हैदराबाद : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 92,071 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की कुल संख्या 48 लाख के पार पहुंच गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
इसके अनुसार 37.8 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जिससे कोविड-19 महामारी से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सोमवार को 78 प्रतिशत हो गई.
अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब 48,46,427 पहुंच गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 1,136 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 79,722 हो गई है.
मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से मृत्यु दर घटकर 1.64 प्रतिशत हो गई है.
आंकड़े के अनुसार, देश में अभी इस महामारी से पीड़ित 9,86,598 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि 37,80,107 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद मीनाक्षी लेखी, अनंत कुमार हेगड़े और प्रवेश साहिब सिंह वर्मा संसद के उन 17 सदस्यों (सांसदों) में से एक हैं, जो सोमवार से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र से पहले अनिवार्य परीक्षण में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. लोकसभा में सबसे ज्यादा भाजपा के 12 सांसद कोरोना संक्रमित हैं, जबकि वाईएसआर कांग्रेस के दो और द्रमुक, शिवसेना और आरएलपी के एक-एक सांसद कोरोना संक्रमित हैं.
अन्य जो कोरोना संक्रमित हैं, उनमें प्रताप राव जाधव, जनार्दन सिंह, सुखबीर सिंह, हनुमान बेनीवाल, सुकांता मजूमदार, गोदेती माधवी, बिद्युत बरन, प्रदन बरुआ, एन. रेडदेप्पा, सेल्वम जी, प्रताप राव पाटिल, राम शंकर कठेरिया, सत्यपाल सिंह और रोडमल नागर शामिल हैं.
दिल्ली में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से होने वाली मृत्यु की दर संभवत: विश्व में सबसे कम है तथा चिंता मामलों की संख्या की नहीं, वायरस से होने वाली मौतों की संख्या की होनी चाहिए.
मुख्यमंत्री ने दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय सत्र के दौरान अपने संबोधन में कहा वर्तमान में दिल्ली में सबसे अधिक कोविड-19 जांच की जा रही है. लगभग 21 लाख जांच के साथ अब तक दिल्ली की 11 प्रतिशत जनसंख्या की जांच की जा चुकी है. चिंता वायरस से होने वाली मौतों की संख्या की होनी चाहिए, मामलों की संख्या की नहीं. दिल्ली में मृत्यु दर पूरी दुनिया में शायद सबसे कम है.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. राज्य में आज कोरोना के 17,066 नए मामले सामने आए. जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 10,77,374 हो गई. जिनमें 7,55,850 रिकवरी और 2,91,256 सक्रिय मामले शामिल हैं.
केरल
केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,540 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,818 हो गई. वहीं संक्रमण की वजह से 15 और लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर अब 454 हो गई.
मुख्यमंत्री पी विजयन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि सोमवार को 2,110 लोग संक्रमण मुक्त हुए और 30,486 लोगों का इलाज अभी चल रहा है. वहीं अब तक 79,813 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में से 34 लोग विदेश से आए हैं और 73 लोग अन्य राज्यों से लौटे हैं. वहीं 2,346 लोग संपर्क से संक्रमित हुए हैं, जबकि 212 लोगों के संक्रमित होने के स्रोत की जानकारी नहीं है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि 64 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित मरीजों में शामिल हैं, इनमें से 24 कन्नूर से हैं.
मल्लापुरम से सबसे ज्यादा 482 संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसके बाद कोझिकोड से 382, तिरुवनंतपुरम से 332, एर्नाकुलम से 255 और कन्नूर से 232 मामले सामने आए हैं. वहीं वायनाड से 20 और पथनमथिट्टा से 16 मामले सामने आए हैं.
हरियाणा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोविड-19 से उबरने के बाद सोमवार को राज्य की राजधानी चंडीगढ़ लौट आए. उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने के लिये मास्क पहनने और शारीरिक दूरी जैसे सभी दिशानिर्देशों का पालन करते रहने की अपील की.
खट्टर ने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है. खट्टर को विधानसभा का एक दिवसीय मानसून सत्र शुरू होने से दो दिन पहले 24 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने से तीन दिन पहले खट्टर (66) ने बुखार और बदन दर्द की शिकायत की थी.
उन्हें 25 अगस्त को अस्पताल ले जाया गया था, जहां वह 17 दिन तक भर्ती रहे. संक्रमण से उबरने के बाद उन्होंने कुछ दिन तक गुड़गांव में पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह में आराम किया.
उत्तराखंड
उत्तराखंड में आने वाले सभी लोग, जिन्हें आईसीएमआर अधिकृत प्रयोगशाला में अपना कोरोना परीक्षण कराया है, उन्हे रिपोर्ट दिखाने पर संस्थागत और होम क्वारंटाइन से छूट दी जाएगी. अगर कोई व्यक्ति कहीं यात्रा पर जाना चाहता है तो वह 96 घंटे पहले कोरोना का टेस्ट करा सकता है. राज्य के मुख्य सचिव ने यह बात कही है. इसके आलवा राज्य में अब बॉर्डर पर ही कोरोना टेस्ट किया जाएगा.