ETV Bharat / bharat

कोविड- 19 : भारत ने मॉरिशस और सेशेल्स को भेजीं हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवाएं

पोर्ट लुई स्थित भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि मॉरिशस की उप प्रधानमंत्री लीला देवी एल डूकुन ने दिल्ली से एअर इंडिया के विशेष कार्गो विमान से यहां बुधवार शाम पहुंची हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन की पांच लाख गोलियों की खेप प्राप्त की.

photoप्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 8:48 AM IST

Updated : Apr 16, 2020, 10:26 AM IST

पोर्ट लुई : भारत ने मॉरिशस और सेशेल्स को कोरोना वायरस महामारी से निबटने के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन सहित जीवन रक्षक दवाओं का उपहार दिया.

पोर्ट लुई स्थित भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि मॉरिशस की उप प्रधानमंत्री लीला देवी एल डूकुन ने दिल्ली से एअर इंडिया के विशेष कार्गो विमान से यहां बुधवार शाम पहुंची हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन की पांच लाख गोलियों की खेप प्राप्त की.

दूतावास ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण उत्पन्न अभूतपूर्व मौजूदा कठिन स्थिति को देखते हुए भारत से इसके निर्यात पर प्रतिबंध जारी रहने के बावजूद इसकी यह खेप मानवीय पहलू को ध्यान में रखते हुए पहुंचाई गई.

बयान में कहा गया कि मॉरिशस उन कुछ देशों में से एक है, जिसने कुछ देशों को प्रदान की गई विशेष छूट के तहत इस दवा की आपूर्ति प्राप्त की. यह हमारे दोनों देशों के बीच अद्वितीय संबंधों को प्रदर्शित करता है.

उसने कहा कि यह खेप मॉरिशस के लिए भेजी गई 13 टन आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं का हिस्सा थी. यह आवश्यक दवाओं की पहली खेप है और आने वाले हफ्तों में एक दूसरी खेप आएगी.

पढ़ें : जन औषधि परियोजना के तहत मरीजों तक दवाएं पहुंचा रहे फार्मासिस्ट

भारत ने साथ ही कोविड-19 संकट के मद्देनजर सेशेल्स को चार टन आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं की पहली खेप भी भेंट की.

सेशेल्स में भारत के उच्चायोग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ये दवाएं सेशेल्स सरकार से अनुरोध के आधार पर खरीदी गई थीं. यह खेप एअर इंडिया के विशेष चार्टर बोइंग 787 की उड़ान से सेशेल्स लाई गई.

पोर्ट लुई : भारत ने मॉरिशस और सेशेल्स को कोरोना वायरस महामारी से निबटने के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन सहित जीवन रक्षक दवाओं का उपहार दिया.

पोर्ट लुई स्थित भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि मॉरिशस की उप प्रधानमंत्री लीला देवी एल डूकुन ने दिल्ली से एअर इंडिया के विशेष कार्गो विमान से यहां बुधवार शाम पहुंची हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन की पांच लाख गोलियों की खेप प्राप्त की.

दूतावास ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण उत्पन्न अभूतपूर्व मौजूदा कठिन स्थिति को देखते हुए भारत से इसके निर्यात पर प्रतिबंध जारी रहने के बावजूद इसकी यह खेप मानवीय पहलू को ध्यान में रखते हुए पहुंचाई गई.

बयान में कहा गया कि मॉरिशस उन कुछ देशों में से एक है, जिसने कुछ देशों को प्रदान की गई विशेष छूट के तहत इस दवा की आपूर्ति प्राप्त की. यह हमारे दोनों देशों के बीच अद्वितीय संबंधों को प्रदर्शित करता है.

उसने कहा कि यह खेप मॉरिशस के लिए भेजी गई 13 टन आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं का हिस्सा थी. यह आवश्यक दवाओं की पहली खेप है और आने वाले हफ्तों में एक दूसरी खेप आएगी.

पढ़ें : जन औषधि परियोजना के तहत मरीजों तक दवाएं पहुंचा रहे फार्मासिस्ट

भारत ने साथ ही कोविड-19 संकट के मद्देनजर सेशेल्स को चार टन आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं की पहली खेप भी भेंट की.

सेशेल्स में भारत के उच्चायोग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ये दवाएं सेशेल्स सरकार से अनुरोध के आधार पर खरीदी गई थीं. यह खेप एअर इंडिया के विशेष चार्टर बोइंग 787 की उड़ान से सेशेल्स लाई गई.

Last Updated : Apr 16, 2020, 10:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.