ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

भारत में शनिवार को एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में बड़ा उछाल दर्ज किया गया है. देश में कोविड-19 के 97,570 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके साथ देश में संक्रमण के कुल मामले 46,59,984 हैं. भारत में सामने आए यह मामले अमेरिका में एक दिन में आने वाले मामलों से दोगुना से भी अधिक है. पिछले 24 घंटों में यहां 1,201 मौतें दर्ज की गई हैं, जिसके बाद मौतों की कुल संख्या 77,472 हो गई है.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 10:31 PM IST

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के प्रति लोगों को लापरवाही नहीं बरतने की सलाह दी है. उन्होंने लोगों को 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं' 'दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी' का मंत्र दिया है.

पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) ग्रामीण योजना के तहत मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में बने 1.75 लाख घरों के हितग्राहियों के गृह प्रवेश के ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

संबोधन के अंत में देश के लोगों को कोरोना महामारी के प्रति ढिलाई नहीं बरतने की सलाह देते हुए प्रधानमंत्री ने मंत्र दिया कि याद रखिये 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं', 'दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी'. इस मंत्र को भूलना नहीं है. आपका स्वास्थ उत्तम रहे इसी कामना के साथ सबको धन्यवाद, शुभकामनाएं.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

देश में कोविड-19 के 97,570 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46 लाख के पार हो गई. वहीं इस संक्रमण से अब तक 36,24,196 लोग ठीक हो चुके हैं और देश में स्वस्थ होने की दर 77.77 फीसदी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अद्यतन आंकड़ों में बताया गया है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 46,59,984 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,201 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 77,472 हो गई.

आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से होने वाली मृत्यु दर में कमी आई है और अब यह 1.66 फीसदी है. इसके अनुसार देश में फिलहाल संक्रमण के 9,58,316 मरीजों का इलाज चल रहा है जो संक्रमितों की कुल संख्या का 20.56 फीसदी है.

देश में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख से पार हो गए थे जबकि 23 अगस्त को यह 30 लाख से पार चला गया और पांच सितंबर को 40 लाख के पार हो गया. देश में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 95 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 11 सितंबर तक 5,51,89,226 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से शुक्रवार को 10,91,251 नमूनों की जांच हुई.

उत्तराखंड
उत्तराखंड के भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उमेश शर्मा काऊ को बुखार की शिकायत थी, इस बीच भाजपा के एक अन्य विधायक विनोद चमोली और राज्य के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. दोनों नेता अगले 10 दिनों तक क्वारंटाइन में रहेंगे.

राजस्थान
राजस्थान के बूंदी जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. आज शनिवार को जारी की गई सूची में कोरोना ने बूंदी जेल में अपना कहर बरपाया है. बूंदी जेल में एक दिन में 36 मामले सामने आए हैं. वहीं दो मामले सीएचसी हिंडोली के सामने आए हैं. इस प्रकार बूंदी में आज कुल 38 नए मामले सामने आए हैं. इनको मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1218 हो गई है.

इस बीच जोधपुर के एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में तकरीबन 50 पुलिसकर्मी ने कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

मध्य प्रदेश
पथरिया विधानसभा की बसपा विधायक राम बाई सिंह परिहार की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट भोपाल में कराया था, जिसकी रिपोर्ट मिलते ही उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने बीते कुछ दिनों में संपर्क में आए लोगों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपना ख्याल रखने अपील की है. वहीं राज्यभवन के नौ कर्मचारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

राज्य के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के विशेष सहायक सतीश चंद्र दुबे की आज कोरोना संक्रमण होने की वजह मौत हो गई है. बता दें कि सतीश चंद्र दुबे 31 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पूरे प्रदेश में शनिवार को 2347 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 85966 हो गई है. वहीं प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमित 37 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1728 हो गया है. इसके साथ ही शनिवार को 1462 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक प्रदेश में 64398 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 19840 मरीज एक्टिव हैं.

तमिलनाडु

तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5495 नए मामले सामने आए. राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,97,066 पहुंच गई. अधिकारियों के मुताबिक, इसी अवधि में 76 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 8,307 हो गई.

तमिलनाडु में सामने आए नए मामलों में से चेन्नई में 978, कोयंबटूर में 428, सलेम में 289, तिरुवल्लूर में 299, चेंगलपट्टू में 267, कुड्डलोर में 253 और बाकी मामले राज्य के अन्य हिस्सों में सामने आए.

