉटस्पॉट हैं.

कर्नाटक
कर्नाटक के गृहमंत्री बासवराज बोम्मई कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं और वह होम क्वारंटाइन में हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी बुधवार को दी. गृह विभाग के अधिकारियों ने बताया, बोम्मई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वे होम क्वारंटाइन में हैं.

मंगलवार को बोम्मई के घर में एक काम करने वाले लड़के को पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका जांच कराया गया.

बोम्मई ने कन्नड़ में ट्वीट किया कि कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं होम आइसोलेशन में हूं. हालांकि मेरे में लक्षण हैं, लेकिन मैं स्वस्थ हूं.

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6,337 नए मामले सामने आने से बुधवार को संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 3,30,265 हो गई, जबकि संक्रमण से 86 और रोगियों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 4,690 हो गई.

अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 67,002 है जबकि 2,58,573 रोगी ठीक हो चुके हैं.

उन्होंने बताया कि राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 4690 हो गई है, जबकि कुल संक्रमित रोगियों की संख्या 3,30,265 हो गई है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6337 नये मामले सामने आये हैं जबकि 6476 रोगी ठीक हुए हैं. प्रसाद के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश में डेढ़ लाख से अधिक कोविड-19 जांच किये गये और इस तरह प्रदेश में अब तक 78 लाख से अधिक जांच की जा चुकी है. इस समय 35,415 रोगी घर पर पृथकवास में हैं.

झारखंड
झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 571 हो गई, जबकि बुधवार को कोविड-19 के 1719 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 64456 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग की आज दिन में जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटे में आठ और मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 571 हो गई.

इसके अलावा राज्य में कोविड-19 के पिछले चौबीस घंटे में 1719 नये मामले सामने आये जिससे अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 64456 हो गई है.

राज्य के 64456 संक्रमितों में से 49750 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 14135 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 571 की मौत हो चुकी है.

विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में प्रयोगशालाओं में कुल 62975 नमूनों की जांच हुई जिनमें 1719 संक्रमित पाए गए.

आज पूर्वी सिंहभूम में 191 संक्रमित पाये गये जबकि राजधानी रांची में 457 और पश्चिमी सिंहभूम में 180 नये कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए. इसके अलावा आज राज्य में संक्रमण से जान गंवाने वाले आठ लोगों में तीन केवल पूर्वी सिंहभूम से, दो-दो धनबाद और पश्चिमी सिंहभूम से और एक बोकारो से था.

उत्तराखंड
बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 1540 नए मामले सामने आए हैं. इन नए केसों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 35,947 तक पहुंच गया है. वहीं, बुधवार को 1192 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. जबकि, मरने वालों का आंकड़ा 447 तक पहुंच गया है. उत्तराखंड में अभी तक 24,227 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 11,068 हो गई है. उत्तराखंड में मरीजों की रिकवरी रेट 67.54% है.

हैदराबाद : देश में आज कोविड-19 के 90,123 नए मामलों के साथ बुधवार को देश में संक्रमण के कुल मामले 50 लाख के आंकड़े को पार कर गए. वहीं इसी अवधि में 1,290 लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा दी. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों से मिली. देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 50,20,359 से अधिक हो गए हैं.

गौरतलब है कि भारत में 17 जुलाई को 10 लाख मामले दर्ज किए गए थे, जो कि 7 अगस्त तक मात्र 20 दिन में दोगुना होकर 20 लाख हो गया था. वहीं देश में 23 अगस्त तक और 10 लाख मामले दर्ज किए गए और 5 सितंबर तक कुल मामले 40 लाख हो गए थे. अब मात्र 11 दिन में और 10 लाख मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद बुधवार को कुल मामले बढ़ते हुए 50 लाख के पार हो गए.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

दिल्ली
दिल्ली में कोरोना संक्रमण हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. बुधवार को दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में कोरोना अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. सक्रिय मरीजों की संख्या पहली बार 30 हजार को पार कर गई है, वहीं कंटेनमेंट जोन का आंकड़ा 1600 के पार पहुंच गया है. हालांकि दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में कमी आई है और यह घटकर 9.97 फीसदी हो गई है.

बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 4473 नए मामले सामने आए हैं. यह किसी भी एक दिन में सामने आई अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. आज की बढ़ोतरी से दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2,30,269 हो गया है. हालांकि इनमें से 1,94,516 लोग अब तक कोरोना को मात दे चुके हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 3313 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. हालांकि रिकवरी दर में आज फिर कमी आई है और अब यह घटकर 84.47 फीसदी हो गई है.

