ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस की समस्या से जल्द पार पा लेंगे : ट्रंप - रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि खतरनाक विषाणु से निपटने को लेकर अमेरिका की करीब 2.5 अरब डॉलर खर्च करने की योजना है.

डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 6:22 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 1:24 PM IST

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी पर जल्द ही काबू कर लिया जाएगा, क्योंकि चीन इस मामले में पूरी तत्परता और जोर-शोर से काम कर रहा है.

भारतीय उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि खतरनाक विषाणु से निपटने को लेकर अमेरिका की करीब 2.5 अरब डॉलर खर्च करने की योजना है.

ट्रंप ने कहा, 'चीन इस विषाणु को काबू में करने के लिए पूरी तत्परता के साथ काम कर रहा है. मैंने राष्ट्रपति शी (शी जिनपिंग) से बात की है. उनके सामने बड़ी कठिनाई है और फलिहाल ऐसा लगता है कि वह उसे लगातार काबू में कर रहे हैं. इसीलिए मुझे लगता है कि यह समस्या दूर होने जा रही है.'

उन्होंने कहा कि अमेरिका में स्थिति नियंत्रण में है. अमेरिका भी अन्य देशों के साथ व्यापार करता है और चाहता है कि अन्य देश प्रसन्न, स्वस्थ और खुशहाल रहें.

ट्रंप ने कहा, 'देखते हैं चीजें कैसे काम करती है, लेकिन मुझे लगता है कि यह बेहतर होगा. मुझे इसकी उम्मीद है. हम कठिन मेहनत कर रहे हैं. हम इस पर काफी सारा पैसा भी खर्च कर रहे हैं....करीब 2.5 अरब डॉलर खर्च करने की योजना है...साथ ही अन्य देशों की मदद कर रहे हैं जो इससे निपटने में सक्षम नहीं हैं.'

पढ़ें- अफगानिस्तान को ध्यान में रखते हुए ट्रंप मोटेरा में पाकिस्तान पर पड़े नरम

अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, महिंद्रा समूह के चेयरमेन आनंद महिंद्रा, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला शामिल थे.

पढ़ें- भारत अमेरिका के बीच रक्षा सौदे पर सहमति, ट्रेड पर जारी रहेगी बातचीत

चीन ने 31 दिसंबर 2019 को इस विषाणु के फैलाने की सूचना दी थी. चीनी अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि इसके कारण 2,592 लोगों की मौत हो गई है, जबकि इससे पीड़ित मामलों की संख्या बढ़कर 77,000 पहुंच गई है.

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी पर जल्द ही काबू कर लिया जाएगा, क्योंकि चीन इस मामले में पूरी तत्परता और जोर-शोर से काम कर रहा है.

भारतीय उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि खतरनाक विषाणु से निपटने को लेकर अमेरिका की करीब 2.5 अरब डॉलर खर्च करने की योजना है.

ट्रंप ने कहा, 'चीन इस विषाणु को काबू में करने के लिए पूरी तत्परता के साथ काम कर रहा है. मैंने राष्ट्रपति शी (शी जिनपिंग) से बात की है. उनके सामने बड़ी कठिनाई है और फलिहाल ऐसा लगता है कि वह उसे लगातार काबू में कर रहे हैं. इसीलिए मुझे लगता है कि यह समस्या दूर होने जा रही है.'

उन्होंने कहा कि अमेरिका में स्थिति नियंत्रण में है. अमेरिका भी अन्य देशों के साथ व्यापार करता है और चाहता है कि अन्य देश प्रसन्न, स्वस्थ और खुशहाल रहें.

ट्रंप ने कहा, 'देखते हैं चीजें कैसे काम करती है, लेकिन मुझे लगता है कि यह बेहतर होगा. मुझे इसकी उम्मीद है. हम कठिन मेहनत कर रहे हैं. हम इस पर काफी सारा पैसा भी खर्च कर रहे हैं....करीब 2.5 अरब डॉलर खर्च करने की योजना है...साथ ही अन्य देशों की मदद कर रहे हैं जो इससे निपटने में सक्षम नहीं हैं.'

पढ़ें- अफगानिस्तान को ध्यान में रखते हुए ट्रंप मोटेरा में पाकिस्तान पर पड़े नरम

अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, महिंद्रा समूह के चेयरमेन आनंद महिंद्रा, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला शामिल थे.

पढ़ें- भारत अमेरिका के बीच रक्षा सौदे पर सहमति, ट्रेड पर जारी रहेगी बातचीत

चीन ने 31 दिसंबर 2019 को इस विषाणु के फैलाने की सूचना दी थी. चीनी अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि इसके कारण 2,592 लोगों की मौत हो गई है, जबकि इससे पीड़ित मामलों की संख्या बढ़कर 77,000 पहुंच गई है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.