ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना संकट गहराया, 27 प्रदेशों के अपुष्ट आंकड़े 800 पार, एक दिन में सर्वाधिक संक्रमण - तमिलनाडु में कोरोना वायरस

corona virus across india
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 8:08 AM IST

Updated : Mar 27, 2020, 11:37 PM IST

23:34 March 27

भारत में कोरोना संकट गहराया

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण गहराता दिख रहा है. कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े जारी करने वाली संस्था वर्ल्डोमीटर (worldometer) के मुताबिक शुक्रवार, 27 मार्च को भारत में 160 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई. संस्था की रिपोर्ट के मुचाबिक भारत में रात 11.30 बजे तक (IST) कुल 887 लोगों को संक्रमित पाया गया है.

23:32 March 27

मालगाड़ी चालकों को रियायत

रेलवे बोर्ड ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 14 अप्रैल तक मालगाड़ियों के चालक दल के सदस्यों को ब्रेथ एनलाइजर जांच में ढील दी गई है. हालांकि, रेल बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि मालगाड़ियों के चालक दल के जिन सदस्यों के पहले भी शराब पीने की पुष्टि हुई है, उन्हें ब्रेथ एनलाइजर जांच से छूट नहीं है.

23:31 March 27

अंडमान-निकोबार में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर छह हुई

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नये मामलों के सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर छह हो गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

मुख्य सचिव चेतन सांघी ने कहा कि सभी रोगी 24 मार्च को पोर्ट ब्लेयर लौटे समूह का हिस्सा थे. उन्होंने कहा कि रोगियों का यहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सांघी ने कहा कि कुल मिलाकर 1,592 लोगों को घरों में पृथक रखा गया है जबकि 78 लोग विशेष पृथक केन्द्रों में हैं. उन्होंने कहा कि रोगियों की आयु 23 से 64 साल के बीच है.

22:07 March 27

कोरोना संकट से निपटने के लिए दान

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने देश में COVID-19 के प्रकोप से निपटने के लिए आर्थिक योगदान दिया है. नायडू ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में एक महीने का वेतन दान किया है.

21:54 March 27

फिनलैंड से लौटे उत्तराखंड के तीन लोग संक्रमण मुक्त

उत्तराखंड के 3 प्रशिक्षु आईएएस लोगों को कोरोना संक्रमण से मुक्त करार दिया गया है. इसके बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या घटकर दो रह गई है.

21:40 March 27

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण

बंगाल के एक ही परिवार में पांच लोग कोरोना संक्रमण के शिकार, कुल 15 लोग संक्रमित

21:32 March 27

तमिलनाडु में तीन और मामले सामने आए, कुल मामले 38 तक पहुंचे

20:12 March 27

जेईई मेन्स और नीट परीक्षा टली

इंजीनियरिंग के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन्स) और एमबीबीएस में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा (नीट) को टाल दिया गया है. नीट परीक्षा तीन मई को होने वाली थी. दोनों परीक्षाओं की तारीख मई के अंतिम सप्ताह तक के लिए आगे बढ़ा दी गई हैं.

20:07 March 27

मध्य प्रदेश में तीन नए मामले

मध्य प्रदेश में तीन नए मामले सामने आए हैं. दो संक्रमित जबलपुर और एक भोपाल से मिला है. इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है.

19:50 March 27

गुजरात में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 47 तक पहुंची

शुक्रवार को गुजरात के राजकोट में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन और मामाले सामने आए हैं. नए संक्रमित लोगों की संख्या जोड़ने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 47 हो गई है.

18:11 March 27

केरल में 39 और संक्रमित लोगों की पुष्टि, कुल संख्या 164 तक पहुंची

केरल के कसरगोड़ जिले में 39 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

17:38 March 27

तेलंगाना के सभी जिलों में जरूरतमंदों को मिलेगी मदद

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार के बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव ने कहा है कि 21 दिनों के लॉकडाउन के मद्देनजर सभी शहरी स्थानीय निकायों, नगर निकायों और जिला कलेक्टरों को जरूरतमंदों, दैनिक वेतन और अनुबंध श्रमिकों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने की सलाह दी गई है.