दिल्ली में लगातार बड़ी संख्या में लोग कोरोना के कारण जान भी गंवा रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही कोरोना से मौत के 33 मामले रिकॉर्ड हुए हैं, इनमें से 4 मामले पहले हुई मौत के हैं. हालांकि आज हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 4839 पर पहुंच गया है और कोरोना से हो रही मौत की दर दिल्ली में अब 2.1 फीसदी हो गई है. नए मरीजों की बढ़ती संख्या और उसकी तुलना में ठीक होने वालों की कम संख्या से सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की बात करें, तो यह संख्या अब बढ़कर 30,914 हो गई है. यह दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. आज हुई बढ़ोतरी से सक्रिय मरीजों की दर बढ़कर 13.42 फीसदी हो गई है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में यह संख्या अभी 17,324 है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में ही 77 नए कंटेंमेंट जोन बने हैं और कुल संख्या 1637 हो चुकी है.

केरल
केरल में बुधवार को कोरोना वायरस जांच में 3,830 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है, जो दिन का सर्वाधिक मामला है. स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने अपने बयान में कहा कि इस दौरान 2,263 अन्य मरीज ठीक हुए हैं.

शैलजा ने कहा कि वर्तमान में 32,709 मामलों की संख्या हो गई है, जबकि इस वायरस से अब तक 84,608 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 46,162 सैंपल की जांच की गई है.

केरल में इस दौरान कोरोना वायरस से 14 लोगों की मौत हो गई है, जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 480 पहुंच गई है.

राज्यभर में 2,11,037 लोग विभिन्न स्थानों पर निगरानी में हैं, जिसमें 23,079 अस्पताल शामिल हैं. राज्य में 610 हॉटस्पॉट हैं.

कर्नाटक
कर्नाटक के गृहमंत्री बासवराज बोम्मई कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं और वह होम क्वारंटाइन में हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी बुधवार को दी. गृह विभाग के अधिकारियों ने बताया, बोम्मई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वे होम क्वारंटाइन में हैं.

मंगलवार को बोम्मई के घर में एक काम करने वाले लड़के को पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका जांच कराया गया.

बोम्मई ने कन्नड़ में ट्वीट किया कि कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं होम आइसोलेशन में हूं. हालांकि मेरे में लक्षण हैं, लेकिन मैं स्वस्थ हूं.

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6,337 नए मामले सामने आने से बुधवार को संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 3,30,265 हो गई, जबकि संक्रमण से 86 और रोगियों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 4,690 हो गई.

अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 67,002 है जबकि 2,58,573 रोगी ठीक हो चुके हैं.

उन्होंने बताया कि राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 4690 हो गई है, जबकि कुल संक्रमित रोगियों की संख्या 3,30,265 हो गई है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6337 नये मामले सामने आये हैं जबकि 6476 रोगी ठीक हुए हैं. प्रसाद के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश में डेढ़ लाख से अधिक कोविड-19 जांच किये गये और इस तरह प्रदेश में अब तक 78 लाख से अधिक जांच की जा चुकी है. इस समय 35,415 रोगी घर पर पृथकवास में हैं.

झारखंड
झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 571 हो गई, जबकि बुधवार को कोविड-19 के 1719 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 64456 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग की आज दिन में जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटे में आठ और मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 571 हो गई.

इसके अलावा राज्य में कोविड-19 के पिछले चौबीस घंटे में 1719 नये मामले सामने आये जिससे अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 64456 हो गई है.

राज्य के 64456 संक्रमितों में से 49750 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 14135 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 571 की मौत हो चुकी है.

विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में प्रयोगशालाओं में कुल 62975 नमूनों की जांच हुई जिनमें 1719 संक्रमित पाए गए.

आज पूर्वी सिंहभूम में 191 संक्रमित पाये गये जबकि राजधानी रांची में 457 और पश्चिमी सिंहभूम में 180 नये कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए. इसके अलावा आज राज्य में संक्रमण से जान गंवाने वाले आठ लोगों में तीन केवल पूर्वी सिंहभूम से, दो-दो धनबाद और पश्चिमी सिंहभूम से और एक बोकारो से था.

उत्तराखंड
बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 1540 नए मामले सामने आए हैं. इन नए केसों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 35,947 तक पहुंच गया है. वहीं, बुधवार को 1192 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. जबकि, मरने वालों का आंकड़ा 447 तक पहुंच गया है. उत्तराखंड में अभी तक 24,227 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 11,068 हो गई है. उत्तराखंड में मरीजों की रिकवरी रेट 67.54% है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.