ETV Bharat / bharat

24 घंटे में लगभग 35 हजार नए केस, 25 हजार से ज्यादा मृत - कोरोना वायरस

corona in india
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 9:10 AM IST

Updated : Jul 17, 2020, 9:34 PM IST

21:12 July 17

दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,462 नए मामले दर्ज

दिल्ली में 1462 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं इसी के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,20,107 हो गई है. आज रिपोर्ट की गईं 26 मौतों के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 3571हो गई है. अभी दिल्ली में 17,235 सक्रिय मामले और 99,301 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

20:54 July 17

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 24 घंटे में 1,733 मामले दर्ज

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,733 नए मामले सामने आए हैं. अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 16,445 हो गई है. वही ठीक होने वाले लोगों की संख्या 27,634 है. राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1084 हो गई है.

12:57 July 17

बेंगलुरु में कोरोना की जांच के लिए मोबाइल लैब शुरू

mobile lab
मोबाइल लैब

बृहत बेंगलुरु महानगर पालिक (बीबीएमपी) ने बेंगलुरु में कंटेनमेंट जोन में कोरोना की जांच के लिए लगभग 200 मोबाइल लैब शुरू किए हैं. बता दें कि बेंगलुरु में कोरोना वायरस के 25,288 मामले हो गए हैं और अब तक 507 लोगों की मौत हो चुकी है. 

12:42 July 17

पुदुचेरी में पिछले 24 घंटों में 91 नए मामले

पुदुचेरी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 91 मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है. अब कुल मामलों की संख्या 1,832 हो गई और 25 लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं. 1,014 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं.

12:27 July 17

बेंगलुरु में कोरोना संक्रमित महिला ने की आत्महत्या

कोर्नाटक के बेंगलुरु में केसी जनरल अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित 60 साल की बुजुर्ग महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. अस्पताल में महिला का इलाज किया जा रहा था. अस्पताल में खुदकुशी का यह दूसरा मामला है.

12:12 July 17

गुजरात : कंटेनमेंट जोन का जायजा लेने पहुंची अधिकारियों की टीम

गुजरात में कोरोना

कोरोना वायरस के बढ़ते मालमों को देखते हुए अधिकारियों की एक टीम अहमदाबाद से सुरत पहुंती. टीम ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों से बातचीत की साथ ही सिविल अस्रताल के डॉक्टरों और स्टाफ से भी कोरोना को लेकर चर्चा की. चार अधिकारियों की इस टीम ने कंटेनमेंट जोन का भी जायजा लिया. 

11:10 July 17

ओडिशा : 24 घंटों में आए 718 मामले

ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 718 पॉजिटिव केस मिली हैं. इससे कुल संक्रमितों की संख्या 16,110 हो गई है जिसमें से 5,124 एक्टिव केस हैं. वहीं राज्य में 3,69,738 कोविड-19 जांच की गई.

10:40 July 17

गुजरात में 32,103 लोगों ने दी कोरोना को मात

corona virus
गुजरात में कोरोना के आंकड़े.

कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में गुजरात चौथे नंबर पर है, जहां पुष्ट मामलों का आंकड़ा 45,481 पहुंच गया है. वहीं अब तक कोरोना से राज्य में 2,089 मौतें हो गई हैं. 32,103 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं. 11,289 एक्टिव केस हैं.  

10:39 July 17

कर्नाटक में 51,422 कुल मामले

corona virus
कर्नाटक में कोरोना के आंकड़े.

कर्नाटक कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में पांचवे स्थान पर है. यहां कुल मामले 51,422 हो गए हैं. एक्टिव केस की कुल संख्या 30,661 हो गई है. राज्य में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 19,729 हो गई है. अब तक इस महामारी से 1,032 लोगों की मौत हुई है.  

10:39 July 17

दिल्ली में कोरोना के कुल केस 1.18 लाख के पार

corona
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,18,645 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राजधानी में मरने वालों का आंकड़ा 3,545 पहुंच गया है. वहीं 17,407 एक्टिव केस हैं. अब तक 97,693 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

10:39 July 17

तमिलनाडु में 2,236 लोगों की मौत

corona
तमिलनाडु में कोरोना के आंकड़े.

तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि अब तक तमिलनाडु में कुल 1,56,369 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 46,717 एक्टिव केस हैं जबकि 2,236 लोगों की मौत हो चुकी है. 1,07,416 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 

10:39 July 17

महाराष्ट्र में 1,14,947 एक्टिव केस

corona virus
महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े.

कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र शीर्ष पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में अब तक में कुल 2,84,281 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 1,14,947 एक्टिव केस हैं जबकि 1,58,140 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 11,194 जानें गई हैं.

10:36 July 17

जानिए राज्यवार कोरोना के माले

corona virus
देश में कोरोना संक्रमण की राज्यवार ताजा जानकारी.

देश में कोरोना संक्रमण की राज्यवार ताजा जानकारी.

10:22 July 17

एक दिन में रिकॉर्ड 3.33 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच

corona testing
देश में कोरोना की जांच का अपडेट.

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (16 जुलाई) में रिकॉर्ड 3,33,228 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 16 जुलाई तक देशभर में कुल 1,30,72,718 लोगों की जांच की गई.

07:26 July 17

भारत में कोरोना लाइव

corona virus
देश में कोरोना संक्रमण

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इससे संक्रमित लोगों की संख्या 10,03,832 तक पहुंच चुकी है. इस महामारी से देश में अब तक 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 34,956 नए मामले आए और 687 लोगों की मौत हुई है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3,42,473 हो गई है. कुल संक्रमितों में 6,35,757 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

देश में मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 63.33 फीसदी है. इसके विपरीत मौजूदा मृत्यु दर 2.55 फीसदी है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष 10 राज्य

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों में महाराष्ट्र (2,84,281) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,56,369), दिल्ली (1,18,645), कर्नाटक (51,422), गुजरात (45,481), उत्तर प्रदेश (43,441), तेलंगाना (41,018), आंध्र प्रदेश (38,044), पश्चिम बंगाल (36,117) और राजस्थान (27,174) हैं.

कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा 11,194 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,545), तमिलनाडु (2,236), गुजरात (2,089), उत्तर प्रदेश (1,046), पश्चिम बंगाल (1,023), कर्नाटक (1,032), मध्य प्रदेश (689), राजस्थान (538) व आंध्र प्रदेश (492) हैं.

21:12 July 17

दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,462 नए मामले दर्ज

दिल्ली में 1462 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं इसी के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,20,107 हो गई है. आज रिपोर्ट की गईं 26 मौतों के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 3571हो गई है. अभी दिल्ली में 17,235 सक्रिय मामले और 99,301 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

20:54 July 17

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 24 घंटे में 1,733 मामले दर्ज

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,733 नए मामले सामने आए हैं. अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 16,445 हो गई है. वही ठीक होने वाले लोगों की संख्या 27,634 है. राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1084 हो गई है.

12:57 July 17

बेंगलुरु में कोरोना की जांच के लिए मोबाइल लैब शुरू

mobile lab
मोबाइल लैब

बृहत बेंगलुरु महानगर पालिक (बीबीएमपी) ने बेंगलुरु में कंटेनमेंट जोन में कोरोना की जांच के लिए लगभग 200 मोबाइल लैब शुरू किए हैं. बता दें कि बेंगलुरु में कोरोना वायरस के 25,288 मामले हो गए हैं और अब तक 507 लोगों की मौत हो चुकी है. 

12:42 July 17

पुदुचेरी में पिछले 24 घंटों में 91 नए मामले

पुदुचेरी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 91 मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है. अब कुल मामलों की संख्या 1,832 हो गई और 25 लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं. 1,014 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं.

12:27 July 17

बेंगलुरु में कोरोना संक्रमित महिला ने की आत्महत्या

कोर्नाटक के बेंगलुरु में केसी जनरल अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित 60 साल की बुजुर्ग महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. अस्पताल में महिला का इलाज किया जा रहा था. अस्पताल में खुदकुशी का यह दूसरा मामला है.

12:12 July 17

गुजरात : कंटेनमेंट जोन का जायजा लेने पहुंची अधिकारियों की टीम

गुजरात में कोरोना

कोरोना वायरस के बढ़ते मालमों को देखते हुए अधिकारियों की एक टीम अहमदाबाद से सुरत पहुंती. टीम ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों से बातचीत की साथ ही सिविल अस्रताल के डॉक्टरों और स्टाफ से भी कोरोना को लेकर चर्चा की. चार अधिकारियों की इस टीम ने कंटेनमेंट जोन का भी जायजा लिया. 