17:33 March 27

कर्नाटक में दो और लोगों को कोरोना संक्रमण

कर्नाटक के दावणगेरे में एक और कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके अलावा दक्षिण कर्नाटक के भटकल में एक संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन दो मामलों के सामने आने के बाद कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के कुल 64 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

17:10 March 27

स्वास्थ्य मंत्रालय के शाम चार बजे तक के आंकड़े

भारत में कोरोनो वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 724 हो गई है. वायरस से अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है और 67 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

16:33 March 27

तेलंगाना-बिहार में कोरोना संक्रमण

  • तेलंगाना में 10 और मामलों की पुष्टि हुई है. इसके बाद राज्य में संक्रमित की संख्या बढ़कर 59 हो गई है.
  • बिहार के सीतामढ़ी में कोरोना के 303 संदिग्ध लोगों को चिह्नित किया गया. 50 लोगों को आइसोलेट किया गया है, जबकि अन्य लोगों के फरार होने की सूचना है.
  • प्रशासन इन लोगों को क्वारंटाइन करने की कोशिश कर रहा है.

16:27 March 27

video conferencing in sc
सुप्रीम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई
  • कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट भी अपनी ओर से प्रयास कर रहा है. इसी के तहत  सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को जरूरी मामलों की सुनवाई के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का प्रयोग किया.
  • शीर्ष अदालत ने इस संबंध में गुरुवार को एक परिपत्र जारी किया था कि अदालत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अत्यधिक आग्रह के मामलों की सुनवाई जारी रखेगा.
  • बता दें कि पीएम पीएम मोदी ने गत 24 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी.

15:14 March 27

कर्नाटक से कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है. राज्य में एक 10 माह के शिशु को संक्रमित पाया गया है.

12:52 March 27

कर्नाटक के तुमकुर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. तुमकुरु के उप आयुक्त कार्यालय के डॉ के राकेश कुमार ने बताया कि मृतक ने पांच मार्च को ट्रेन से दिल्ली की यात्रा की थी और 11 मार्च को वापस आया था. ट्रेन में उसके साथ यात्रा करने वाले सभी यात्रियों का पता लगाया जा रहा है.

12:16 March 27

आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि राज्य से कोरोना वायरय का एक और मामला सामने आया है. संक्रमित व्यक्ति 17 मार्च को यूनाइटेड किंगडम से वापस आए व्यक्ति के संपर्क में आया था. प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 12 हो गई है. 

12:14 March 27

तमिलनाडु से कोरोना वायरस के छह नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है.

12:03 March 27

भारतीय सेना ने कोरोना वायरस के खिलाफ अपने ऑपरेशन का कोड नाम 'ऑपरेशन नमस्ते' रखा है. सेना ने देशभर में अब तक आठ क्वारंटाइन केंद्र बनाए हैं.

10:41 March 27

महाराष्ट्र से कोरोना वायरस के पांच और मामले सामने आए हैं. नागपुर के संभागीय आयुक्त ने बताया कि नागपुर से चार और गोंदिया से एक मामला सामने आया है. 

09:57 March 27

राजस्थान के भीलवाड़ा से कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए हैं. यह लोग कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के परिजन हैं, जिसकी कल शाम मौत हो गई थी. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 45 हो गई है.

09:57 March 27

उत्तर प्रदेश से कोरोना वायरस को चार नए मामले सामने आए हैं. नोएडा और आगरा से यह मामले सामने आए हैं.

09:19 March 27

तेलंगाना से कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है. 27 मार्च की सुबह 8:00 बजे तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 45 है. 45 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति ने हाल ही में दिल्ली की यात्रा की थी. तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.  

09:04 March 27

बिहार से कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए हैं. वायरस से बिहार में एक व्यक्ति की मौत हुई है. 

