ETV Bharat / bharat

कोरोना : 24 घंटे में आए 773 नए केस, कुल 5274 संक्रमित - पंजाब में कोरोना वायरस

corona virus in india
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 7:01 AM IST

Updated : Apr 8, 2020, 9:04 PM IST

20:22 April 08

गुजरात में कुल 186 संक्रमित

गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के सात नए केस सामने आए. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 186 हो गई है. इनमें से 143 लोगों का इलाज चल रहा है. 

20:17 April 08

आंध्र प्रदेश से आए 19 नए केस 

आंध्र प्रदेश के नोडल अधिकारी अरजा श्रीकांत ने जानकारी दी कि राज्य में आज 19 नए रोगी मिले हैं. राज्य में सक्रमितों ने संख्या 348 हो गई है. 

20:12 April 08

महाराष्ट्र में 1100 से ज्यादा संक्रमित

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि आज राज्य से कोरोना वायरस के 117 नए केस सामने आए और आठ लोगों की मौत हुई. मृतकों की संख्या 72 हो गई है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1135 हो गई है.

19:23 April 08

पंजाब में संक्रमितों की संख्या 100 के पार

पंजाब सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में आज सात और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल की संख्या 106 हो गई है.

19:21 April 08

पश्चिम बंगाल में कुल 71 संक्रमित

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 71 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. राज्य में आज दो नए रोगी मिले. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में तबलीगी जमात में भाग लेने वाले 108 विदेशी नागरिकों को क्वारंटाइन में रखा गया है. वहीं पश्चिम बंगाल से जमात में गए 69 लोगों को भी क्वारंटाइन में रखा गया है.

19:17 April 08

जम्मू-कश्मीर में 125 संक्रमित

जम्मू-कश्मीर के प्रमुख सचिव (योजना) रोहित कंसल ने जानकारी दी कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल 125 लोगों को कोरोना वयरस से संक्रमित पाय गया है. इनमें से 118 लोगों का इलाज चल रहा है. जम्मू में 24 लोग संक्रमित हैं और 94 लोग कश्मीर में. जम्मू में आज छह नए रोगी मिले और कश्मीर में नौ. प्रदेश में रोगियों के संपर्क में आए लोगों को ट्रैक किया जा रहा है.

19:11 April 08

तेलंगाना में 453 संक्रमित

तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री इटेला राजेंद्र ने जानकारी दी कि राज्य में 49 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 453 हो गई है. 11 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. 45 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 397 लोगों का इलाज चल रहा है. 

18:19 April 08

तमिलनाडु में 738 संक्रमित 

तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने जानकारी दी कि राज्य से आज कोरोना वायरस के 48 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 738 हो गई है. 48 संक्रमितों में से 42 लोगों के संक्रमण का स्रोत एक ही है. कुल संक्रमितों में से 679 उसी स्रोत से संक्रमित हैं.

18:08 April 08

उत्तर प्रदेश में 343 संक्रमित

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन ने बताया कि राज्य में कुल 343 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 26 लोगों स्वस्थ हो चुके हैं. कुल संक्रमितों में 187 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं. 

18:04 April 08

पुणे में आज हुईं आठ मौतें

महाराष्ट्र के पुणे के स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी दी कि जिले में तीन और लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण मौत हो गई है. जिले में अब तक कुल 16 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.

17:47 April 08

जम्मू-कश्मीर से आज आए 130 केस

जम्मू-कश्मीर में 14 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 130 हो गई है.

17:26 April 08

संक्रमितों की संख्या 5200 के पार

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 5274 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों में 4714 लोगों का इलाज चल रहा है. 149 लोगों की मौत हो गई है. 410 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. पिछले 24 घंटे में 773 नए केस आए हैं. वहीं 35 लोगों की मौत हुई है.

15:17 April 08

राजस्थान में 363 संक्रमित

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य से 15 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 363 हो गई है.

