ETV Bharat / bharat

कोरोना : दो दिन में आए करीब 1500 नए केस, 6700 से ज्यादा संक्रमित - आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस

corona virus in india
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 6:54 AM IST

Updated : Apr 10, 2020, 8:56 PM IST

20:41 April 10

आंध्र प्रदेश में मिले 381 नए रोगी

आंध्र प्रदेश से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 16 नए केस सामने आए. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 381 हो गई है. इनमें से 10 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और छह मौतें हुई हैं.

20:35 April 10

देश की राजधानी में 900 से ज्यादा संक्रमित

दिल्ली में आज 183 नए रोगी मिले. इनमें से 154 तबलीगी जमात से जुड़े हैं. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 903 हो गई है.

20:07 April 10

गुजरात में कुल 378 संक्रमित

गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि आज 70 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 378 हो गई है. इनमें से 33 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 19 मौतें हुई हैं.

20:00 April 10

त्रिपुरा में एक और संक्रमित

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने बताया कि राज्य में एक और व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में कुल दो लोग संक्रमित हैं. यह संक्रमित व्यक्ति मध्य प्रदेश का रहने वाला है और इसने संक्रमित व्यक्ति के साथ यात्रा की थी.

19:43 April 10

उत्तर प्रदेश में 433 संक्रमित

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 433 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. सबसे ज्यादा केस आगरा-88, गौतम बुद्ध नगर-64 और मेरठ-44 से सामने आए हैं.

19:34 April 10

हरियाणा में कुल 162 संक्रमित

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 162 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 22 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

19:32 April 10

ओडिशा में कुल 48 संक्रमित

ओडिशा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त-सह-सचिव संजय सिंह ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 48 लोग संक्रमित हैं. इनमें से 38 केस भुवनेश्वर में मिले हैं. राज्य में कुल संक्रमितों में से 45 का इलाज चल रहा है.

19:22 April 10

तमिलनाडु में 900 से ज्यादा संक्रमित

तमिलनाडु के मुख्य सचिव सीएस शनमुगम ने जानकारी दी कि राज्य में 77 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें से 70 लोगों ने तबलीगी जमात में भाग लिया था, राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 911 हो गई है. तमिलनाडु में आज संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई. राज्य में अब तक नौ मौतें हुई हैं.

19:14 April 10

चंडीगढ़ में 19 संक्रमित

चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि केंद्र शासित प्रदेश में आज एक 40 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. चंडीगढ़ में संक्रमितों की कुल संख्या 19 हो गई है.

18:51 April 10

मुंबई में 1000 के करीब संक्रमित

बृहन्मुंबई नगर निगम ने जानकारी दी कि मुंबई में आज 218 नए रोगी मिले और 10 मौतें हुईं. शहर में संक्रमितों की संख्या 993 हो गई है और मृतकों की संख्या 64.

18:39 April 10

कर्नाटक में हैं 200 से ज्यादा रोगी

कर्नाटक सरकार ने जानकारी दी कि राज्य से पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 10 नए केस सामने आए. राज्य में कुल 206 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से छह लोगों की मौत हुई है. 34 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

18:29 April 10

पश्चिम बंगाल में मिले 12 नए रोगी

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 12 नए केस सामने आए. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 89 हो गई है.

18:21 April 10

उत्तराखंड से 48 घंटे में एक भी केस नहीं

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में दो दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमण का एक भी केस सामने नहीं आया. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 35 है.

17:58 April 10

पंजाब में आए 21 नए केस, कुल 151 संक्रमित

पंजाब सरकार ने जानकारी दी कि आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 21 नए केस सामने आए. राज्य में कुल 151 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

17:21 April 10

देशभर में 200 से ज्यादा मृत

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों को मुताबिक देशभर में कुल 6761 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 6039 लोगों का इलाज चल रहा है. 503 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 206 मौतें हुई हैं. पिछले 24 घंटे में 896 नए केस सामने आए हैं और 37 मौतें हुई हैं.

17:03 April 10

पंजाब में 30 अप्रैल तक कर्फ्यू

पंजाब सरकार ने राज्य में 30 अप्रैल तक के लिए कर्फ्यू को बढ़ा दिया है. इससे पहले ओडिशा में लॉकडाउन बढ़ाया गया था.