08:47 March 27

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन सांघी ने जानकारी दी कि अंडमान से कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है. अंडमान में दो लोग संक्रमित हैं. दूसरे संक्रमित व्यक्ति ने पहले के साथ यात्रा की थी. संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  

08:03 March 27

  • महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के आठ और मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 130 हो गई है. पुणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती 40 वर्षीय व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
  • इसके अलावा सांगली जिले में एक परिवार की तीन महिलाओं में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने बताया कि परिवार के नौ अन्य सदस्य पहले ही कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. उनमें से सभी विदेश यात्रा पर गए थे.
  • कोल्हापुर में एक महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई. यह जानकारी संभागीय आयुक्त दीपक म्हेस्कर ने दी.

07:11 March 27

भारत में कोरोना वायरस लाइव अपडेट

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 17 तक पहुंच गई है. वहीं नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के मामले बढ़ कर 724 हो गए हैं. बता दें कि देशभर में 67 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है. हालांकि मंत्रालय ने यह भी कहा कि पॉजिटिव मामलों की संख्या की वृद्धि दर भारत में 'तुलनात्मक रूप से स्थिर' है. इस वायरस के फैलने के बीच, केंद्र और राज्य सरकारों ने युद्ध स्तर पर कई कदम उठाए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 21 दिन के लिए राष्ट्रव्यापी संपूर्ण 'लॉकडाउन' की घोषणा की थी, जिसका आज तीसरा दिन है.  

इस वायरस के कारण दुनियाभर में तीन अरब लोगों को घरों में बंद होना पड़ा है और इससे 22 हजार से अधिक लोगों की मौतें हुई हैं. 199 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 4,65,915 मामले दर्ज किए गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि भारत दूसरे चरण में है, क्योंकि अब भी इस बारे में बमुश्किल कोई सबूत है, जो यह कहता हो कि तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का सामुदायिक प्रसार हो रहा है. यह टिप्पणी व्याकुल नागरिकों को बहु प्रतीक्षित भरोसा और उम्मीद की किरण दिखा सकती है.

कोरोना वायरस से जुड़े हालात पर मीडिया को जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, 'अभी तक यह कहने के लिए कोई ठोस साक्ष्य नहीं है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार समुदाय के स्तर पर हो रहा है.'

उन्होंने इस बात से भी इंकार किया कि यह वायरस मच्छरों के जरिए फैलता है.

आम जनता को आश्वासन देते हुए अग्रवाल ने कहा कि भारत कोरोना वायरस संक्रमण की चुनौती से निपटने के लिए तैयार है.

अग्रवाल ने कहा, 'कोविड-19 मामले बढ़ रहे हैं लेकिन, लेकिन यह तुलनात्मक रूप से एक स्थिर रूझान प्रतीत होता है, या फिर इसकी वृद्धि की दर कुछ कम नजर आती है.'

उन्होंने कहा, 'हालांकि यह स्पष्ट रूझान स्थापित नहीं करता है. लेकिन हमें आशा है कि सामाजिक मेलजोल से दूर रहने की नीति अपना कर, संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में आए लोगों का पता लगा कर और घर में पृथक किए गए सभी लोगों की निगरानी सुनिश्चित कर हम इस रोग का मुकाबला कर पाएंगे.'

कोरोना संकट पर जी-20
इस बीच, कोरोना वायरस संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 देशों के समूह से अनुरोध किया कि वैश्विक समृद्धि, सहयोग के लिए हमारे दृष्टिकोण के केन्द्र बिंदु में आर्थिक लक्ष्यों के स्थान पर मानव को रखा जाए.

वित्त मंत्रालय ने 1.70 लाख करोड़ रुपये की घोषणा की
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए लागू देशव्यापी 'लॉकडाउन' के बीच गरीबों, बुजुर्गों, स्वयं सहायता समूहों और निम्न आग वर्ग को राहत देते हुए 1.70 लाख करोड़ रुपये की 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना' की घोषणा की.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित इस प्रोत्साहन पैकेज में गरीबों को तीन महीने के लिए मुफ्त अनाज, दाल और रसोई गैस सिलेंडर तथा महिलाओं और गरीब वरिष्ठ नागरिकों को नकद सहायता उपलब्ध कराना शामिल हैं. भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों के कल्याण के लिए केन्द्र सरकार के एक कानून के तहत कल्याण कोष बनाया गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह घोषणा की है कि 17 राज्यों ने कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए समर्पित अस्पतालों की पहचान शुरू कर दी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में तीन, गुजरात में तीन, कर्नाटक में दो, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल में एक-एक मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी एक मौत हुई है. हालांकि मंत्रालय की सूची में यह प्रदर्शित नहीं की गई है.

  • कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक मामले अब तक महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं, जहां 130 मामले सामने आए हैं जिनमें तीन विदेशी भी शामिल हैं.
  • मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इसके बाद केरल का स्थान है, जहां यह संख्या बढ़ कर 137 पहुंच गई है. इसमें आठ विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
  • तेलंगाना में यह संख्या 45 हो गई है, जिनमें 10 विदेशी शामिल हैं. वहीं, कर्नाटक में यह संख्या बढ़ कर 55 हो गई है. वहीं, गुजरात में यह संख्या बढ़ कर 43 हो गई है.
  • राजस्थान में पॉजीटिव मामलों की संख्या 41 (दो विदेशी सहित), उत्तर प्रदेश में 41 (एक विदेशी सहित) जबकि दिल्ली में 36 (एक विदेशी सहित) हो गई है.
  • पंजाब में अब तक 33 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि हरियाणा में अब 30 मामले सामने आए हैं जिनमें 14 विदेशी भी शामिल हैं.
  • तमिलनाडु में अब तक 26 (छह विदेशी सहित), मध्य प्रदेश में 29 मामले, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में 13-13, आंध्र प्रदेश में 12 मामले जबकि पश्चिम बंगाल में 10 मामले सामने आए हैं.
  • चंडीगढ़ में सात मामले, बिहार, छत्तीसगढ़ में छह-छह मामले जबकि उत्तराखंड में अब तक पांच मामले सामने आए हैं. उत्तराखंड में पांच लोगों में एक विदेशी भी शामिल है.
  • हिमाचल प्रदेश में तीन मामले, जबकि ओडिशा में अब तक दो मामले सामने आए हैं.
  • गोवा में तीन मामले, पुडुचेरी, अंडमान निकोबार, मिजोरम और मणिपुर में एक-एक मामले अब तक सामने आए हैं.

23:34 March 27

भारत में कोरोना संकट गहराया

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण गहराता दिख रहा है. कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े जारी करने वाली संस्था वर्ल्डोमीटर (worldometer) के मुताबिक शुक्रवार, 27 मार्च को भारत में 160 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई. संस्था की रिपोर्ट के मुचाबिक भारत में रात 11.30 बजे तक (IST) कुल 887 लोगों को संक्रमित पाया गया है.

23:32 March 27

मालगाड़ी चालकों को रियायत

रेलवे बोर्ड ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 14 अप्रैल तक मालगाड़ियों के चालक दल के सदस्यों को ब्रेथ एनलाइजर जांच में ढील दी गई है. हालांकि, रेल बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि मालगाड़ियों के चालक दल के जिन सदस्यों के पहले भी शराब पीने की पुष्टि हुई है, उन्हें ब्रेथ एनलाइजर जांच से छूट नहीं है.

23:31 March 27

अंडमान-निकोबार में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर छह हुई

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नये मामलों के सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर छह हो गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

मुख्य सचिव चेतन सांघी ने कहा कि सभी रोगी 24 मार्च को पोर्ट ब्लेयर लौटे समूह का हिस्सा थे. उन्होंने कहा कि रोगियों का यहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सांघी ने कहा कि कुल मिलाकर 1,592 लोगों को घरों में पृथक रखा गया है जबकि 78 लोग विशेष पृथक केन्द्रों में हैं. उन्होंने कहा कि रोगियों की आयु 23 से 64 साल के बीच है.

22:07 March 27

कोरोना संकट से निपटने के लिए दान

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने देश में COVID-19 के प्रकोप से निपटने के लिए आर्थिक योगदान दिया है. नायडू ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में एक महीने का वेतन दान किया है.