14:33 April 08

उत्तर प्रदेश के 15 जिले सील

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 15 जिले पूरी तरह सील करने की घोषणा की है. खबर के मुताबिक, इन जिलों में 15 अप्रैल तक पाबंदियां लागू रहेंगी.उत्तर प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के 15 जिलों-आगरा, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, सहारनपुर, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, गाजियाबाद, शामली, बरेली, बुलंदशहर, बस्ती, महाराजगंज और सीतापुर में जिन कोरोना के हॉटस्पॉट की पहचान की गई है. वहां सख्ती से लॉकडाउन लागू किया जाएगा.

13:23 April 08

लॉकडाउन पर उत्तराखंड सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव

उत्तराखंड के मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड में जारी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के लिए राज्य मंत्रिमंडल में सहमति बनी है. राज्य सरकार ने इसके संबंध में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है. 

13:02 April 08

पुणे में अब तक 13 मौतें

पुणे नगर पालिका के आयुक्त शेखर गायकवाड़ ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पांच और लोगों की मौत हुई है. जिले में कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है. दो मृतकों के परिजनों ने मृतकों का पार्थिव शरीर ले जाने से इंकार कर दिया.

12:47 April 08

हरियाणा में 141 संक्रमित

हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 141 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें 10 विदेशी नागरिक हैं. 51 अन्य राज्यों के लोग हैं. 17 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. दो लोगों की मौत हुई है.

12:33 April 08

कर्नाटक में 181 रोगी

कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से मंगलवार शाम पांच बाजे से आज दोपहर 12 बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के छह नए केस आए हैं. राज्य में कुल 181 लोग संक्रमित हैं. पांच लोगों की मौत हुई है. 28 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

12:19 April 08

मध्य प्रदेश में मिले 16 नए रोगी

मध्य प्रदेश से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 16 नए केस सामने आए हैं. ताजा केस खरगोन और भोपाल जिले से आए हैं. खरगोन जिले में एक ही परिवार के आठ लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. परिवार के एक व्यक्ति ने दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. सभी उसके संपर्क में आने से संक्रमित हो गए. जमात में शामिल व्यक्ति और उसकी मां की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.

वहीं भोपाल में भी आठ और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में कुल संक्रमित 91 हो गए हैं. जिले में एक की संक्रमण के कारण मौत हुई है और दो लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

12:04 April 08

गुजरात में कुल 179 संक्रमित

गुजरात सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 179 हो गई है. राज्य में कुल 16 मौतें हुई हैं. 25 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

11:47 April 08

राजधानी में मिले 51 नए रोगी

दिल्ली में आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 51 नए केस सामने आए हैं. इनमें 35 ने विदेश यात्रा की है, चार मरकज से हैं. राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 576 हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि कुल संक्रमितों में से 35 आईसीयू में हैं और आठ वेंटिलेटर पर हैं.  

11:33 April 08

महाराष्ट्र में 1050 से ज्यादा रोगी

महाराष्ट्र से आज 60 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1078 हो गई है. बृहन्मुंबई नगर निगम में 44 नए केस मिले, नौ पुणे नगर निगम क्षेत्र में, चार नागपुर और अहमदनगर में, अकोला और बुलढाणा में एक-एक रोगी मिले हैं.

10:52 April 08

उत्तराखंड में पांच और संक्रमित

उत्तराखंड के हरिद्वार में आज कोरोना वायरस का एक रोगी मिला है. राज्य में कुल 32 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से पांच को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

10:33 April 08

आंध्र प्रदेश से आए 15 नए केस

आंध्र प्रदेश के नोडल अधिकारी अरजा श्रीकांत ने जानकारी दी कि मंगलवार शाम छह बजे से आज सुबह नौ बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 15 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 329 हो गई है. इनमें से छह लोगों को अस्पताल से छुट्टी और चार लोगों की मौत हो चुकी है.

10:23 April 08

धारावि में दो और संक्रमित

महाराष्ट्र के मुंबई स्थित धारावि क्षेत्र में दो और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. धारावि में संक्रमितों की कुल संख्या नौ हो गई है. नए केस मुकुंद बस्ती और धनवाड़ा चौल से आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 1018 है. वहीं 64 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई है.

