ETV Bharat / bharat

अहमद पटेल कोरोना पॉजिटिव, बंगाल में टीएमसी विधायक गुरुपद मेते की मौत - कोरोना अपडेट

corona live
कोरोना लाइव
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 10:06 AM IST

Updated : Oct 1, 2020, 8:39 PM IST

20:37 October 01

कोरोना संक्रमण से टीएमसी विधायक की मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण तृणमूल कांग्रेस के विधायक गुरुपद मेते की मृत्यु हो गई है.

16:25 October 01

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अहमद पटेल कोरोना संक्रमित पाए गए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी.

13:47 October 01

भारत में बढ़ता रिकवरी रेट, देखिए ग्राफ

भारत में बढ़ता रिकवरी रेट
भारत में बढ़ता रिकवरी रेट

भारत में लगातार कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी आ रही है. 10 दिनों में 10 लाख एक्टिव केस ठीक हुए हैं. जिसके बाद  भारत में रिकवरी रेट 53 लाख के आस-पास है. पिछले 12 दिनों में 10 लाख लोग इस संक्रमण से उबरे हैं.  

12:47 October 01

सीरो सर्वे में 25.1 प्रतिशत पॉजिटिव लोग ठीक

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि कल के सीरो सर्वे रिपोर्ट के अनुसार 25.1 प्रतिशत पॉजिटिव लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले सर्वे में यह 28.7 प्रतिशत था. अगला सीरो सर्वे 15 दिनों के भीतर शुरू होगा. 

10:30 October 01

कोरोना महामारी से अब तक 83.54% मरीज हुए ठीक

कोरोना रिकवरी ग्राफ
कोरोना रिकवरी ग्राफ

अब तक देश में कोविड -19 महामारी से 52,73,201 (83.54%) मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. 9,40,705 (14.90%) एक्टिव केस है और 98,678 (1.56%) लोगों की मौत हो चुकी है. आप इसे ग्राफ की मदद से आसानी से समझ सकते हैं. 

09:36 October 01

एक दिन में 14 लाख से ज्यादा जांच

कोरोना जांच के आंकड़ें
कोरोना जांच के आंकड़ें

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (30 सितंबर) में 7,56,19,781 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 30 सितंबर तक देशभर में कुल 14,23,052 लोगों की जांच की गई.

06:24 October 01

भारत में कोरोना वायरस लाइव

कोविड-19 के कुल आंकड़ें
कोविड-19 के कुल आंकड़ें

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 98,678 तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 86,821 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 1,181 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के एक्टिव मामले 9,40,705 हो चुके हैं.

इसके बाद भारत में कोरोना के कुल मामले 63,12,585 हो गए हैं. संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 52,73,202 हो चुकी है. 

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 13,84,446
आंध्र प्रदेश 6,93,484
कर्नाटक  6,01,767
तमिलनाडु 5,97,602
उत्तर प्रदेश 3,99,082

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य 

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 36,662
तमिलनाडु 9,520
कर्नाटक 8,864
आंध्र प्रदेश 5,828
उत्तर प्रदेश 5,784

20:37 October 01

कोरोना संक्रमण से टीएमसी विधायक की मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण तृणमूल कांग्रेस के विधायक गुरुपद मेते की मृत्यु हो गई है.

16:25 October 01

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अहमद पटेल कोरोना संक्रमित पाए गए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी.

13:47 October 01

भारत में बढ़ता रिकवरी रेट, देखिए ग्राफ

भारत में बढ़ता रिकवरी रेट
भारत में बढ़ता रिकवरी रेट

भारत में लगातार कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी आ रही है. 10 दिनों में 10 लाख एक्टिव केस ठीक हुए हैं. जिसके बाद  भारत में रिकवरी रेट 53 लाख के आस-पास है. पिछले 12 दिनों में 10 लाख लोग इस संक्रमण से उबरे हैं.  

12:47 October 01

सीरो सर्वे में 25.1 प्रतिशत पॉजिटिव लोग ठीक

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि कल के सीरो सर्वे रिपोर्ट के अनुसार 25.1 प्रतिशत पॉजिटिव लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले सर्वे में यह 28.7 प्रतिशत था. अगला सीरो सर्वे 15 दिनों के भीतर शुरू होगा. 

10:30 October 01

कोरोना महामारी से अब तक 83.54% मरीज हुए ठीक

कोरोना रिकवरी ग्राफ
कोरोना रिकवरी ग्राफ

अब तक देश में कोविड -19 महामारी से 52,73,201 (83.54%) मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. 9,40,705 (14.90%) एक्टिव केस है और 98,678 (1.56%) लोगों की मौत हो चुकी है. आप इसे ग्राफ की मदद से आसानी से समझ सकते हैं. 

09:36 October 01

एक दिन में 14 लाख से ज्यादा जांच

कोरोना जांच के आंकड़ें
कोरोना जांच के आंकड़ें

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (30 सितंबर) में 7,56,19,781 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 30 सितंबर तक देशभर में कुल 14,23,052 लोगों की जांच की गई.

06:24 October 01

भारत में कोरोना वायरस लाइव

कोविड-19 के कुल आंकड़ें
कोविड-19 के कुल आंकड़ें

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 98,678 तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 86,821 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 1,181 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के एक्टिव मामले 9,40,705 हो चुके हैं.

इसके बाद भारत में कोरोना के कुल मामले 63,12,585 हो गए हैं. संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 52,73,202 हो चुकी है. 

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 13,84,446
आंध्र प्रदेश 6,93,484
कर्नाटक  6,01,767
तमिलनाडु 5,97,602
उत्तर प्रदेश 3,99,082

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य 

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 36,662
तमिलनाडु 9,520
कर्नाटक 8,864
आंध्र प्रदेश 5,828
उत्तर प्रदेश 5,784
Last Updated : Oct 1, 2020, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.