21:54 March 27

फिनलैंड से लौटे उत्तराखंड के तीन लोग संक्रमण मुक्त

उत्तराखंड के 3 प्रशिक्षु आईएएस लोगों को कोरोना संक्रमण से मुक्त करार दिया गया है. इसके बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या घटकर दो रह गई है.

21:40 March 27

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण

बंगाल के एक ही परिवार में पांच लोग कोरोना संक्रमण के शिकार, कुल 15 लोग संक्रमित

21:32 March 27

तमिलनाडु में तीन और मामले सामने आए, कुल मामले 38 तक पहुंचे

20:12 March 27

जेईई मेन्स और नीट परीक्षा टली

इंजीनियरिंग के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन्स) और एमबीबीएस में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा (नीट) को टाल दिया गया है. नीट परीक्षा तीन मई को होने वाली थी. दोनों परीक्षाओं की तारीख मई के अंतिम सप्ताह तक के लिए आगे बढ़ा दी गई हैं.

20:07 March 27

मध्य प्रदेश में तीन नए मामले

मध्य प्रदेश में तीन नए मामले सामने आए हैं. दो संक्रमित जबलपुर और एक भोपाल से मिला है. इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है.

19:50 March 27

गुजरात में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 47 तक पहुंची

शुक्रवार को गुजरात के राजकोट में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन और मामाले सामने आए हैं. नए संक्रमित लोगों की संख्या जोड़ने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 47 हो गई है.

18:11 March 27

केरल में 39 और संक्रमित लोगों की पुष्टि, कुल संख्या 164 तक पहुंची

केरल के कसरगोड़ जिले में 39 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

17:38 March 27

तेलंगाना के सभी जिलों में जरूरतमंदों को मिलेगी मदद

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार के बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव ने कहा है कि 21 दिनों के लॉकडाउन के मद्देनजर सभी शहरी स्थानीय निकायों, नगर निकायों और जिला कलेक्टरों को जरूरतमंदों, दैनिक वेतन और अनुबंध श्रमिकों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने की सलाह दी गई है.

17:33 March 27

कर्नाटक में दो और लोगों को कोरोना संक्रमण

कर्नाटक के दावणगेरे में एक और कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके अलावा दक्षिण कर्नाटक के भटकल में एक संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन दो मामलों के सामने आने के बाद कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के कुल 64 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

17:10 March 27

स्वास्थ्य मंत्रालय के शाम चार बजे तक के आंकड़े

भारत में कोरोनो वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 724 हो गई है. वायरस से अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है और 67 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

16:33 March 27

तेलंगाना-बिहार में कोरोना संक्रमण

  • तेलंगाना में 10 और मामलों की पुष्टि हुई है. इसके बाद राज्य में संक्रमित की संख्या बढ़कर 59 हो गई है.
  • बिहार के सीतामढ़ी में कोरोना के 303 संदिग्ध लोगों को चिह्नित किया गया. 50 लोगों को आइसोलेट किया गया है, जबकि अन्य लोगों के फरार होने की सूचना है.
  • प्रशासन इन लोगों को क्वारंटाइन करने की कोशिश कर रहा है.

16:27 March 27

video conferencing in sc
सुप्रीम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई
  • कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट भी अपनी ओर से प्रयास कर रहा है. इसी के तहत  सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को जरूरी मामलों की सुनवाई के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का प्रयोग किया.
  • शीर्ष अदालत ने इस संबंध में गुरुवार को एक परिपत्र जारी किया था कि अदालत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अत्यधिक आग्रह के मामलों की सुनवाई जारी रखेगा.
  • बता दें कि पीएम पीएम मोदी ने गत 24 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी.

15:14 March 27

कर्नाटक से कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है. राज्य में एक 10 माह के शिशु को संक्रमित पाया गया है.

12:52 March 27

कर्नाटक के तुमकुर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. तुमकुरु के उप आयुक्त कार्यालय के डॉ के राकेश कुमार ने बताया कि मृतक ने पांच मार्च को ट्रेन से दिल्ली की यात्रा की थी और 11 मार्च को वापस आया था. ट्रेन में उसके साथ यात्रा करने वाले सभी यात्रियों का पता लगाया जा रहा है.