राज्य में शनिवार को 6,227 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. अब तक राज्य में 4,41,649 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 88,562 नमूनों की जांच की गई.

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के प्रति लोगों को लापरवाही नहीं बरतने की सलाह दी है. उन्होंने लोगों को 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं' 'दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी' का मंत्र दिया है.

पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) ग्रामीण योजना के तहत मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में बने 1.75 लाख घरों के हितग्राहियों के गृह प्रवेश के ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

संबोधन के अंत में देश के लोगों को कोरोना महामारी के प्रति ढिलाई नहीं बरतने की सलाह देते हुए प्रधानमंत्री ने मंत्र दिया कि याद रखिये 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं', 'दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी'. इस मंत्र को भूलना नहीं है. आपका स्वास्थ उत्तम रहे इसी कामना के साथ सबको धन्यवाद, शुभकामनाएं.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

देश में कोविड-19 के 97,570 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46 लाख के पार हो गई. वहीं इस संक्रमण से अब तक 36,24,196 लोग ठीक हो चुके हैं और देश में स्वस्थ होने की दर 77.77 फीसदी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अद्यतन आंकड़ों में बताया गया है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 46,59,984 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,201 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 77,472 हो गई.

आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से होने वाली मृत्यु दर में कमी आई है और अब यह 1.66 फीसदी है. इसके अनुसार देश में फिलहाल संक्रमण के 9,58,316 मरीजों का इलाज चल रहा है जो संक्रमितों की कुल संख्या का 20.56 फीसदी है.

देश में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख से पार हो गए थे जबकि 23 अगस्त को यह 30 लाख से पार चला गया और पांच सितंबर को 40 लाख के पार हो गया. देश में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 95 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 11 सितंबर तक 5,51,89,226 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से शुक्रवार को 10,91,251 नमूनों की जांच हुई.

उत्तराखंड
उत्तराखंड के भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उमेश शर्मा काऊ को बुखार की शिकायत थी, इस बीच भाजपा के एक अन्य विधायक विनोद चमोली और राज्य के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. दोनों नेता अगले 10 दिनों तक क्वारंटाइन में रहेंगे.

राजस्थान
राजस्थान के बूंदी जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. आज शनिवार को जारी की गई सूची में कोरोना ने बूंदी जेल में अपना कहर बरपाया है. बूंदी जेल में एक दिन में 36 मामले सामने आए हैं. वहीं दो मामले सीएचसी हिंडोली के सामने आए हैं. इस प्रकार बूंदी में आज कुल 38 नए मामले सामने आए हैं. इनको मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1218 हो गई है.

इस बीच जोधपुर के एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में तकरीबन 50 पुलिसकर्मी ने कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

मध्य प्रदेश
पथरिया विधानसभा की बसपा विधायक राम बाई सिंह परिहार की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट भोपाल में कराया था, जिसकी रिपोर्ट मिलते ही उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने बीते कुछ दिनों में संपर्क में आए लोगों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपना ख्याल रखने अपील की है. वहीं राज्यभवन के नौ कर्मचारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

राज्य के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के विशेष सहायक सतीश चंद्र दुबे की आज कोरोना संक्रमण होने की वजह मौत हो गई है. बता दें कि सतीश चंद्र दुबे 31 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पूरे प्रदेश में शनिवार को 2347 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 85966 हो गई है. वहीं प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमित 37 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1728 हो गया है. इसके साथ ही शनिवार को 1462 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक प्रदेश में 64398 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 19840 मरीज एक्टिव हैं.

तमिलनाडु

तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5495 नए मामले सामने आए. राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,97,066 पहुंच गई. अधिकारियों के मुताबिक, इसी अवधि में 76 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 8,307 हो गई.

तमिलनाडु में सामने आए नए मामलों में से चेन्नई में 978, कोयंबटूर में 428, सलेम में 289, तिरुवल्लूर में 299, चेंगलपट्टू में 267, कुड्डलोर में 253 और बाकी मामले राज्य के अन्य हिस्सों में सामने आए.

राज्य में शनिवार को 6,227 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. अब तक राज्य में 4,41,649 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 88,562 नमूनों की जांच की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.