09:56 April 08

उत्तर प्रदेश में मिले दो नए रोगी

उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्रदेश से कोरोना वायरस से संक्रमण के दो नए केस आए हैं. संक्रमितों में एक 32 वर्षीय महिला और एक 12 वर्षीय बालिका शामिल हैं. दोनों को आगरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 334 हो गई है.

09:51 April 08

संक्रमितों की संख्या 5100 के पार

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 5194 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों में 4643 लोगों का इलाज चल रहा है. 149 लोगों की मौत हो गई है. 402 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. पिछले 24 घंटे में 773 नए केस आए हैं. वहीं 35 लोगों की मौत हुई है.

09:39 April 08

राजस्थान में 350 के करीब संक्रमित

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में पांच और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस बीकानेर, बांसवाड़ा और जयपुर से सामने आए हैं. पांचो रोगी पूर्व में संक्रमित पाए गए लोगों के संपर्क में आए थे. राज्य में कुल 348 लोग संक्रमित हैं.

09:32 April 08

इंदौर बन रहा मप्र का हॉटस्पॉट

मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने जानकारी दी कि जिले में 22 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. जिले में कुल 173 लोग संक्रमित हैं. 15 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.

09:22 April 08

बिहार में कुल 38 संक्रमित

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना वायरस से कुल 38 लोग संक्रमित हैं. मंगलवार को संक्रमण के चार नए केस सामने आए थे. नए केस सिवान और बेगूसराई जिले से आए हैं. उनकी यात्राओं के बारे में पता लगाया जा रहा है. 

09:11 April 08

पुणे में दो की मौत, संख्या हुई 10

महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में से एक 44 वर्षीय व्यक्ति मधुमेह से पीड़ित था. पुणे में कुल दस लोगों की मौत हो चुकी है.

06:36 April 08

भारत में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली : कुछ राज्यों द्वारा अपने यहां जांच की सुविधा बढ़ाने तथा केंद्र द्वारा देशव्यापी लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद भी जारी रखने के मुद्दे पर विचार के बीच देश में कोविड-19 के मरीजों का आंकड़ा बुधवार को 5274 तक पहुंच गया. इस महामारी से अब तक 149 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीमारी के प्रमुख केंद्र के तौर पर सामने आ रहे कुछ इलाकों में सख्त क्लस्टर नियंत्रण योजना को भी लागू किया गया है.

कुछ राज्यों में कुछ क्षेत्रों को पूर्ण बंदी से संभावित रियायत के संकेत भी मिले हैं जिनमें कृषि और असंगठित श्रम क्षेत्र शामिल हैं. इसके अलावा कुछ स्थानों पर और कड़े क्षेत्र आधारित प्रतिबंधों को लेकर भी बात चल रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शाम के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमित मामलों की संख्या 5274 और मृतकों की संख्या 149 है. कोविड-19 के सर्वाधिक 1078 मामले महाराष्ट्र से, तमिलनाडु में 690 मामले और दिल्ली में 576 मामले हैं.

कहां कितनी मौतें

  • कोरोना वायरस से सर्वाधिक 64 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. गुजरात और मध्य प्रदेश में 13-13 लोगों की मौत और दिल्ली में नौ लोगों की मौत हुई.
  • तेलंगाना, पंजाब और तमिलनाडु में सात-सात लोगों की मौत हुई.
  • पश्चिम बंगाल में पांच लोगों की, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में चार-चार लोगों की मौत, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है.
  • जम्मू-कश्मीर और केरल में दो-दो लोगों की मौत हुई.
  • बिहार, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, अब तक 402 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं जबकि देश में अब तक एक लाख 10 हजार के करीब लोगों की जांच हुई है.

अधिकारियों ने कहा कि लॉकडाउन और सामाजिक दूरी के लिए उठाए गए कदमों के कारण भारत में इस महामारी के प्रसार को रोकने में बड़ी मदद मिली है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक अध्ययन के मुताबिक अगर लॉकडाउन या दूरी बरतने के नियमों का पालन नहीं हो तो कोरोना वायरस का एक मरीज 30 दिन में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है.

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कोविड-19 पर केंद्र सरकार की तरफ से दैनिक ब्रीफिंग में बताया कि एहतियाती उपाए किए जाने पर संक्रमण की आशंका इसी अवधि में प्रति मरीज महज ढाई व्यक्ति रह जाएगी.

