ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 36 लाख के पार पहुंच गई है. देश में आज कोविड- 19 के 78,512 मामले आए हैं. वहीं 971 लोगों की मौत हुई है.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 10:45 PM IST

हैदराबाद : भारत में कोविड- 19 के 78,512 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमण के मामले 36 लाख पार कर गए. वहीं, 27,74,801 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर 76.62 प्रतिशत हो गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में वायरस से 971 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 64,469 हो गई.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

मंत्रालय के अनुसार देश में अभी कोरोना वायरस से संक्रमित 7,81,975 मरीजों का इलाज जारी है, जबकि 27,74,801 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

देश में कोविड-19 के अभी तक कुल 36,21,245 मामले सामने आए हैं.

देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 76.62 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर गिरकर 1.78 प्रतिशत हो गई.

मंत्रालय के अनुसार केवल पिछले आठ दिनों में करीब पांच लाख लोग ठीक हुए हैं. इससे पहले इतने लोग क्रमश: 10 और नौ दिन में ठीक हुए थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार भारत में अभी तक कुल 4,23,07,914 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई है, जिसमें से 8,46,278 नमूनों की जांच रविवार को की गई.


तमिलनाडु
तमिलनाडु में सोमवार को 5956 और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया, जिसके बाद राज्य में कुल मामले 4.28 लाख के पार पहुंच गए. वहीं, 91 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 7322 हो गया है. तमिलनाडु में लगातार दो दिन में छह हजार से ज्यादा मामले आए थे. हालांकि, आज संक्रमण के नए मामले छह हजार से कम हैं.

इसके अलावा एक बार फिर से नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है. आज छह हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में 29 अगस्त को 6352 और 30 अगस्त को 6495 मामले आए थे.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 52,578 है. जबकि 6,008 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी देने के बाद संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या 3,38,141 हो गई है.

ओडिशा
ओडिशा में कोविड-19 के कम से कम 2,602 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,03,536 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 10 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 492 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर बताया कि दुख हो रहा है कि अस्पतालों में इलाज के दौरान कोविड-19 के 10 और मरीजों की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि नए 2,602 मामलों में से 1,561 मामले विभिन्न पृथक-केन्द्रों में सामने आए. वहीं अन्य 1041 लोग पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित हुए.

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए सात, 11 और 12 सितंबर को पूर्ण बंदी रहेगी. राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने सोमवार को यह जानकारी दी.

राज्य सरकार ने पहले ही सितंबर में इन तारीखों पर पूर्ण बंदी की घोषणा की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने हाल में जारी अनलॉक-4 के दिशानिर्देशों में यह स्पष्ट किया था कि राज्य बिना पूर्व परामर्श के स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन नहीं कर सकते.

आदेश में कहा गया कि स्कूल, कॉलेज, सिनेमा घर, तरणताल और उद्यान सितंबर के अंत तक बंद रहेंगे.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को लोगों और सामान की विभिन्न जिलों के बीच आवाजाही से पाबंदी हटा दी और अपने कार्यालयों में लोगों की उपस्थिति बढ़ाने समेत कई और राहत देते हुए कोविड-19 की वजह से राज्य में लागू सामान्य बंदी (लॉकडाउन) को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया.

सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के तहत दो सितंबर से होटल और लॉज का संचालन पूर्ण क्षमता से हो सकेगा. लेकिन स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर और तरणताल 30 सितंबर तक बंद रहेंगे.

पाबंदियों में यह रियायत ऐसे वक्त दी गई है जब महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों का बड़ी संख्या में मिलना लगातार जारी है और इसमें कोई गिरावट नजर नहीं आ रही.

दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी में तेजी से बढ़ते कोविड-19 के मामलों के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि केजरीवाल सरकार तेजी से जांच करा रही है और हर संक्रमित की पहचान करना लक्ष्य है. जैन ने कहा कि सरकार के पास अगले 10-15 दिन के लिए पर्याप्त कोविड जांच किट हैं, लेकिन प्रतिदिन 40,000 जांच करने के लिए और किट खरीद रहे हैं. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सरकार ने पहले ही अस्पतालों और डिस्पेंसरी में जांच करने के समय को बढ़ाकर पांच घंटे कर दिया है.

जैन ने कहा कि कई लोग बिना मास्क के घर से बाहर निकल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जन सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान काटने के लिए दल तैनात किए गए हैं और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने के लिए पुलिस अधिकृत है.

उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि अब दिल्ली में 85 दिनों में मामले दोगुना हो रहे हैं.

कर्नाटक
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं. उनका इलाज कर रहे अस्पताल की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई.

पंजाब
पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,541 नए मामले मिले, 1,280 लोग ठीक हो गए और 50 लोगों की मौत हो गई. राज्य में 15,512 एक्टिव केस हैं, 37,027 ठीक हो चुके और 1453 की मौत हो चुकी है.

