ETV Bharat / bharat

राजस्थान : प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - couple committed suicide in dausa

दौसा जिले के निजी होटल में एक प्रमी युगल ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को महुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी भेज दिया है. वहीं थाना अधिकारी ने बताया कि परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच की जाएगी.

couple committed suicide
युगल ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 3:35 PM IST

जयपुर : राजस्थान के दौसा जिले में महुआ उपखंड मुख्यालय के पास होटल में ठहरे एक प्रेमी युगल ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर थाना अधिकारी करण सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे और दोनों के शव को फंदे से उतारकर महुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी.

मामले को लेकर निजी होटल के मालिक दीनदयाल खंडेलवाल ने बताया कि 10 जून को बुधवार को उनके होटल में एक जोड़ा आगरा से रहने के लिए आया था. उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह दोनों ने नाश्ता किया और दोपहर में खाना भी खाया, लेकिन गुरुवार शाम को उन्होंने खाने का ऑर्डर नहीं दिया, जिस पर होटल के स्टाफ ने उनके रूम में फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया.

युगल ने की आत्महत्या

शुक्रवार को भी फोन नहीं उठने पर होटल के स्टाफ ने रूम का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. होटल के मालिक को इसकी जानकारी दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही होटल के मालिक ने महुआ थाना अधिकारी करण सिंह राठौड़ को घटना की सूचना दी.

पुलिस ने खिड़की से देखा तो दोनों पंखे से लटके नजर आए, जिस पर थाना अधिकारी ने दोनों शवों को फंदे से उतारकर महुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में भेजा. दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. थाना अधिकारी राठौड़ ने बताया कि प्रेमी युगल आगरा के रहने वाले हैं. लड़का विकास कुमार शादीशुदा और लड़की मोनिका महावर की फिलहाल शादी नहीं हुई थी.

पढ़ें:-हैदराबाद : मां ने पहले बच्चों को मारा, फिर की आत्महत्या की कोशिश

थाना अधिकारी ने बताया कि परिजनों के आने के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच की जाएगी. गौरतलब है कि दो दिन पहले भी बुधवार को जिले की सिकराय तहसील में भी एक प्रेमी युगल ने जहर खा कर सुसाइड करने का प्रयास किया था, जिसमें लड़की की मौत हो गई थी और लड़के को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

जयपुर : राजस्थान के दौसा जिले में महुआ उपखंड मुख्यालय के पास होटल में ठहरे एक प्रेमी युगल ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर थाना अधिकारी करण सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे और दोनों के शव को फंदे से उतारकर महुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी.

मामले को लेकर निजी होटल के मालिक दीनदयाल खंडेलवाल ने बताया कि 10 जून को बुधवार को उनके होटल में एक जोड़ा आगरा से रहने के लिए आया था. उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह दोनों ने नाश्ता किया और दोपहर में खाना भी खाया, लेकिन गुरुवार शाम को उन्होंने खाने का ऑर्डर नहीं दिया, जिस पर होटल के स्टाफ ने उनके रूम में फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया.

युगल ने की आत्महत्या

शुक्रवार को भी फोन नहीं उठने पर होटल के स्टाफ ने रूम का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. होटल के मालिक को इसकी जानकारी दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही होटल के मालिक ने महुआ थाना अधिकारी करण सिंह राठौड़ को घटना की सूचना दी.

पुलिस ने खिड़की से देखा तो दोनों पंखे से लटके नजर आए, जिस पर थाना अधिकारी ने दोनों शवों को फंदे से उतारकर महुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में भेजा. दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. थाना अधिकारी राठौड़ ने बताया कि प्रेमी युगल आगरा के रहने वाले हैं. लड़का विकास कुमार शादीशुदा और लड़की मोनिका महावर की फिलहाल शादी नहीं हुई थी.

पढ़ें:-हैदराबाद : मां ने पहले बच्चों को मारा, फिर की आत्महत्या की कोशिश

थाना अधिकारी ने बताया कि परिजनों के आने के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच की जाएगी. गौरतलब है कि दो दिन पहले भी बुधवार को जिले की सिकराय तहसील में भी एक प्रेमी युगल ने जहर खा कर सुसाइड करने का प्रयास किया था, जिसमें लड़की की मौत हो गई थी और लड़के को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.