पणजी : गोवा सरकार ने कोरोना वायरस के संभावित मामलों पर नजर रखने के लिए एक विशेष कार्यबल का गठन करने का फैसला किया है. स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने रविवार को कहा कि भारत के बाहर के विषाणु से प्रभावित क्षेत्रों से यहां आने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी.
राणे ने संवाददाताओं से कहा, 'गोवा में कोरोना वायरस के संभावित मामलों पर नजर रखने के लिए मैंने विशेष कार्यबल गठित करने का निर्देश दिया है. विषाणु से प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले लोगों समेत सभी गतिविधियों पर करीब से नजर रखी जाएगी और इस बारे में राज्य के मुख्य सचिव को सूचित किया जाएगा'.
ये भी पढ़ें- कुवैत में फंसी चार महिलाओं को वापस लाएगी आंध्र प्रदेश सरकार
उन्होंने बताया कि कार्यबल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक काम करेगा.