20:22 April 08

गुजरात में कुल 186 संक्रमित

गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के सात नए केस सामने आए. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 186 हो गई है. इनमें से 143 लोगों का इलाज चल रहा है. 

20:17 April 08

आंध्र प्रदेश से आए 19 नए केस 

आंध्र प्रदेश के नोडल अधिकारी अरजा श्रीकांत ने जानकारी दी कि राज्य में आज 19 नए रोगी मिले हैं. राज्य में सक्रमितों ने संख्या 348 हो गई है. 

20:12 April 08

महाराष्ट्र में 1100 से ज्यादा संक्रमित

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि आज राज्य से कोरोना वायरस के 117 नए केस सामने आए और आठ लोगों की मौत हुई. मृतकों की संख्या 72 हो गई है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1135 हो गई है.

19:23 April 08

पंजाब में संक्रमितों की संख्या 100 के पार

पंजाब सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में आज सात और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल की संख्या 106 हो गई है.

19:21 April 08

पश्चिम बंगाल में कुल 71 संक्रमित

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 71 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. राज्य में आज दो नए रोगी मिले. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में तबलीगी जमात में भाग लेने वाले 108 विदेशी नागरिकों को क्वारंटाइन में रखा गया है. वहीं पश्चिम बंगाल से जमात में गए 69 लोगों को भी क्वारंटाइन में रखा गया है.

19:17 April 08

जम्मू-कश्मीर में 125 संक्रमित

जम्मू-कश्मीर के प्रमुख सचिव (योजना) रोहित कंसल ने जानकारी दी कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल 125 लोगों को कोरोना वयरस से संक्रमित पाय गया है. इनमें से 118 लोगों का इलाज चल रहा है. जम्मू में 24 लोग संक्रमित हैं और 94 लोग कश्मीर में. जम्मू में आज छह नए रोगी मिले और कश्मीर में नौ. प्रदेश में रोगियों के संपर्क में आए लोगों को ट्रैक किया जा रहा है.

19:11 April 08

तेलंगाना में 453 संक्रमित

तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री इटेला राजेंद्र ने जानकारी दी कि राज्य में 49 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 453 हो गई है. 11 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. 45 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 397 लोगों का इलाज चल रहा है. 

18:19 April 08

तमिलनाडु में 738 संक्रमित 

तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने जानकारी दी कि राज्य से आज कोरोना वायरस के 48 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 738 हो गई है. 48 संक्रमितों में से 42 लोगों के संक्रमण का स्रोत एक ही है. कुल संक्रमितों में से 679 उसी स्रोत से संक्रमित हैं.

18:08 April 08

उत्तर प्रदेश में 343 संक्रमित

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन ने बताया कि राज्य में कुल 343 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 26 लोगों स्वस्थ हो चुके हैं. कुल संक्रमितों में 187 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं. 

18:04 April 08

पुणे में आज हुईं आठ मौतें

महाराष्ट्र के पुणे के स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी दी कि जिले में तीन और लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण मौत हो गई है. जिले में अब तक कुल 16 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.

17:47 April 08

जम्मू-कश्मीर से आज आए 130 केस

जम्मू-कश्मीर में 14 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 130 हो गई है.

17:26 April 08

संक्रमितों की संख्या 5200 के पार

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 5274 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों में 4714 लोगों का इलाज चल रहा है. 149 लोगों की मौत हो गई है. 410 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. पिछले 24 घंटे में 773 नए केस आए हैं. वहीं 35 लोगों की मौत हुई है.

15:17 April 08

राजस्थान में 363 संक्रमित

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य से 15 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 363 हो गई है.

14:33 April 08

उत्तर प्रदेश के 15 जिले सील

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 15 जिले पूरी तरह सील करने की घोषणा की है. खबर के मुताबिक, इन जिलों में 15 अप्रैल तक पाबंदियां लागू रहेंगी.उत्तर प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के 15 जिलों-आगरा, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, सहारनपुर, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, गाजियाबाद, शामली, बरेली, बुलंदशहर, बस्ती, महाराजगंज और सीतापुर में जिन कोरोना के हॉटस्पॉट की पहचान की गई है. वहां सख्ती से लॉकडाउन लागू किया जाएगा.