12:16 March 27

आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि राज्य से कोरोना वायरय का एक और मामला सामने आया है. संक्रमित व्यक्ति 17 मार्च को यूनाइटेड किंगडम से वापस आए व्यक्ति के संपर्क में आया था. प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 12 हो गई है. 

12:14 March 27

तमिलनाडु से कोरोना वायरस के छह नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है.

12:03 March 27

भारतीय सेना ने कोरोना वायरस के खिलाफ अपने ऑपरेशन का कोड नाम 'ऑपरेशन नमस्ते' रखा है. सेना ने देशभर में अब तक आठ क्वारंटाइन केंद्र बनाए हैं.

10:41 March 27

महाराष्ट्र से कोरोना वायरस के पांच और मामले सामने आए हैं. नागपुर के संभागीय आयुक्त ने बताया कि नागपुर से चार और गोंदिया से एक मामला सामने आया है. 

09:57 March 27

राजस्थान के भीलवाड़ा से कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए हैं. यह लोग कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के परिजन हैं, जिसकी कल शाम मौत हो गई थी. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 45 हो गई है.

09:57 March 27

उत्तर प्रदेश से कोरोना वायरस को चार नए मामले सामने आए हैं. नोएडा और आगरा से यह मामले सामने आए हैं.

09:19 March 27

तेलंगाना से कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है. 27 मार्च की सुबह 8:00 बजे तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 45 है. 45 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति ने हाल ही में दिल्ली की यात्रा की थी. तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.  

09:04 March 27

बिहार से कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए हैं. वायरस से बिहार में एक व्यक्ति की मौत हुई है. 

08:47 March 27

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन सांघी ने जानकारी दी कि अंडमान से कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है. अंडमान में दो लोग संक्रमित हैं. दूसरे संक्रमित व्यक्ति ने पहले के साथ यात्रा की थी. संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  

08:03 March 27

  • महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के आठ और मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 130 हो गई है. पुणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती 40 वर्षीय व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
  • इसके अलावा सांगली जिले में एक परिवार की तीन महिलाओं में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने बताया कि परिवार के नौ अन्य सदस्य पहले ही कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. उनमें से सभी विदेश यात्रा पर गए थे.
  • कोल्हापुर में एक महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई. यह जानकारी संभागीय आयुक्त दीपक म्हेस्कर ने दी.

07:11 March 27

भारत में कोरोना वायरस लाइव अपडेट

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 17 तक पहुंच गई है. वहीं नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के मामले बढ़ कर 724 हो गए हैं. बता दें कि देशभर में 67 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है. हालांकि मंत्रालय ने यह भी कहा कि पॉजिटिव मामलों की संख्या की वृद्धि दर भारत में 'तुलनात्मक रूप से स्थिर' है. इस वायरस के फैलने के बीच, केंद्र और राज्य सरकारों ने युद्ध स्तर पर कई कदम उठाए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 21 दिन के लिए राष्ट्रव्यापी संपूर्ण 'लॉकडाउन' की घोषणा की थी, जिसका आज तीसरा दिन है.  

इस वायरस के कारण दुनियाभर में तीन अरब लोगों को घरों में बंद होना पड़ा है और इससे 22 हजार से अधिक लोगों की मौतें हुई हैं. 199 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 4,65,915 मामले दर्ज किए गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि भारत दूसरे चरण में है, क्योंकि अब भी इस बारे में बमुश्किल कोई सबूत है, जो यह कहता हो कि तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का सामुदायिक प्रसार हो रहा है. यह टिप्पणी व्याकुल नागरिकों को बहु प्रतीक्षित भरोसा और उम्मीद की किरण दिखा सकती है.

कोरोना वायरस से जुड़े हालात पर मीडिया को जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, 'अभी तक यह कहने के लिए कोई ठोस साक्ष्य नहीं है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार समुदाय के स्तर पर हो रहा है.'

उन्होंने इस बात से भी इंकार किया कि यह वायरस मच्छरों के जरिए फैलता है.

आम जनता को आश्वासन देते हुए अग्रवाल ने कहा कि भारत कोरोना वायरस संक्रमण की चुनौती से निपटने के लिए तैयार है.

