ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 15, 2020, 10:12 PM IST

कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें, तो देश में कोरोना के 65,002 नए मामले सामने आए हैं और 996 लोगों की मौत हुई है. गौरतलब है कि कोरोना का आंकड़ा 25,26,193 हो गया है. इसमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6,68,220 है. इसके साथ ही 18,08,937 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं देश में कोरोना से अब तक 49,036 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भरता को कोरोना वायरस महामारी से मिली सबसे बड़ी सीख करार देते हुए शनिवार को राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य अभियान की घोषणा की. लाल किले की प्राचीर से 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि इससे देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में नई क्रांति आएगी और तकनीक के माध्यम से लोगों की परेशानियां कम होंगी.

उन्होंने कहा, 'कोरोना वायरस के कालखंड में आत्मनिर्भर भारत की सबसे बड़ी सीख स्वास्थ्य क्षेत्र ने सिखाई है. जब कोरोना वायरस महामारी शुरू हुई थी तब हमारे देश में कोरोना वायरस की जांच के लिए सिर्फ एक प्रयोगशाला थी. आज देश में 1,400 से ज्यादा प्रयोगशालाएं हैं.'

उन्होंने कहा कि आज से देश में एक और बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है और यह है नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन. उन्होंने कहा, 'नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र में नई क्रांति लेकर आएगा. तकनीक के माध्यम से लोगों की परेशानियां कम होंगी.'

मोदी ने कहा कि आपकी हर चिकित्सा जांच, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी इसी एक स्वास्थ्य पहचान पत्र में समाहित होगी. उन्होंने कहा, 'इस अभियान के माध्यम से लोगों को तमाम दिक्कतों से मुक्ति मिलेगी.'

उन्होंने कहा कि भारत में कोराना वायरस के एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन टीके इस समय परीक्षण के चरण में हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, 'जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश की तैयारी उन टीकों के बड़े पैमाने पर उत्पादन की भी है.'

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

वहीं, शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 65,002 नए मामले सामने आने के बाद देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 25 लाख के पार हो गई. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 996 और लोगों की मौत हो जाने के कारण संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 49,036 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक सामने आए संक्रमण के मामलों में से 18.08 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं और लोगों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 71.61 प्रतिशत हो गई है.

भारत में सात अगस्त से रोजाना 60,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. केवल 11 अगस्त को संक्रमण के 53,601 मामले सामने आए थे.

बिहार
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,536 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,01,906 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 515 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं. शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से जेडीयू के प्रदेश महासचिव रवींद्र तांती, गया जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विजय शंकर सिंह और किशनगंज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मोदी समेत कुल 16 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई. इसके अलावा शुक्रवार को बक्सर, दरभंगा, गया, कैमूर, नालंदा, शेखपुरा में एक-एक, जबकि पटना और वैशाली में तीन-तीन, मुजफ्फरपुर व पूर्वी चंपारण में दो-दो और पटना जिले में तीन की जानें गईं.

झारखंड
झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 22,192 पहुंच गया है. इनमें कुल 13,811 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 225 लोगों की मौत हो चुकी है.

राज्य में अब तक कुल 4,43,124 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 61.82% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.01% हो गई है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 325 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11,940 पहुंच चुका है. जबकि, 7748 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 44 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.

वहीं, एक बार फिर से संक्रमण के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में 3997 एक्टिव केस हैं. शनिवार को 246 लोगों ने कोरोना को मात दी है. अब प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़ रहा है. प्रदेश में अभी रिकवरी रेट 65.16% है.

राजस्थान
प्रदेश में कोरोना के केस लगातार रिकॉर्ड स्तर पर है. शनिवार सुबह प्रदेश से 686 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 59,378 हो गया है. वहीं, बीते 12 घंटे में 13 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है और राज्य में अब तक 859 मरीजों की मौत हो चुकी है. शनिवार सुबह सबसे अधिक पॉजिटिव केस अलवर, बीकानेर और कोटा जिले में देखने को मिले हैं.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में शनिवार को 1019 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 44,433 हो गई है. अब तक 1094 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को 948 संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 33,353 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9,986 मरीज एक्टिव हैं.