13:23 April 08

लॉकडाउन पर उत्तराखंड सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव

उत्तराखंड के मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड में जारी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के लिए राज्य मंत्रिमंडल में सहमति बनी है. राज्य सरकार ने इसके संबंध में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है. 

13:02 April 08

पुणे में अब तक 13 मौतें

पुणे नगर पालिका के आयुक्त शेखर गायकवाड़ ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पांच और लोगों की मौत हुई है. जिले में कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है. दो मृतकों के परिजनों ने मृतकों का पार्थिव शरीर ले जाने से इंकार कर दिया.

12:47 April 08

हरियाणा में 141 संक्रमित

हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 141 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें 10 विदेशी नागरिक हैं. 51 अन्य राज्यों के लोग हैं. 17 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. दो लोगों की मौत हुई है.

12:33 April 08

कर्नाटक में 181 रोगी

कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से मंगलवार शाम पांच बाजे से आज दोपहर 12 बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के छह नए केस आए हैं. राज्य में कुल 181 लोग संक्रमित हैं. पांच लोगों की मौत हुई है. 28 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

12:19 April 08

मध्य प्रदेश में मिले 16 नए रोगी

मध्य प्रदेश से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 16 नए केस सामने आए हैं. ताजा केस खरगोन और भोपाल जिले से आए हैं. खरगोन जिले में एक ही परिवार के आठ लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. परिवार के एक व्यक्ति ने दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. सभी उसके संपर्क में आने से संक्रमित हो गए. जमात में शामिल व्यक्ति और उसकी मां की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.

वहीं भोपाल में भी आठ और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में कुल संक्रमित 91 हो गए हैं. जिले में एक की संक्रमण के कारण मौत हुई है और दो लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

12:04 April 08

गुजरात में कुल 179 संक्रमित

गुजरात सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 179 हो गई है. राज्य में कुल 16 मौतें हुई हैं. 25 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

11:47 April 08

राजधानी में मिले 51 नए रोगी

दिल्ली में आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 51 नए केस सामने आए हैं. इनमें 35 ने विदेश यात्रा की है, चार मरकज से हैं. राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 576 हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि कुल संक्रमितों में से 35 आईसीयू में हैं और आठ वेंटिलेटर पर हैं.  

11:33 April 08

महाराष्ट्र में 1050 से ज्यादा रोगी

महाराष्ट्र से आज 60 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1078 हो गई है. बृहन्मुंबई नगर निगम में 44 नए केस मिले, नौ पुणे नगर निगम क्षेत्र में, चार नागपुर और अहमदनगर में, अकोला और बुलढाणा में एक-एक रोगी मिले हैं.

10:52 April 08

उत्तराखंड में पांच और संक्रमित

उत्तराखंड के हरिद्वार में आज कोरोना वायरस का एक रोगी मिला है. राज्य में कुल 32 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से पांच को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

10:33 April 08

आंध्र प्रदेश से आए 15 नए केस

आंध्र प्रदेश के नोडल अधिकारी अरजा श्रीकांत ने जानकारी दी कि मंगलवार शाम छह बजे से आज सुबह नौ बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 15 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 329 हो गई है. इनमें से छह लोगों को अस्पताल से छुट्टी और चार लोगों की मौत हो चुकी है.

10:23 April 08

धारावि में दो और संक्रमित

महाराष्ट्र के मुंबई स्थित धारावि क्षेत्र में दो और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. धारावि में संक्रमितों की कुल संख्या नौ हो गई है. नए केस मुकुंद बस्ती और धनवाड़ा चौल से आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 1018 है. वहीं 64 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई है.

09:56 April 08

उत्तर प्रदेश में मिले दो नए रोगी

उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्रदेश से कोरोना वायरस से संक्रमण के दो नए केस आए हैं. संक्रमितों में एक 32 वर्षीय महिला और एक 12 वर्षीय बालिका शामिल हैं. दोनों को आगरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 334 हो गई है.