11:10 July 17

ओडिशा : 24 घंटों में आए 718 मामले

ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 718 पॉजिटिव केस मिली हैं. इससे कुल संक्रमितों की संख्या 16,110 हो गई है जिसमें से 5,124 एक्टिव केस हैं. वहीं राज्य में 3,69,738 कोविड-19 जांच की गई.

10:40 July 17

गुजरात में 32,103 लोगों ने दी कोरोना को मात

corona virus
गुजरात में कोरोना के आंकड़े.

कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में गुजरात चौथे नंबर पर है, जहां पुष्ट मामलों का आंकड़ा 45,481 पहुंच गया है. वहीं अब तक कोरोना से राज्य में 2,089 मौतें हो गई हैं. 32,103 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं. 11,289 एक्टिव केस हैं.  

10:39 July 17

कर्नाटक में 51,422 कुल मामले

corona virus
कर्नाटक में कोरोना के आंकड़े.

कर्नाटक कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में पांचवे स्थान पर है. यहां कुल मामले 51,422 हो गए हैं. एक्टिव केस की कुल संख्या 30,661 हो गई है. राज्य में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 19,729 हो गई है. अब तक इस महामारी से 1,032 लोगों की मौत हुई है.  

10:39 July 17

दिल्ली में कोरोना के कुल केस 1.18 लाख के पार

corona
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,18,645 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राजधानी में मरने वालों का आंकड़ा 3,545 पहुंच गया है. वहीं 17,407 एक्टिव केस हैं. अब तक 97,693 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

10:39 July 17

तमिलनाडु में 2,236 लोगों की मौत

corona
तमिलनाडु में कोरोना के आंकड़े.

तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि अब तक तमिलनाडु में कुल 1,56,369 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 46,717 एक्टिव केस हैं जबकि 2,236 लोगों की मौत हो चुकी है. 1,07,416 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 

10:39 July 17

महाराष्ट्र में 1,14,947 एक्टिव केस

corona virus
महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े.

कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र शीर्ष पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में अब तक में कुल 2,84,281 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 1,14,947 एक्टिव केस हैं जबकि 1,58,140 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 11,194 जानें गई हैं.

10:36 July 17

जानिए राज्यवार कोरोना के माले

corona virus
देश में कोरोना संक्रमण की राज्यवार ताजा जानकारी.

देश में कोरोना संक्रमण की राज्यवार ताजा जानकारी.

10:22 July 17

एक दिन में रिकॉर्ड 3.33 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच

corona testing
देश में कोरोना की जांच का अपडेट.

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (16 जुलाई) में रिकॉर्ड 3,33,228 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 16 जुलाई तक देशभर में कुल 1,30,72,718 लोगों की जांच की गई.

07:26 July 17

भारत में कोरोना लाइव

corona virus
देश में कोरोना संक्रमण

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इससे संक्रमित लोगों की संख्या 10,03,832 तक पहुंच चुकी है. इस महामारी से देश में अब तक 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 34,956 नए मामले आए और 687 लोगों की मौत हुई है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3,42,473 हो गई है. कुल संक्रमितों में 6,35,757 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

देश में मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 63.33 फीसदी है. इसके विपरीत मौजूदा मृत्यु दर 2.55 फीसदी है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष 10 राज्य

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों में महाराष्ट्र (2,84,281) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,56,369), दिल्ली (1,18,645), कर्नाटक (51,422), गुजरात (45,481), उत्तर प्रदेश (43,441), तेलंगाना (41,018), आंध्र प्रदेश (38,044), पश्चिम बंगाल (36,117) और राजस्थान (27,174) हैं.

कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा 11,194 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,545), तमिलनाडु (2,236), गुजरात (2,089), उत्तर प्रदेश (1,046), पश्चिम बंगाल (1,023), कर्नाटक (1,032), मध्य प्रदेश (689), राजस्थान (538) व आंध्र प्रदेश (492) हैं.

Last Updated : Jul 17, 2020, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.