ETV Bharat / bharat

LIVE : 24 लाख के पार पहुंचा संक्रमण का आंकड़ा, 48,040 मौतें

author img

By

Published : Aug 14, 2020, 9:50 AM IST

Updated : Aug 14, 2020, 2:12 PM IST

corona virus
भारत में कोरोना

14:00 August 14

पुदुचेरी में 106 लोगों की मौत

corona virus
पुदुचेरी में कोरोना के आंकड़े.

पुदुचेरी में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में पांच मौतें गो गई हैं और 328 नए मामले सामने आए हैं,181 लोग ठीक हुए हैं और चार लोगों की मौत हुई है. कुल मामले  6,995 हो गए हैं. 2,880 एक्टिव केस हैं. कुल 106 लोगों की मौत हो चुकी है. 

13:23 August 14

हिमाचल प्रदेश में बढ़ता कोरोना

corona virus
तेलंगाना में कोरोना के आंकड़े.

हिमाचल प्रदेश में 20 नए मामले सामने आए हैं और पिछलो 24 घंटों में 14 लोग स्वस्थ हुए हैं. कुल 3,836 कोरोना संक्रमित लोग हैं, इसमें से 1,334 एक्टिव हैं और 2,449 ठीक हो गए हैं. वहीं 17 लोगों की मौत हो गई है. 

13:22 August 14

महाराष्ट्र में 147 नए पुलिसकर्मी संक्रमित

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 381 नए पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और तीन की मौत हो गई है. कुल 11,920 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं. 9,569 स्वस्थ हो गए हैं. 2,227 एक्टिव केस हैं.  

12:19 August 14

तेलंगाना में 1,921 नए मामले

corona virus
तेलंगाना में कोरोना के आंकड़े.

तेलंगाना में 1,921 नए मामले दर्ज किए गए हैं, 1,210 लोग स्वस्थ हुए हैं और नौ मौतें हुई हैं. कुल संख्या 88,396 हो गई है. 23,438 एक्टिव केस हैं और 64,284 लोग स्वस्थ हुए हैं. इस महामारी से अब तक 674 जानें गई हैं.

12:17 August 14

ओडिशा में 1,977 नए मामले

ओडिशा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 1,977 नए मामले सामने आए हैं, 1,422 लोग ठीक हुए हैं और 10 लोगों की मौत हुई है. इससे कुल संक्रमितों की संख्या 54,630 हो गई है. 37,900 लोग स्वास्थ हो गए हैं और 16,353 एक्टिव केस हैं. 324 लोगों की मौत हुई है.

12:12 August 14

मिजोरम में लोगों के एकत्र होने के संबंध में नए दिशानिर्देश जारी

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मिजोरम सरकार ने एक अतिरिक्त मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है, जिसका राज्य में होने वाले हर समारोह में पालन किया जाएगा. इस एसओपी का मकसद सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना है.

एक अधिकारी ने बताया कि मुख्मयंत्री जोरमथंगा ने शीर्ष अधिकारियों, गैर सरकारी संगठनों, गिरजाघरों और चिकित्सकों के साथ बैठक के बाद यह आदेश जारी किया.

आदेश में कहा गया है कि -

  • विवाह समारोह, अंतिम संस्कार, वर्षगांठ समारोह और इसी प्रकार के किसी भी अन्य समारोह में 50 से अधिक लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं होगी.
  • इसमें कहा गया है कि अंतिम संस्कार में बुजुर्ग और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति भाग नहीं लेंगे.
  • अंतिम संस्कार में शोक मनाने के लिए समूह में गीत गाने या विवाह समारोह में मिलकर खुशी के गीत गाने की प्रथा जैखावम पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
  • इसमें कहा गया है कि समारोह में भाग लेने वाले व्यक्तियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

10:41 August 14

कांग्रेस के पूर्व सांसद रहे सुरेंद्र गोयल का निधन

surendra goyal
पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल

गाजियाबाद से कांग्रेस के पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल का निधन हो गया. वह पिछले कई दिनों से कोरोना बीमारी से पीड़ित थे.

09:46 August 14

एक दिन में 8.48 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच

corona testing
देश में कोरोना की जांच का अपडेट.

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (12 अगस्त) में  8,48,728 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 12 अगस्त तक देशभर में कुल  2,76,94,416 लोगों की जांच की गई.

06:18 August 14

भारत में कोरोना लाइव

corona map
देश में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

नई दिल्ली : कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 64,553 नए मामले सामने आए हैं और 1,007 लोगों की मौत हुई है.  

गौरतलब है कि कोरोना का आंकड़ा 24,61,191 हो गया है. इसमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6,61,595 है. इसके साथ ही 17,51,556 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं देश में कोरोना से 48,040 लोगों की मौत हो गई है.  