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भरता को कोरोना वायरस महामारी से मिली सबसे बड़ी सीख करार देते हुए शनिवार को राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य अभियान की घोषणा की. लाल किले की प्राचीर से 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि इससे देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में नई क्रांति आएगी और तकनीक के माध्यम से लोगों की परेशानियां कम होंगी.

उन्होंने कहा, 'कोरोना वायरस के कालखंड में आत्मनिर्भर भारत की सबसे बड़ी सीख स्वास्थ्य क्षेत्र ने सिखाई है. जब कोरोना वायरस महामारी शुरू हुई थी तब हमारे देश में कोरोना वायरस की जांच के लिए सिर्फ एक प्रयोगशाला थी. आज देश में 1,400 से ज्यादा प्रयोगशालाएं हैं.'

उन्होंने कहा कि आज से देश में एक और बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है और यह है नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन. उन्होंने कहा, 'नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र में नई क्रांति लेकर आएगा. तकनीक के माध्यम से लोगों की परेशानियां कम होंगी.'

मोदी ने कहा कि आपकी हर चिकित्सा जांच, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी इसी एक स्वास्थ्य पहचान पत्र में समाहित होगी. उन्होंने कहा, 'इस अभियान के माध्यम से लोगों को तमाम दिक्कतों से मुक्ति मिलेगी.'

उन्होंने कहा कि भारत में कोराना वायरस के एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन टीके इस समय परीक्षण के चरण में हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, 'जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश की तैयारी उन टीकों के बड़े पैमाने पर उत्पादन की भी है.'

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

वहीं, शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 65,002 नए मामले सामने आने के बाद देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 25 लाख के पार हो गई. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 996 और लोगों की मौत हो जाने के कारण संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 49,036 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक सामने आए संक्रमण के मामलों में से 18.08 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं और लोगों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 71.61 प्रतिशत हो गई है.

भारत में सात अगस्त से रोजाना 60,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. केवल 11 अगस्त को संक्रमण के 53,601 मामले सामने आए थे.

बिहार
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,536 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,01,906 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 515 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं. शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से जेडीयू के प्रदेश महासचिव रवींद्र तांती, गया जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विजय शंकर सिंह और किशनगंज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मोदी समेत कुल 16 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई. इसके अलावा शुक्रवार को बक्सर, दरभंगा, गया, कैमूर, नालंदा, शेखपुरा में एक-एक, जबकि पटना और वैशाली में तीन-तीन, मुजफ्फरपुर व पूर्वी चंपारण में दो-दो और पटना जिले में तीन की जानें गईं.

झारखंड
झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 22,192 पहुंच गया है. इनमें कुल 13,811 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 225 लोगों की मौत हो चुकी है.

राज्य में अब तक कुल 4,43,124 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 61.82% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.01% हो गई है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 325 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11,940 पहुंच चुका है. जबकि, 7748 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 44 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.

वहीं, एक बार फिर से संक्रमण के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में 3997 एक्टिव केस हैं. शनिवार को 246 लोगों ने कोरोना को मात दी है. अब प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़ रहा है. प्रदेश में अभी रिकवरी रेट 65.16% है.

राजस्थान
प्रदेश में कोरोना के केस लगातार रिकॉर्ड स्तर पर है. शनिवार सुबह प्रदेश से 686 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 59,378 हो गया है. वहीं, बीते 12 घंटे में 13 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है और राज्य में अब तक 859 मरीजों की मौत हो चुकी है. शनिवार सुबह सबसे अधिक पॉजिटिव केस अलवर, बीकानेर और कोटा जिले में देखने को मिले हैं.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में शनिवार को 1019 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 44,433 हो गई है. अब तक 1094 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को 948 संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 33,353 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9,986 मरीज एक्टिव हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.