अग्रवाल ने कहा, 'कोविड-19 मामले बढ़ रहे हैं लेकिन, लेकिन यह तुलनात्मक रूप से एक स्थिर रूझान प्रतीत होता है, या फिर इसकी वृद्धि की दर कुछ कम नजर आती है.'

उन्होंने कहा, 'हालांकि यह स्पष्ट रूझान स्थापित नहीं करता है. लेकिन हमें आशा है कि सामाजिक मेलजोल से दूर रहने की नीति अपना कर, संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में आए लोगों का पता लगा कर और घर में पृथक किए गए सभी लोगों की निगरानी सुनिश्चित कर हम इस रोग का मुकाबला कर पाएंगे.'

कोरोना संकट पर जी-20
इस बीच, कोरोना वायरस संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 देशों के समूह से अनुरोध किया कि वैश्विक समृद्धि, सहयोग के लिए हमारे दृष्टिकोण के केन्द्र बिंदु में आर्थिक लक्ष्यों के स्थान पर मानव को रखा जाए.

वित्त मंत्रालय ने 1.70 लाख करोड़ रुपये की घोषणा की
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए लागू देशव्यापी 'लॉकडाउन' के बीच गरीबों, बुजुर्गों, स्वयं सहायता समूहों और निम्न आग वर्ग को राहत देते हुए 1.70 लाख करोड़ रुपये की 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना' की घोषणा की.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित इस प्रोत्साहन पैकेज में गरीबों को तीन महीने के लिए मुफ्त अनाज, दाल और रसोई गैस सिलेंडर तथा महिलाओं और गरीब वरिष्ठ नागरिकों को नकद सहायता उपलब्ध कराना शामिल हैं. भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों के कल्याण के लिए केन्द्र सरकार के एक कानून के तहत कल्याण कोष बनाया गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह घोषणा की है कि 17 राज्यों ने कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए समर्पित अस्पतालों की पहचान शुरू कर दी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में तीन, गुजरात में तीन, कर्नाटक में दो, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल में एक-एक मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी एक मौत हुई है. हालांकि मंत्रालय की सूची में यह प्रदर्शित नहीं की गई है.

  • कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक मामले अब तक महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं, जहां 130 मामले सामने आए हैं जिनमें तीन विदेशी भी शामिल हैं.
  • मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इसके बाद केरल का स्थान है, जहां यह संख्या बढ़ कर 137 पहुंच गई है. इसमें आठ विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
  • तेलंगाना में यह संख्या 45 हो गई है, जिनमें 10 विदेशी शामिल हैं. वहीं, कर्नाटक में यह संख्या बढ़ कर 55 हो गई है. वहीं, गुजरात में यह संख्या बढ़ कर 43 हो गई है.
  • राजस्थान में पॉजीटिव मामलों की संख्या 41 (दो विदेशी सहित), उत्तर प्रदेश में 41 (एक विदेशी सहित) जबकि दिल्ली में 36 (एक विदेशी सहित) हो गई है.
  • पंजाब में अब तक 33 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि हरियाणा में अब 30 मामले सामने आए हैं जिनमें 14 विदेशी भी शामिल हैं.
  • तमिलनाडु में अब तक 26 (छह विदेशी सहित), मध्य प्रदेश में 29 मामले, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में 13-13, आंध्र प्रदेश में 12 मामले जबकि पश्चिम बंगाल में 10 मामले सामने आए हैं.
  • चंडीगढ़ में सात मामले, बिहार, छत्तीसगढ़ में छह-छह मामले जबकि उत्तराखंड में अब तक पांच मामले सामने आए हैं. उत्तराखंड में पांच लोगों में एक विदेशी भी शामिल है.
  • हिमाचल प्रदेश में तीन मामले, जबकि ओडिशा में अब तक दो मामले सामने आए हैं.
  • गोवा में तीन मामले, पुडुचेरी, अंडमान निकोबार, मिजोरम और मणिपुर में एक-एक मामले अब तक सामने आए हैं.
Last Updated : Mar 27, 2020, 11:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.