16:57 April 10

जम्मू-कश्मीर में 200 से ज्यादा रोगी

जम्मू-कश्मीर के प्रमुख सचिव (योजना) रोहित कंसल ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल 207 लोक संक्रमित हैं. जम्मू में कुल 39 रोगी हैं और कश्मीर में 168. 

16:14 April 10

24 घंटे में आए 678 नए केस 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों को मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में 678 नए केस सामने आए हैं और 33 मौतें हुई हैं. 

16:11 April 10

उत्तर प्रेदश में आए 21 नए केस

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 431 हो गई है. प्रदेश में आज 21 नए रोगी मिले. कुल संक्रमितों में से 32 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. चार लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई है. पूरे प्रदेश में 8671 लोग क्वारंटाइन में हैं. इनके अलावा 459 और लोग आइसोलेशन वॉर्ड में हैं.

15:59 April 10

इंदौर में एक और डॉक्टर की मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और डॉक्टर की मौत हो गई है. राज्य में अब तक दो डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना वायरस से कुल 463 लोग संक्रमित हैं. राज्य में संक्रमण के कारण 37 लोगों की मौत हुई है.

15:44 April 10

त्रिपुरा में एस्मा लागू

कोरोना वायरस से फैली महामारी से निबटने के लिए त्रिपुरा सरकार ने राज्य में आवश्यक सेवा प्रबंधन अधिनियम (एस्मा) लागू कर दिया है.

15:27 April 10

100% हो लॉकडाउन का पालन, वरना लड़ाई जीतना मुश्किल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील की है कि वह यह सुनिश्चित करें कि उनके राज्यों में लॉकडाउन का 100% पालन हो. उन्होंने कहा कि यदि हम इसमें पिछड़ जाते हैं तो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जीतना मुश्किल हो जाएगा.

14:49 April 10

राजस्थान में आज मिले 57 नए मरीज

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में आज 57 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 520 हो गई है. नए केस जयपुर (15) और बांसवाड़ा (12) समेत अन्य जगहों से सामने आए हैं. 

14:29 April 10

उत्तराखंड में बढ़ाया जाए लॉकडाउन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जानकारी दी कि राज्य में 10,000 पीपीई किट, 30,000 मास्क, 257 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से कई राज्य प्रभावित हैं. इसलिए लॉकडाउन को नहीं उठाया जाना चाहिए बल्कि इसे बढ़ाया जाना चाहिए ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके.

14:17 April 10

जम्मू-कश्मीर में हैं 1900 जमाती

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मू ने जानकारी दी कि प्रदेश में 17,000 एन95 मास्क हैं, 13,000 पीपीई किट हैं और 200 वेंटिलेटर हैं. जल्द ही 80,000 रैपिड टेस्टिंग किट उपल्बध हो जाएंगी. उनसे प्रदेश के रेड जोन में टेस्टिंग की जाएगी. 

उपराज्यपाल ने बताया कि अब तक 1900 लोगों की पहचान की गई है जो मरकज गए थे. उनकी जांच की जा रही है और उनको आइसोलेशन में रखा गया है.

13:48 April 10

पंजाब में 132 संक्रमित

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 132 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में 2877 लोगों के नमूने एकत्र किए गए हैं. उन्होंने बताया कि अब तक जमात से आए 651 लोगों की पहचान की गई है. 636 को ट्रेस कर लिया गया है और 15 का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 434 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं. 

13:29 April 10

बिहार के तीन जिले सील

बिहार पुलिस के महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने जानकारी दी कि सिवान, बेगूसराई और नवादा जिले को सील कर दिया गया है. इन जिलों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं. 

13:15 April 10

कर्नाटक में 10 और संक्रमित

कर्नाटक सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में 10 और लोगो को कोरोना वायरस से संक्रमितो पाया गाया है. 10 में से नौ लोग पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे. राज्य मे संक्रमितों की कुल संख्या 207 हो गई है. इनमें से छह लोगों की मौत हो चुकी है और 30 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

12:08 April 10

बिहार से आए 17 नए केस

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि पिछले राज्य में 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 17 और रोगी मिले हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 60. सिवान जिले में ही 29 लोग संक्रमित हैं. 

12:04 April 10

महाराष्ट्र में कुल 1380 संक्रमित

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 16 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1380 हो गई है.

11:53 April 10

अंडमान में 10 रोगी हुए ठीक

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन सांघी ने जानकारी दी कि केंद्र शासित प्रदेश में जो 10 लोग संक्रमित थे वह अब संक्रमित नहीं हैं. उनको अस्पताल से क्वारंटाइन केंद्र भेजा जाएगा.