हैदराबाद : भारत में कोविड- 19 के 78,512 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमण के मामले 36 लाख पार कर गए. वहीं, 27,74,801 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर 76.62 प्रतिशत हो गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में वायरस से 971 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 64,469 हो गई.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

मंत्रालय के अनुसार देश में अभी कोरोना वायरस से संक्रमित 7,81,975 मरीजों का इलाज जारी है, जबकि 27,74,801 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

देश में कोविड-19 के अभी तक कुल 36,21,245 मामले सामने आए हैं.

देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 76.62 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर गिरकर 1.78 प्रतिशत हो गई.

मंत्रालय के अनुसार केवल पिछले आठ दिनों में करीब पांच लाख लोग ठीक हुए हैं. इससे पहले इतने लोग क्रमश: 10 और नौ दिन में ठीक हुए थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार भारत में अभी तक कुल 4,23,07,914 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई है, जिसमें से 8,46,278 नमूनों की जांच रविवार को की गई.


तमिलनाडु
तमिलनाडु में सोमवार को 5956 और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया, जिसके बाद राज्य में कुल मामले 4.28 लाख के पार पहुंच गए. वहीं, 91 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 7322 हो गया है. तमिलनाडु में लगातार दो दिन में छह हजार से ज्यादा मामले आए थे. हालांकि, आज संक्रमण के नए मामले छह हजार से कम हैं.

इसके अलावा एक बार फिर से नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है. आज छह हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में 29 अगस्त को 6352 और 30 अगस्त को 6495 मामले आए थे.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 52,578 है. जबकि 6,008 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी देने के बाद संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या 3,38,141 हो गई है.

ओडिशा
ओडिशा में कोविड-19 के कम से कम 2,602 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,03,536 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 10 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 492 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर बताया कि दुख हो रहा है कि अस्पतालों में इलाज के दौरान कोविड-19 के 10 और मरीजों की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि नए 2,602 मामलों में से 1,561 मामले विभिन्न पृथक-केन्द्रों में सामने आए. वहीं अन्य 1041 लोग पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित हुए.

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए सात, 11 और 12 सितंबर को पूर्ण बंदी रहेगी. राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने सोमवार को यह जानकारी दी.

राज्य सरकार ने पहले ही सितंबर में इन तारीखों पर पूर्ण बंदी की घोषणा की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने हाल में जारी अनलॉक-4 के दिशानिर्देशों में यह स्पष्ट किया था कि राज्य बिना पूर्व परामर्श के स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन नहीं कर सकते.

आदेश में कहा गया कि स्कूल, कॉलेज, सिनेमा घर, तरणताल और उद्यान सितंबर के अंत तक बंद रहेंगे.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को लोगों और सामान की विभिन्न जिलों के बीच आवाजाही से पाबंदी हटा दी और अपने कार्यालयों में लोगों की उपस्थिति बढ़ाने समेत कई और राहत देते हुए कोविड-19 की वजह से राज्य में लागू सामान्य बंदी (लॉकडाउन) को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया.

सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के तहत दो सितंबर से होटल और लॉज का संचालन पूर्ण क्षमता से हो सकेगा. लेकिन स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर और तरणताल 30 सितंबर तक बंद रहेंगे.

पाबंदियों में यह रियायत ऐसे वक्त दी गई है जब महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों का बड़ी संख्या में मिलना लगातार जारी है और इसमें कोई गिरावट नजर नहीं आ रही.

दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी में तेजी से बढ़ते कोविड-19 के मामलों के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि केजरीवाल सरकार तेजी से जांच करा रही है और हर संक्रमित की पहचान करना लक्ष्य है. जैन ने कहा कि सरकार के पास अगले 10-15 दिन के लिए पर्याप्त कोविड जांच किट हैं, लेकिन प्रतिदिन 40,000 जांच करने के लिए और किट खरीद रहे हैं. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सरकार ने पहले ही अस्पतालों और डिस्पेंसरी में जांच करने के समय को बढ़ाकर पांच घंटे कर दिया है.

जैन ने कहा कि कई लोग बिना मास्क के घर से बाहर निकल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जन सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान काटने के लिए दल तैनात किए गए हैं और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने के लिए पुलिस अधिकृत है.

उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि अब दिल्ली में 85 दिनों में मामले दोगुना हो रहे हैं.

कर्नाटक
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं. उनका इलाज कर रहे अस्पताल की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई.

पंजाब
पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,541 नए मामले मिले, 1,280 लोग ठीक हो गए और 50 लोगों की मौत हो गई. राज्य में 15,512 एक्टिव केस हैं, 37,027 ठीक हो चुके और 1453 की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.