ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें - भारत में कोरोना

देश में कोरोना का कहर जारी है. इस वायरस 39 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब तक कुल 30 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 77.15 फीसदी तक पहुंच गई है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 10:06 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 10:44 PM IST

हैदराबाद : देश में एक दिन में कोविड-19 के 83,341 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 39,36,747 हो गई. वहीं अब तक कुल 30 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 77.15 फीसदी तक पहुंच गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,096 और लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 68,472 हो गई.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

देश में संक्रमण से मृत्यु दर घटकर 1.74 फीसदी रह गई है. आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 8,31,124 लोगों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 21.11 फीसदी है.

देश में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख से पार हो गए थे, जबकि 23 अगस्त को यह आंकड़ा 30 लाख के पार चला गया.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार तीन सितंबर तक देश में 4,66,79,145 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से 11,69,765 नमूनों की जांच गुरुवार को हुई.

दिल्ली
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 2948 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ दिल्ली में अब कोरोना मरीज़ों की कुल संख्या एक लाख 85 हजार 220 हो गई है.

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही इससे होने वाले मौतों के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में मृतकों की कुल संख्या 4513 हो गई है.
राजस्थान
प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी इसकी चपेट में आ गए हैं. चिंता की बात यह भी है की बीते दो दिनों से सतीश पूनिया जोधपुर के प्रवास पर थे और इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए सैकड़ों लोगों के संपर्क में आए हैं. अब पूनिया ने ट्विटर के जरिए अपने संपर्क में आए लोगों से खुद के स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने की अपील की है.

फिलहाल पूनिया ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ट्विटर के जरिए यह जानकारी साझा की. गुरुवार देर शाम जोधपुर से जयपुर आने के बाद उन्होंने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट देर रात आई और वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सतीश पूनिया के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

झारखंड
झारखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित छह मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस संक्रमण के कारण मृतकों की कुल संख्या 444 तक पहुंच गई.

इस बीच राज्य में शुक्रवार को वायरस से संक्रमण के 1587 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 46480 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिन में जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में छह और मरीजों की मौत हो गई. इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1587 नये मामले दर्ज किए गए.

राज्य के 46480 संक्रमितों में से 30886 ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. इसके अलावा 15150 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

नए मामलों में सबसे ज्यादा 435 मामले रांची के हैं जबकि पूर्वी सिंहभूम में यह संख्या 328 है.

अकेले पूर्वी सिंहभूम में ही तीन लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण मौत हो गई.

उत्तराखंड
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में आज 831 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 23,011 पहुंच चुका है. जबकि, 15,447 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं.

वहीं, आज 502 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है, लेकिन, लगातार संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. वहीं, प्रदेश में 312 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई है.

देहरादून के जिला मजिस्ट्रेट आशीष श्रीवास्तव ने सात सितंबर से डीएम कार्यालय और इससे जुड़े कार्यालयों में आम आदमी के प्रवेश पर रोक लगा दी है. आपातकाल की स्थिति में दिए गए ईमेल आईडी पर पत्र भेजे जा सकते हैं.

इसके अलावा आपदा नियंत्रण कक्ष के बाहर एक बॉक्स में पत्र रखे जा सकते हैं, जिसे तीन दिनों के बाद खोला जाएगा.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पूरे प्रदेश में शुक्रवार को 1,658 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 70,244 हो गई है. वहीं प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 30 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,513 हो गया है.

हैदराबाद : देश में एक दिन में कोविड-19 के 83,341 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 39,36,747 हो गई. वहीं अब तक कुल 30 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 77.15 फीसदी तक पहुंच गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,096 और लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 68,472 हो गई.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

देश में संक्रमण से मृत्यु दर घटकर 1.74 फीसदी रह गई है. आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 8,31,124 लोगों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 21.11 फीसदी है.

देश में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख से पार हो गए थे, जबकि 23 अगस्त को यह आंकड़ा 30 लाख के पार चला गया.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार तीन सितंबर तक देश में 4,66,79,145 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से 11,69,765 नमूनों की जांच गुरुवार को हुई.

दिल्ली
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 2948 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ दिल्ली में अब कोरोना मरीज़ों की कुल संख्या एक लाख 85 हजार 220 हो गई है.

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही इससे होने वाले मौतों के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में मृतकों की कुल संख्या 4513 हो गई है.
राजस्थान
प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी इसकी चपेट में आ गए हैं. चिंता की बात यह भी है की बीते दो दिनों से सतीश पूनिया जोधपुर के प्रवास पर थे और इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए सैकड़ों लोगों के संपर्क में आए हैं. अब पूनिया ने ट्विटर के जरिए अपने संपर्क में आए लोगों से खुद के स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने की अपील की है.

फिलहाल पूनिया ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ट्विटर के जरिए यह जानकारी साझा की. गुरुवार देर शाम जोधपुर से जयपुर आने के बाद उन्होंने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट देर रात आई और वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सतीश पूनिया के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

झारखंड
झारखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित छह मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस संक्रमण के कारण मृतकों की कुल संख्या 444 तक पहुंच गई.

इस बीच राज्य में शुक्रवार को वायरस से संक्रमण के 1587 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 46480 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिन में जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में छह और मरीजों की मौत हो गई. इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1587 नये मामले दर्ज किए गए.

राज्य के 46480 संक्रमितों में से 30886 ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. इसके अलावा 15150 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

नए मामलों में सबसे ज्यादा 435 मामले रांची के हैं जबकि पूर्वी सिंहभूम में यह संख्या 328 है.

अकेले पूर्वी सिंहभूम में ही तीन लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण मौत हो गई.

उत्तराखंड
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में आज 831 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 23,011 पहुंच चुका है. जबकि, 15,447 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं.

वहीं, आज 502 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है, लेकिन, लगातार संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. वहीं, प्रदेश में 312 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई है.

देहरादून के जिला मजिस्ट्रेट आशीष श्रीवास्तव ने सात सितंबर से डीएम कार्यालय और इससे जुड़े कार्यालयों में आम आदमी के प्रवेश पर रोक लगा दी है. आपातकाल की स्थिति में दिए गए ईमेल आईडी पर पत्र भेजे जा सकते हैं.

इसके अलावा आपदा नियंत्रण कक्ष के बाहर एक बॉक्स में पत्र रखे जा सकते हैं, जिसे तीन दिनों के बाद खोला जाएगा.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पूरे प्रदेश में शुक्रवार को 1,658 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 70,244 हो गई है. वहीं प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 30 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,513 हो गया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.