श्रीनगर : कोरोना वायरस ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है. ऐसे में इससे निबटने हेतु हर राज्य अपनी अपनी ओर से सख्त कदम उठा रहा है. इस बीच जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एक और एहतियाती कदम उठाया है. प्रशासन ने सभी प्रकार के सम्मेलन, रैली और विरोध प्रदर्शन पर 31 मार्च तक रोक लगाने का फैसला लिया है.
गौरतलब है कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष और जम्मू की जिलाधिकारी सुषमा चौहान ने लोगों से आग्रह किया है कि वे ऐसे किसी भी प्रकार के सामाजिक या धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक, धार्मिक अथवा सार्वजनिक स्थान पर नहीं करें, जहां चार से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने की संभावना हो.
जम्मू-कश्मीर सरकार ने पिछले सप्ताह सभी शैक्षणिक संस्थान, सिनेमाघर, स्वीमिंग पूल इत्यादि बंद कर दिए थे.
पढ़ें : तेलंगाना में कोविड-19 का तीसरा मामला आया सामने
नए आदेश में चौहान ने लंगर/भंडारे के आयोजन, ढाबा, रेस्तरां, बार, खानपान के स्थल, सड़क किनारे खाने पीने के स्थलों आदि को भी बंद करने का आदेश दिया है.
उन्होंने लोगों से सम्मेलन, रैली, धरना, प्रदर्शन का आयोजन नहीं करने को कहा है , हालांकि लोगों के रोजमर्रा का सामान खरीदने जाने पर किस भी प्रकार की रोक नहीं है.
फल एवं सब्जी विक्रेताओं की दुकानें खुली रहेंगी ताकि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित न हो.