हैदराबाद : स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 1,130 मौतों सहित 86,961 मामलों में भारत में कोविड 19 मामलों की संख्या बढ़कर 5,487,580 हो चुकी हैं, जिनमें 4,396,399 ठीक हुए मामले हैं.
नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 10,03,299 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 87,882 तक पहुंच गई है. आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं. इससे पहले सोमवार पूर्वाह्न आठ बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में 86,961 नए कोरोना केस रिपोर्ट किए गए. इन आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे अधिक प्रभावित राज्य है.
तेजी से बदलते आंकड़ें
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव दर 18.28 प्रतिशत है. वहीं 80.12 प्रतिशत डिस्चार्ज हुए हैं, जबकि मृत्यु दर 1.60 प्रतिशत है. कोविड 19 का ये आंकड़ा दिन प्रतिदिन तेजी से बदल रहा है.
पढ़ें: कोरोना : कई बाधाएं अभी करनी हैं पार, टीके का वितरण एक बड़ी चुनौती
कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति
स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के 92,605 नए मामलों के साथ भारत में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 54,00,620 हो गई, जबकि 24 घंटे में 1,133 और लोगों ने इस बीमारी के कारण दम तोड़ दिया. कुल मामलों में से 10,10,824 अभी भी सक्रिय हैं. 43,03,043 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 86,752 लोग वायरस से जान गंवा चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह केंद्र, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के समन्वित प्रयासों का परिणाम है. बता दें कि आंकड़ों में लगातार बदलाव हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अलग-अलग राज्यों और सुदूर इलाकों के मामलों की पुष्टि होने के बाद ही अंतिम आंकड़े जारी करता है.