11:50 April 10

आंध्र प्रदेश में कुल 365 संक्रमित

आंध्र प्रदेश के नोडल अधिकारी ने बताया कि पिछले 12 घंटे में दो और लोगों को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 365 हो गई है. इनमें से 10 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. राज्य में कुल छह मौतें हुई हैं. 

11:13 April 10

देश की राजधानी में 700 से ज्यादा रोगी

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने जानकारी दी कि देश की राजधानी में कुल 720 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 22 आईसीयू में हैं और सात वेंटिलेटर पर.  

10:51 April 10

गुजरात में 300 से ज्यादा संक्रमित

गुजरात की प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में 978 नमूनों की जांच की गई है. उनमें से 67 को संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 308 हो गई है. इनमें से 259 का इलाज चल रहा है. दो को वेंटिलेटर पर रखा गया है. 

10:29 April 10

राजस्थान में 26 और संक्रमित

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 26 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राजस्थान में संक्रमितों की कुल संख्या 489 हो गई है. इनमें से 25 पूर्व में संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे.

10:03 April 10

धारावी व दादर में आठ और रोगी मिले

बृहन्मुंबई नगर निगम ने जानकारी दी कि मुंबई के धारावी इलाके में पांच और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें से दो दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात कार्यक्रम में भाग लेकर लौटे थे.  इलाके में संक्रमितों की कुल संख्या 22 हो गई है.

मुंबई के ही दादर इलाके से तीन और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें दो नर्स भी शामिल हैं. इलाके में कुल छह लोग संक्रमित है.

10:01 April 10

झारखंड में एक और संक्रमित

झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने जानकारी दी कि बोकारो में एक और व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 14 हो गई है.

09:58 April 10

वड़ोदरा में मिल 21 नए रोगी

गुजरात के वड़ोदरा में 21 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें से 20 केस नगरवड़ा क्षेत्र से आए हैं. वड़ोदरा में संक्रमितों की कुल संख्या 39 हो गई है.

09:55 April 10

बिहार में अब तक 60 लोग संक्रमित

बिहार के सिवान में दो और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. दोनों एक ही परिवार के हैं. वह दोनों ओमान से लौटे एक व्यक्ति के संपर्क में आए थे. बिहार में संक्रमितों की कुल संख्या 60 हो गई है.

09:50 April 10

12 घंटे में आए 547 नए केस 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों को मुताबिक देशभर में कुल 6412 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 5709 लोगों का इलाज चल रहा है. 503 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 199 मौतें हुई हैं. पिछले 12 घंटे में 547 नए केस सामने आए हैं और 30 मौतें हुई हैं.

09:48 April 10

भोपाल में 14 और संक्रमित, कुल 112 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 14 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. भोपाल में संक्रमितों की कुल संख्या 112 हो गई है. भोपाल जिला प्रशासन ने यह जानकारी दी है. 

09:38 April 10

जम्मू में एक की मौत, चार और संक्रमित

जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले के आयुक्त ने जानकारी दी कि जम्मू के टिकरी में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण एक महिला की मौत हो गई. मृतक के संपर्क में आए 12 लोगों को ट्रैक किया गया है. इनमें से 10 की जांच की गई और चार को संक्रमित पाया गया है. टिकरी इलाके को रेड जोन घोषित कर दिया गया है.

09:19 April 10

असम में एक की मौत

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने जानकारी दी कि सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक 65 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण मौत हो गई.

06:24 April 10

भारत में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 199 हो गई और संक्रमित लोगों की संख्या 6761 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 6039 लोग संक्रमित हैं, 515 लोग स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तथा एक व्यक्ति देश छोड़कर चला गया. कुल 6761 संक्रमितों में 71 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. 

देशभर में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में आवाजाही पर बंदिशों के साथ विभिन्न शहरों में लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है और संक्रमण रोकने के उपायों के तहत निगरानी बढ़ा दी गई है.  

  • मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार शाम से लेकर अब तक कम से कम 30 और लोगों की मौत हुई है.
  • महाराष्ट्र में 25 लोगों की मौत हुई है, दिल्ली में तीन तथा गुजरात और झारखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.
  • अब तक सबसे अधिक 97 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई हैं. इसके बाद गुजरात में 17, मध्य प्रदेश में 16 और दिल्ली में 12 लोगों ने जान गंवाई.
  • पंजाब और तमिलनाडु में आठ-आठ लोगों की मौत हुई जबकि तेलंगाना में सात लोगों की मौत हुई.
  • पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में पांच-पांच लोगों ने जान गंवाई. आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से चार-चार लोगों की मौत हुई जबकि हरियाणा तथा राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई.
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल में दो लोगों की मौत हुई. बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा तथा झारखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों और विभिन्न राज्यों के आंकड़ों में अंतर है जिसके पीछे अधिकारियों ने अलग-अलग राज्यों को मामले सौंपने में प्रक्रियागत देरी की वजह बताई है.
  • मंत्रालय द्वारा सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के सबसे अधिक 1,364 मामले महाराष्ट्र से आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु से 834 और दिल्ली से 720 मामले सामने आए.
  • राजस्थान में मामले बढ़कर 463 हो गए जबकि तेलंगाना में 442 मामले दर्ज किए गए.
  • उत्तर प्रदेश में अभी तक 410 मामले सामने आए हैं. इसके बाद केरल में 357 और आंध्र प्रदेश में 348 मामले सामने आए.
  • मध्य प्रदेश में कोविड-19 से 259 लोग, गुजरात में 241, कर्नाटक में 181 और हरियाणा में 169 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
  • जम्मू कश्मीर में 158 मामले, पश्चिम बंगाल में 116 और पंजाब में अभी तक 101 मामले सामने आए.
  • ओडिशा में कोरोना वायरस के 44 मामले दर्ज किए गए हैं. बिहार में इस विषाणु से 39 लोग संक्रमित पाए गए जबकि उत्तराखंड में 35 और असम में 29 मरीज सामने आए हैं.
  • चंडीगढ़ तथा हिमाचल प्रदेश में 18-18 मामले सामने आए जबकि लद्दाख में 15 और झारखंड में 13 लोग संक्रमित पाए गए.
  • अंडमान और निकोबार द्वीप में 11 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि छत्तीसगढ़ में 10 लोग इस संक्रामक रोग की चपेट में आए.
  • गोवा में संक्रमण के सात मामले सामने आए. इसके बाद पुडुचेरी में पांच मामले सामने आए. मणिपुर में दो जबकि त्रिपुरा, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामले सामने आए.

20:41 April 10

आंध्र प्रदेश में मिले 381 नए रोगी

आंध्र प्रदेश से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 16 नए केस सामने आए. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 381 हो गई है. इनमें से 10 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और छह मौतें हुई हैं.

20:35 April 10

देश की राजधानी में 900 से ज्यादा संक्रमित

दिल्ली में आज 183 नए रोगी मिले. इनमें से 154 तबलीगी जमात से जुड़े हैं. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 903 हो गई है.

20:07 April 10

गुजरात में कुल 378 संक्रमित

गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि आज 70 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 378 हो गई है. इनमें से 33 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 19 मौतें हुई हैं.

20:00 April 10

त्रिपुरा में एक और संक्रमित

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने बताया कि राज्य में एक और व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में कुल दो लोग संक्रमित हैं. यह संक्रमित व्यक्ति मध्य प्रदेश का रहने वाला है और इसने संक्रमित व्यक्ति के साथ यात्रा की थी.

19:43 April 10

उत्तर प्रदेश में 433 संक्रमित

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 433 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. सबसे ज्यादा केस आगरा-88, गौतम बुद्ध नगर-64 और मेरठ-44 से सामने आए हैं.

19:34 April 10

हरियाणा में कुल 162 संक्रमित

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 162 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 22 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

19:32 April 10

ओडिशा में कुल 48 संक्रमित

ओडिशा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त-सह-सचिव संजय सिंह ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 48 लोग संक्रमित हैं. इनमें से 38 केस भुवनेश्वर में मिले हैं. राज्य में कुल संक्रमितों में से 45 का इलाज चल रहा है.

19:22 April 10

तमिलनाडु में 900 से ज्यादा संक्रमित

तमिलनाडु के मुख्य सचिव सीएस शनमुगम ने जानकारी दी कि राज्य में 77 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें से 70 लोगों ने तबलीगी जमात में भाग लिया था, राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 911 हो गई है. तमिलनाडु में आज संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई. राज्य में अब तक नौ मौतें हुई हैं.