09:51 April 08

संक्रमितों की संख्या 5100 के पार

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 5194 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों में 4643 लोगों का इलाज चल रहा है. 149 लोगों की मौत हो गई है. 402 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. पिछले 24 घंटे में 773 नए केस आए हैं. वहीं 35 लोगों की मौत हुई है.

09:39 April 08

राजस्थान में 350 के करीब संक्रमित

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में पांच और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस बीकानेर, बांसवाड़ा और जयपुर से सामने आए हैं. पांचो रोगी पूर्व में संक्रमित पाए गए लोगों के संपर्क में आए थे. राज्य में कुल 348 लोग संक्रमित हैं.

09:32 April 08

इंदौर बन रहा मप्र का हॉटस्पॉट

मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने जानकारी दी कि जिले में 22 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. जिले में कुल 173 लोग संक्रमित हैं. 15 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.

09:22 April 08

बिहार में कुल 38 संक्रमित

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना वायरस से कुल 38 लोग संक्रमित हैं. मंगलवार को संक्रमण के चार नए केस सामने आए थे. नए केस सिवान और बेगूसराई जिले से आए हैं. उनकी यात्राओं के बारे में पता लगाया जा रहा है. 

09:11 April 08

पुणे में दो की मौत, संख्या हुई 10

महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में से एक 44 वर्षीय व्यक्ति मधुमेह से पीड़ित था. पुणे में कुल दस लोगों की मौत हो चुकी है.

06:36 April 08

भारत में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली : कुछ राज्यों द्वारा अपने यहां जांच की सुविधा बढ़ाने तथा केंद्र द्वारा देशव्यापी लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद भी जारी रखने के मुद्दे पर विचार के बीच देश में कोविड-19 के मरीजों का आंकड़ा बुधवार को 5274 तक पहुंच गया. इस महामारी से अब तक 149 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीमारी के प्रमुख केंद्र के तौर पर सामने आ रहे कुछ इलाकों में सख्त क्लस्टर नियंत्रण योजना को भी लागू किया गया है.

कुछ राज्यों में कुछ क्षेत्रों को पूर्ण बंदी से संभावित रियायत के संकेत भी मिले हैं जिनमें कृषि और असंगठित श्रम क्षेत्र शामिल हैं. इसके अलावा कुछ स्थानों पर और कड़े क्षेत्र आधारित प्रतिबंधों को लेकर भी बात चल रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शाम के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमित मामलों की संख्या 5274 और मृतकों की संख्या 149 है. कोविड-19 के सर्वाधिक 1078 मामले महाराष्ट्र से, तमिलनाडु में 690 मामले और दिल्ली में 576 मामले हैं.

कहां कितनी मौतें

  • कोरोना वायरस से सर्वाधिक 64 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. गुजरात और मध्य प्रदेश में 13-13 लोगों की मौत और दिल्ली में नौ लोगों की मौत हुई.
  • तेलंगाना, पंजाब और तमिलनाडु में सात-सात लोगों की मौत हुई.
  • पश्चिम बंगाल में पांच लोगों की, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में चार-चार लोगों की मौत, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है.
  • जम्मू-कश्मीर और केरल में दो-दो लोगों की मौत हुई.
  • बिहार, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, अब तक 402 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं जबकि देश में अब तक एक लाख 10 हजार के करीब लोगों की जांच हुई है.

अधिकारियों ने कहा कि लॉकडाउन और सामाजिक दूरी के लिए उठाए गए कदमों के कारण भारत में इस महामारी के प्रसार को रोकने में बड़ी मदद मिली है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक अध्ययन के मुताबिक अगर लॉकडाउन या दूरी बरतने के नियमों का पालन नहीं हो तो कोरोना वायरस का एक मरीज 30 दिन में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है.

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कोविड-19 पर केंद्र सरकार की तरफ से दैनिक ब्रीफिंग में बताया कि एहतियाती उपाए किए जाने पर संक्रमण की आशंका इसी अवधि में प्रति मरीज महज ढाई व्यक्ति रह जाएगी.

Last Updated : Apr 8, 2020, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.