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 5,60,126
तमिलनाडु 3,20,355
आंध्रप्रदेश 2,64,142
कर्नाटक 2,03,200
दिल्ली 1,49,460

कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 19,063
तमिलनाडु 5,397
दिल्ली 4,167
कर्नाटक 3,613
गुजरात 2,731

14:00 August 14

पुदुचेरी में 106 लोगों की मौत

corona virus
पुदुचेरी में कोरोना के आंकड़े.

पुदुचेरी में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में पांच मौतें गो गई हैं और 328 नए मामले सामने आए हैं,181 लोग ठीक हुए हैं और चार लोगों की मौत हुई है. कुल मामले  6,995 हो गए हैं. 2,880 एक्टिव केस हैं. कुल 106 लोगों की मौत हो चुकी है. 

13:23 August 14

हिमाचल प्रदेश में बढ़ता कोरोना

corona virus
तेलंगाना में कोरोना के आंकड़े.

हिमाचल प्रदेश में 20 नए मामले सामने आए हैं और पिछलो 24 घंटों में 14 लोग स्वस्थ हुए हैं. कुल 3,836 कोरोना संक्रमित लोग हैं, इसमें से 1,334 एक्टिव हैं और 2,449 ठीक हो गए हैं. वहीं 17 लोगों की मौत हो गई है. 

13:22 August 14

महाराष्ट्र में 147 नए पुलिसकर्मी संक्रमित

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 381 नए पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और तीन की मौत हो गई है. कुल 11,920 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं. 9,569 स्वस्थ हो गए हैं. 2,227 एक्टिव केस हैं.  

12:19 August 14

तेलंगाना में 1,921 नए मामले

corona virus
तेलंगाना में कोरोना के आंकड़े.

तेलंगाना में 1,921 नए मामले दर्ज किए गए हैं, 1,210 लोग स्वस्थ हुए हैं और नौ मौतें हुई हैं. कुल संख्या 88,396 हो गई है. 23,438 एक्टिव केस हैं और 64,284 लोग स्वस्थ हुए हैं. इस महामारी से अब तक 674 जानें गई हैं.

12:17 August 14

ओडिशा में 1,977 नए मामले

ओडिशा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 1,977 नए मामले सामने आए हैं, 1,422 लोग ठीक हुए हैं और 10 लोगों की मौत हुई है. इससे कुल संक्रमितों की संख्या 54,630 हो गई है. 37,900 लोग स्वास्थ हो गए हैं और 16,353 एक्टिव केस हैं. 324 लोगों की मौत हुई है.

12:12 August 14

मिजोरम में लोगों के एकत्र होने के संबंध में नए दिशानिर्देश जारी

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मिजोरम सरकार ने एक अतिरिक्त मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है, जिसका राज्य में होने वाले हर समारोह में पालन किया जाएगा. इस एसओपी का मकसद सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना है.

एक अधिकारी ने बताया कि मुख्मयंत्री जोरमथंगा ने शीर्ष अधिकारियों, गैर सरकारी संगठनों, गिरजाघरों और चिकित्सकों के साथ बैठक के बाद यह आदेश जारी किया.

आदेश में कहा गया है कि -

  • विवाह समारोह, अंतिम संस्कार, वर्षगांठ समारोह और इसी प्रकार के किसी भी अन्य समारोह में 50 से अधिक लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं होगी.
  • इसमें कहा गया है कि अंतिम संस्कार में बुजुर्ग और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति भाग नहीं लेंगे.
  • अंतिम संस्कार में शोक मनाने के लिए समूह में गीत गाने या विवाह समारोह में मिलकर खुशी के गीत गाने की प्रथा जैखावम पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
  • इसमें कहा गया है कि समारोह में भाग लेने वाले व्यक्तियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

10:41 August 14

कांग्रेस के पूर्व सांसद रहे सुरेंद्र गोयल का निधन

surendra goyal
पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल

गाजियाबाद से कांग्रेस के पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल का निधन हो गया. वह पिछले कई दिनों से कोरोना बीमारी से पीड़ित थे.

09:46 August 14

एक दिन में 8.48 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच

corona testing
देश में कोरोना की जांच का अपडेट.

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (12 अगस्त) में  8,48,728 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 12 अगस्त तक देशभर में कुल  2,76,94,416 लोगों की जांच की गई.

06:18 August 14

भारत में कोरोना लाइव

corona map
देश में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

नई दिल्ली : कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 64,553 नए मामले सामने आए हैं और 1,007 लोगों की मौत हुई है.  

गौरतलब है कि कोरोना का आंकड़ा 24,61,191 हो गया है. इसमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6,61,595 है. इसके साथ ही 17,51,556 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं देश में कोरोना से 48,040 लोगों की मौत हो गई है.  

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 5,60,126
तमिलनाडु 3,20,355
आंध्रप्रदेश 2,64,142
कर्नाटक 2,03,200
दिल्ली 1,49,460

कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 19,063
तमिलनाडु 5,397
दिल्ली 4,167
कर्नाटक 3,613
गुजरात 2,731
Last Updated : Aug 14, 2020, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.