19:14 April 10

चंडीगढ़ में 19 संक्रमित

चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि केंद्र शासित प्रदेश में आज एक 40 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. चंडीगढ़ में संक्रमितों की कुल संख्या 19 हो गई है.

18:51 April 10

मुंबई में 1000 के करीब संक्रमित

बृहन्मुंबई नगर निगम ने जानकारी दी कि मुंबई में आज 218 नए रोगी मिले और 10 मौतें हुईं. शहर में संक्रमितों की संख्या 993 हो गई है और मृतकों की संख्या 64.

18:39 April 10

कर्नाटक में हैं 200 से ज्यादा रोगी

कर्नाटक सरकार ने जानकारी दी कि राज्य से पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 10 नए केस सामने आए. राज्य में कुल 206 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से छह लोगों की मौत हुई है. 34 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

18:29 April 10

पश्चिम बंगाल में मिले 12 नए रोगी

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 12 नए केस सामने आए. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 89 हो गई है.

18:21 April 10

उत्तराखंड से 48 घंटे में एक भी केस नहीं

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में दो दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमण का एक भी केस सामने नहीं आया. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 35 है.

17:58 April 10

पंजाब में आए 21 नए केस, कुल 151 संक्रमित

पंजाब सरकार ने जानकारी दी कि आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 21 नए केस सामने आए. राज्य में कुल 151 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

17:21 April 10

देशभर में 200 से ज्यादा मृत

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों को मुताबिक देशभर में कुल 6761 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 6039 लोगों का इलाज चल रहा है. 503 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 206 मौतें हुई हैं. पिछले 24 घंटे में 896 नए केस सामने आए हैं और 37 मौतें हुई हैं.

17:03 April 10

पंजाब में 30 अप्रैल तक कर्फ्यू

पंजाब सरकार ने राज्य में 30 अप्रैल तक के लिए कर्फ्यू को बढ़ा दिया है. इससे पहले ओडिशा में लॉकडाउन बढ़ाया गया था.

16:57 April 10

जम्मू-कश्मीर में 200 से ज्यादा रोगी

जम्मू-कश्मीर के प्रमुख सचिव (योजना) रोहित कंसल ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल 207 लोक संक्रमित हैं. जम्मू में कुल 39 रोगी हैं और कश्मीर में 168. 

16:14 April 10

24 घंटे में आए 678 नए केस 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों को मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में 678 नए केस सामने आए हैं और 33 मौतें हुई हैं. 

16:11 April 10

उत्तर प्रेदश में आए 21 नए केस

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 431 हो गई है. प्रदेश में आज 21 नए रोगी मिले. कुल संक्रमितों में से 32 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. चार लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई है. पूरे प्रदेश में 8671 लोग क्वारंटाइन में हैं. इनके अलावा 459 और लोग आइसोलेशन वॉर्ड में हैं.

15:59 April 10

इंदौर में एक और डॉक्टर की मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और डॉक्टर की मौत हो गई है. राज्य में अब तक दो डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना वायरस से कुल 463 लोग संक्रमित हैं. राज्य में संक्रमण के कारण 37 लोगों की मौत हुई है.

15:44 April 10

त्रिपुरा में एस्मा लागू

कोरोना वायरस से फैली महामारी से निबटने के लिए त्रिपुरा सरकार ने राज्य में आवश्यक सेवा प्रबंधन अधिनियम (एस्मा) लागू कर दिया है.

15:27 April 10

100% हो लॉकडाउन का पालन, वरना लड़ाई जीतना मुश्किल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील की है कि वह यह सुनिश्चित करें कि उनके राज्यों में लॉकडाउन का 100% पालन हो. उन्होंने कहा कि यदि हम इसमें पिछड़ जाते हैं तो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जीतना मुश्किल हो जाएगा.

14:49 April 10

राजस्थान में आज मिले 57 नए मरीज

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में आज 57 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 520 हो गई है. नए केस जयपुर (15) और बांसवाड़ा (12) समेत अन्य जगहों से सामने आए हैं. 

14:29 April 10

उत्तराखंड में बढ़ाया जाए लॉकडाउन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जानकारी दी कि राज्य में 10,000 पीपीई किट, 30,000 मास्क, 257 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से कई राज्य प्रभावित हैं. इसलिए लॉकडाउन को नहीं उठाया जाना चाहिए बल्कि इसे बढ़ाया जाना चाहिए ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके.

