हैदराबाद : भारत में कोविड-19 के आंकड़े रविवार को 30 लाख को पार कर गए. जबकि 16 दिन पहले ही यह संख्या 20 लाख के पार पहुंची थी. देश में अब तक 22,80,566 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जिससे मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 74.90 प्रतिशत हो गई है.
देश में कोविड-19 के मामले 21 दिनों में 10 लाख से बढ़कर 20 लाख हो गए थे, जबकि 59 दिनों में संक्रमण के मामले एक लाख से बढ़कर 10 लाख के पार पहुंच गए थे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के अंतराल में देश में संक्रमण के 69,239 नए मामले आने के साथ कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 30,44,940 पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण 912 लोगों की मौत होने के साथ मरने वालों की संख्या 56,706 हो गई.
देश में अब कोविड-19 मामलों में मृत्यु दर घटकर 1.86 प्रतिशत रह गई है.
आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय 7,07,668 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो अब तक आए कुल मामलों का 23.24 प्रतिशत है.
दिल्ली
दिल्ली सरकार चाहती है कि अब दिल्ली में मेट्रो शुरू कर दी जाए. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली में फिलहाल मेट्रो की सेवाएं बंद हैं. हालांकि दिल्ली सरकार मेट्रो को अब और बंद नहीं रखना चाहती. केजरीवाल सरकार ने मेट्रो शुरू करने के लिए केंद्र सरकार से गुजारिश की है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हम अब मेट्रो खोलना चाहते हैं. बाकी राज्य में मेट्रो नहीं खोलना चाहते हैं, न खोलिए, लेकिन दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से मेट्रो को चलने की अनुमति दी जाए. चाहे ट्रायल के आधार पर ही अभी अनुमति दी जाए.
दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन की समस्या को खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से संपर्क किया है. दिल्ली सरकार को उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द ही मेट्रो शुरू करने की अनुमति दे देगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को यह बातें एक वर्चुअल संवाद के दौरान कही.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1,450 नए मामले सामने आए हैं, 1,250 लोग स्वस्थ हुए हैं और 16 लोगों की मौत हुई है. इससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,61,466 हो गई है. 1,45,388 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 11,778 एक्टिव केस हैं. 4,300 लोगों की मौत हो गई है.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. राज्य में रविवार को 1263 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 53,129 हो गई है. वहीं प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमित 23 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत का आंकड़ा बढ़कर 1229 हो गया है. 991 संक्रमित मरीज रविवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 40390 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 11510 मरीज एक्टिव हैं.
वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी है.
मणिपुर
मणिपुर में कोरोना पैर पसारता जा रहा है. यहां 114 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 5,246 हो गई है, जिसमें से 1,608 एक्टिव केस हैं. 3,616 लोगों ने कोरोना से उबर चुके हैं. 22 लोगों की मौत हो चुकी है.
केरल
केरल में कोरोना के 1,908 नए मामले आए हैं और 1,110 लोग स्वस्थ हुए हैं. कुल मामलों की संख्या 20,330 हो गई है और 37,649 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
झारखंड
झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. कृषि मंत्री ने खुद पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने खुद कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले दिनों से जो लोग भी उनसे संपर्क में आए हैं, वह लोग भी अपनी कोविड-19 की जांच करा लें. वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
राज्य में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 29,103 पहुंच गया है. इनमें कुल 19,186 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 310 लोगों की मौत हो चुकी है.
राज्य में अब तक कुल 5,53,356 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की करें तो यह 65.92% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.06% हो गई है.
कर्नाटक
कर्नाटक में 5,938 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 2,126 मामले बेंगलुरु से हैं. 4,996 लोग स्वस्थ हुए हैं और 68 मौते हुई हैं. इससे कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,77,814 हो गया है. 1,89,564 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 4,683 लोगों की मौत हो गई है.
गुजरात
गुजरात में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में 1,101 नए मामले सामने आए हैं और 14 लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 86,779 हो गए हैं, 69,229 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 2,897 मौतें हो चुकी हैं. 14,653 एक्टिव केस हैं.
पंजाब
पंजाब में 1,136 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इससे कुल संक्रमितों का आंकड़ा 41,779 हो गया है. 14,165 एक्टिव केस हैं. 26,528 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 1,086 लोगों की मौत हो गई है.