हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. अवमानना मामले में प्रशांत भूषण दोषी करार, 20 को सजा पर सुनवाई
उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को एक्टिविस्ट अधिवक्ता प्रशांत भूषण को न्यायपालिका के प्रति उनके दो अपमानजनक ट्वीट के कारण उन्हें न्यायालय की अवमानना का दोषी ठहराया.
2. अब भी जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं प्रणब मुखर्जी
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत स्थिर बनी हुई है. उनकी रक्त का थक्का हटाने के लिए मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी, जिसके बाद से ही इनकी हालत नाजुक बनी हुई थी.
3. जम्मू-कश्मीर के नौगाम में पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में दो पुलिकर्मियों के शहीद होने की खबर है. एक जवान घायल हो गया है. जानकारी के मुताबिक यह हमला आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने की है.
4. हरियाणा : इसी दुकान में बना था कारगिल का विजय ध्वज
ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत के दौरान दुकान संचालक गुरप्रीत ने बताया कि वो कई पीढ़ियों से तिरंगा बनाने का काम कर रहे हैं. वे 15 अगस्त और 26 जनवरी पर औसतन 700-800 तिरंगे तैयार करते हैं.
5. तमिलनाडु : 81 साल के बुजुर्ग ने तमिल मार्शल आर्ट्स को रखा है जिंदा
तमिलनाडु के नागापट्टिनम में रहने वाले गणपति तमिल पारंपरिक मार्शल आर्ट को जिंदा रखने के लिए 81 की उम्र में भी युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं. वे युवा 'अरुवा वीकू', 'सिलंबम' की बारीकियां सीख रहे हैं.
6. एमिटी जेईई 2020 परीक्षा रद्द, चयन प्रक्रिया वीडियो साक्षात्कार के आधार पर
एमिटी यूनिवर्सिटी ने एमिटी जेईई 2020 प्रवेश परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है और इसके बजाय एक वैकल्पिक प्रवेश चयन प्रक्रिया को अपनाने का फैसला किया है. जो वीडियो साक्षात्कार पर आधारित होगी. वह अभ्यर्थी जो विभिन्न यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश चाह रहे हैं, उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा वीडियो साक्षात्कार के जरिये पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा.जिसके आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा.
7. 24 लाख के पार पहुंचा संक्रमण का आंकड़ा, 48,040 मौतें
कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 64,553 नए मामले सामने आए हैं और 1,007 लोगों की मौत हुई है.
8. जायडस कैडिला ने दूसरे चरण का क्लिनिकल परीक्षण
कोरोना वैक्सीन कैंडिटेड ZyCoV-D के लिए फेज वन का क्लिनिकल ट्रायल पूरा हो गया है और दूसरे फेज के लिए ट्रायल फेज टू का क्लिनिकल ट्रायल 6 अगस्त से शुरू किया गया है.पहले चरण के लिए ट्रायल 15 जुलाई को शुरू हुआ था.कंपनी ने 20 दिन के भीतर इस चरण को पार कर लिया है.
9. देश में बाढ़ और बारिश से हाहाकार, बिहार में 74 लाख आबादी बेहाल
देश के कई राज्यों में बाढ़ भूस्खलन और बारिश से हालात काफी खराब होते जा रहे हैं. आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. दिल्ली, महाराष्ट्र केरल, उत्तराखंड सहित अन्य कई राज्यों में भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं.
10. रक्षा मंत्री ने HAL-IISC में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया
बेंगलुरु से 225 किलोमीटर दूर चित्रदुर्ग जिले (कर्नाटक) में आईआईएससी के चैलकेरे परिसर में स्थापित एचएएल-आईआईएससी कौशल विकास केंद्र (एसडीसी) का उद्घाटन किया.