14:17 April 10

जम्मू-कश्मीर में हैं 1900 जमाती

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मू ने जानकारी दी कि प्रदेश में 17,000 एन95 मास्क हैं, 13,000 पीपीई किट हैं और 200 वेंटिलेटर हैं. जल्द ही 80,000 रैपिड टेस्टिंग किट उपल्बध हो जाएंगी. उनसे प्रदेश के रेड जोन में टेस्टिंग की जाएगी. 

उपराज्यपाल ने बताया कि अब तक 1900 लोगों की पहचान की गई है जो मरकज गए थे. उनकी जांच की जा रही है और उनको आइसोलेशन में रखा गया है.

13:48 April 10

पंजाब में 132 संक्रमित

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 132 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में 2877 लोगों के नमूने एकत्र किए गए हैं. उन्होंने बताया कि अब तक जमात से आए 651 लोगों की पहचान की गई है. 636 को ट्रेस कर लिया गया है और 15 का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 434 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं. 

13:29 April 10

बिहार के तीन जिले सील

बिहार पुलिस के महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने जानकारी दी कि सिवान, बेगूसराई और नवादा जिले को सील कर दिया गया है. इन जिलों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं. 

13:15 April 10

कर्नाटक में 10 और संक्रमित

कर्नाटक सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में 10 और लोगो को कोरोना वायरस से संक्रमितो पाया गाया है. 10 में से नौ लोग पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे. राज्य मे संक्रमितों की कुल संख्या 207 हो गई है. इनमें से छह लोगों की मौत हो चुकी है और 30 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

12:08 April 10

बिहार से आए 17 नए केस

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि पिछले राज्य में 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 17 और रोगी मिले हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 60. सिवान जिले में ही 29 लोग संक्रमित हैं. 

12:04 April 10

महाराष्ट्र में कुल 1380 संक्रमित

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 16 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1380 हो गई है.

11:53 April 10

अंडमान में 10 रोगी हुए ठीक

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन सांघी ने जानकारी दी कि केंद्र शासित प्रदेश में जो 10 लोग संक्रमित थे वह अब संक्रमित नहीं हैं. उनको अस्पताल से क्वारंटाइन केंद्र भेजा जाएगा.

11:50 April 10

आंध्र प्रदेश में कुल 365 संक्रमित

आंध्र प्रदेश के नोडल अधिकारी ने बताया कि पिछले 12 घंटे में दो और लोगों को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 365 हो गई है. इनमें से 10 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. राज्य में कुल छह मौतें हुई हैं. 

11:13 April 10

देश की राजधानी में 700 से ज्यादा रोगी

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने जानकारी दी कि देश की राजधानी में कुल 720 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 22 आईसीयू में हैं और सात वेंटिलेटर पर.  

10:51 April 10

गुजरात में 300 से ज्यादा संक्रमित

गुजरात की प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में 978 नमूनों की जांच की गई है. उनमें से 67 को संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 308 हो गई है. इनमें से 259 का इलाज चल रहा है. दो को वेंटिलेटर पर रखा गया है. 

10:29 April 10

राजस्थान में 26 और संक्रमित

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 26 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राजस्थान में संक्रमितों की कुल संख्या 489 हो गई है. इनमें से 25 पूर्व में संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे.

10:03 April 10

धारावी व दादर में आठ और रोगी मिले

बृहन्मुंबई नगर निगम ने जानकारी दी कि मुंबई के धारावी इलाके में पांच और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें से दो दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात कार्यक्रम में भाग लेकर लौटे थे.  इलाके में संक्रमितों की कुल संख्या 22 हो गई है.

मुंबई के ही दादर इलाके से तीन और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें दो नर्स भी शामिल हैं. इलाके में कुल छह लोग संक्रमित है.

10:01 April 10

झारखंड में एक और संक्रमित

झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने जानकारी दी कि बोकारो में एक और व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 14 हो गई है.

09:58 April 10

वड़ोदरा में मिल 21 नए रोगी

गुजरात के वड़ोदरा में 21 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें से 20 केस नगरवड़ा क्षेत्र से आए हैं. वड़ोदरा में संक्रमितों की कुल संख्या 39 हो गई है.

09:55 April 10

बिहार में अब तक 60 लोग संक्रमित

बिहार के सिवान में दो और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. दोनों एक ही परिवार के हैं. वह दोनों ओमान से लौटे एक व्यक्ति के संपर्क में आए थे. बिहार में संक्रमितों की कुल संख्या 60 हो गई है.

