हैदराबाद : भारत में सोमवार को कोरोना के 52,972 सकारात्मक मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में कोविड-19 संक्रमित केस की संख्या 18 लाख के पार हो गई. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि देशभर में दो अगस्त तक कोरोना के लिए परीक्षण करवाने वाले लोगों का आंकड़ा दो करोड़ से अधिक हो गया है.
दो अगस्त तक देशभर में परीक्षण का आंकड़ा 2,02,02,858 गो गया है, जिनमें शनिवार को किए गए 3,81,027 परीक्षण भी शामिल थे.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने सोमवार को बताया कि देशभर में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 18,03,696 पहुंत गई है. इनमें 5,79,357 मामले अभी भी सक्रीय हैं, जबकि 11,86,203 लोग ठीक हो गए हैं और 38,135 लोगों की मौत हो गई है. देश में आज भी कोरोना के कारण 771 मौतें हुई हैं.
दिल्ली
दिल्ली ने सोमवार को कोरोना के 805 नए मामलों की सूचना दी. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 1,38,482 हो गई है.
दिल्ली सरकार के बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के कारण आज 17 लोगों की मौत हुई, जिससे मरने वालों की संख्या 4,021 हो गई. इसके अलावा आज 937 मरीज ठीक हो गई. जिससे रिकवरी होने वाले लोगों का संख्या 1,24,254 हो गई. प्रदेश में अभी भी10,207 सक्रीय मामले मौजूद हैं. रविवार को दिल्ली में कोविड 19 के 10,356 मामले सक्रिय हैं.
महाराष्ट्र
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने सोमवार को मिशन स्टार्ट अगेन के तहत नए दिशा-निर्देश जारी किए, जिससे सड़क के दोनों ओर की अन्य चीजों की दुकानें खुली रहीं.
ताजा दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि सड़क के दोनों किनारों पर सभी दुकानें खुली रहेंगी चाहे वह कितनी भी विषम क्यों न हो.
बीएमसी ने कहा,'सार्वजनिक स्थानों पर, कार्यस्थलों पर और परिवहन के दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य है. जबकि बड़े समारोहों पर प्रतिबंधित लगे रहेंगे, निर्देशों के मुताबिक शादी विवाह संबंधी समारोहों में कुल 50 लोगों से अधिक शामिल नहीं होंगे.
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को फिर से लॉकडाउन की तारीखों को बदल दिया. राज्य द्वारा जारी नई अधिसूचना के अनुसार, अब बुधवार 5 अगस्त, शनिवार 8 अगस्त, गुरुवार 20 अगस्त, शुक्रवार 21 अगस्त, गुरुवार 27 अगस्त; शुक्रवार 28 अगस्त और सोमवार 31 अगस्त को राज्यव्यापी पूर्ण लॉकडाउन रहेगा.
ओडिशा
ओडिशा सरकार ने सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों, आरआरबी, राज्य सहकारी बैंकों और बड़ी शाखाओं में 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति दे दी है. इस बीच राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 1,384 नए मामले सामने आए हैं.
केरल
केरल उच्च न्यायालय ने सोमवार को 31 अगस्त तक के लिए कोरोना महामारी के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर सभी विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
मुख्य न्यायाधीश एस मणिकुमार और न्यायमूर्ति शाजी पी चैली की खंडपीठ ने 15 जुलाई को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के उल्लंघन में चल रहे विरोध प्रदर्शनों को उजागर करने वाली दो याचिकाओं पर विचार करते हुए सभी सार्वजनिक विरोध प्रदर्शनों पर रोक लगा दी थी.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश सरकार ने कोविड 19 मानदंडों का पालन करते हुए, 4 और 5 अगस्त को मंदिरों में 'रामधुन' और 'सुंदरकांड' अभिलेखों को बजाने और मिट्टी के दीपक को जलाने की सशर्त अनुमति दी है.
31 जुलाई के एक आदेश में, राज्य सरकार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास समारोह के मद्देनजर अनुमति दी जा रही है.
तमिलनाडु
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,609 नए मामले दर्ज किए गए और 109 मौतें हुईं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 2,63,222 हो गई है .स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक 2,02,283 लोग डिस्चार्ज हो गए और अब तक 4,241 मौतें हो चुकी हैं. साथ ही पिछले 24 घंटों में 58,लोगों का परीक्षण लिया गया.
तेलंगाना
तेलंगाना राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार को राज्य में कोविड 19 के 983 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मामलों की कुल संख्या 67,660 तक पहुंच गई है, जिसमें 18,500 सक्रिय मामले शामिल हैं, जबकि राज्य में अब तक 48,609 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं मरने वालों की संख्या 551 हो गई है.