09:50 April 10

12 घंटे में आए 547 नए केस 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों को मुताबिक देशभर में कुल 6412 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 5709 लोगों का इलाज चल रहा है. 503 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 199 मौतें हुई हैं. पिछले 12 घंटे में 547 नए केस सामने आए हैं और 30 मौतें हुई हैं.

09:48 April 10

भोपाल में 14 और संक्रमित, कुल 112 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 14 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. भोपाल में संक्रमितों की कुल संख्या 112 हो गई है. भोपाल जिला प्रशासन ने यह जानकारी दी है. 

09:38 April 10

जम्मू में एक की मौत, चार और संक्रमित

जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले के आयुक्त ने जानकारी दी कि जम्मू के टिकरी में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण एक महिला की मौत हो गई. मृतक के संपर्क में आए 12 लोगों को ट्रैक किया गया है. इनमें से 10 की जांच की गई और चार को संक्रमित पाया गया है. टिकरी इलाके को रेड जोन घोषित कर दिया गया है.

09:19 April 10

असम में एक की मौत

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने जानकारी दी कि सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक 65 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण मौत हो गई.

06:24 April 10

भारत में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 199 हो गई और संक्रमित लोगों की संख्या 6761 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 6039 लोग संक्रमित हैं, 515 लोग स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तथा एक व्यक्ति देश छोड़कर चला गया. कुल 6761 संक्रमितों में 71 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. 

देशभर में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में आवाजाही पर बंदिशों के साथ विभिन्न शहरों में लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है और संक्रमण रोकने के उपायों के तहत निगरानी बढ़ा दी गई है.  

  • मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार शाम से लेकर अब तक कम से कम 30 और लोगों की मौत हुई है.
  • महाराष्ट्र में 25 लोगों की मौत हुई है, दिल्ली में तीन तथा गुजरात और झारखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.
  • अब तक सबसे अधिक 97 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई हैं. इसके बाद गुजरात में 17, मध्य प्रदेश में 16 और दिल्ली में 12 लोगों ने जान गंवाई.
  • पंजाब और तमिलनाडु में आठ-आठ लोगों की मौत हुई जबकि तेलंगाना में सात लोगों की मौत हुई.
  • पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में पांच-पांच लोगों ने जान गंवाई. आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से चार-चार लोगों की मौत हुई जबकि हरियाणा तथा राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई.
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल में दो लोगों की मौत हुई. बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा तथा झारखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों और विभिन्न राज्यों के आंकड़ों में अंतर है जिसके पीछे अधिकारियों ने अलग-अलग राज्यों को मामले सौंपने में प्रक्रियागत देरी की वजह बताई है.
  • मंत्रालय द्वारा सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के सबसे अधिक 1,364 मामले महाराष्ट्र से आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु से 834 और दिल्ली से 720 मामले सामने आए.
  • राजस्थान में मामले बढ़कर 463 हो गए जबकि तेलंगाना में 442 मामले दर्ज किए गए.
  • उत्तर प्रदेश में अभी तक 410 मामले सामने आए हैं. इसके बाद केरल में 357 और आंध्र प्रदेश में 348 मामले सामने आए.
  • मध्य प्रदेश में कोविड-19 से 259 लोग, गुजरात में 241, कर्नाटक में 181 और हरियाणा में 169 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
  • जम्मू कश्मीर में 158 मामले, पश्चिम बंगाल में 116 और पंजाब में अभी तक 101 मामले सामने आए.
  • ओडिशा में कोरोना वायरस के 44 मामले दर्ज किए गए हैं. बिहार में इस विषाणु से 39 लोग संक्रमित पाए गए जबकि उत्तराखंड में 35 और असम में 29 मरीज सामने आए हैं.
  • चंडीगढ़ तथा हिमाचल प्रदेश में 18-18 मामले सामने आए जबकि लद्दाख में 15 और झारखंड में 13 लोग संक्रमित पाए गए.
  • अंडमान और निकोबार द्वीप में 11 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि छत्तीसगढ़ में 10 लोग इस संक्रामक रोग की चपेट में आए.
  • गोवा में संक्रमण के सात मामले सामने आए. इसके बाद पुडुचेरी में पांच मामले सामने आए. मणिपुर में दो जबकि त्रिपुरा, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामले सामने आए.
Last Updated : Apr 10, 2020, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.