राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में 3,431 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. साथ ही 1,427 डिस्चार्ज और 71 मौतें दर्ज की गईं. कुल मामले 19,13,382 हो गए, जिसमें 18,06,298 रिकवरी, 56,823 सक्रिय मामले शामिल हैं.
24 घंटे में कोरोना वायरस के 23,068 नए मामले, 336 मौतें - भारत में कोरोना लाइव
21:24 December 25
महाराष्ट्र में कोरोना के 3,431 नए मामले
21:22 December 25
दिल्ली : 24 घंटों में दिल्ली में 758 नए मामले
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 758 नए मामले सामने आए हैं. 1,370 रिकवरी और 30 मौतें दर्ज की गईं. कुल मामले 6,21,439 हैं. अब तक कुल 6,03,758 लोग रिकवर हो चुके हैं. मरने वालों की संख्या 10,414 है, साथ ही सक्रिय मामले 7,267 हैं.
21:21 December 25
मध्य प्रदेश में कोरोना के 1,031 नए मामले
मध्य प्रदेश में कोरोना के 1,031 नए मामले सामने आए है. इसके साथ ही 1,234 रिकवरी और 12 मौतें दर्ज की गईं. राज्य में कुल मामले 2,36,400 हो गए, जिसमें 2,22,403 रिकवरी, 3,536 मौतें और 10,461 सक्रिय मामले शामिल हैं.
20:57 December 25
लद्दाख में कोविड-19 के 32 नए मामले
लद्दाख में कोविड-19 के 32 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 9,341 हो गए. वहीं पिछले 24 घंटे में 22 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही उपचाराधीन लोगों की संख्या घटकर 215 हो गई.
अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में एक और संक्रमित मरीज की मौत हो गई. यहां वायरस से अभी तक 126 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 83 लोग लेह और 43 अन्य कारगिल के थे.
उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक कुल 8,969 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जो कुल मामलों का 96 प्रतिशत है.
19:25 December 25
ब्रिटेन से असम आया एक यात्री कोविड-19 पॉजिटिव
कुछ दिन पहले ब्रिटेन से असम आए एक यात्री को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया और उसके नमूनों को पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) भेजा गया है. राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि ब्रिटेन में कोविड-19 के नए प्रकार और उसके अधिक संक्रामक होने के बारे में पता चलने पर उत्पन्न चिंता के बीच हाल ही में राज्य में लौटे उस व्यक्ति को यहां गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मंत्री ने कहा कि मरीज के नमूनों को एनआईवी, पुणे को यह पता लगाने के लिए भेजा गया है कि व्यक्ति कहीं कोरोना वायरस के नए प्रकार से संक्रमित तो नहीं है. हम रिपोर्ट मिलने के बाद ही विवरण प्रदान कर पाएंगे.
यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार राज्य में बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए नए सिरे से लॉकडाउन लागू करेगी, तो सरमा ने कहा कि ऐसा कोई उपाय करने की संभावना नहीं है, क्योंकि संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 100 से कम हो गई है.
सरमा ने कहा कि अब हम एक जनवरी से स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने के साथ एक नियमित और सामान्य जनजीवन की ओर अग्रसर हो रहे हैं.
असम में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 95 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 2,15,755 हो गए. अब तक 1,033 लोगों की बीमारी के कारण जान जा चुकी है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,456 है, जबकि 2,11,283 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.
मुख्य सचिव जिष्णु बरूआ ने बृहस्पतिवार को नए कोविड-19 दिशानिर्देश जारी किए थे, जिसके अनुसार, क्रिसमस और नव वर्ष के जश्न के दौरान बडे कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं.
19:18 December 25
यूके से 1200 लोग 9 दिसंबर के बाद से तेलंगाना लौटे
तेलंगाना के सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक डॉ. जी श्रीनिवास राव कहा कि 9 दिसंबर के बाद यूनाइटेड किंगडम से 1200 लोग तेलंगाना पहुंचे. अब तक 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिनमें 7 लोगों का कल परीक्षण किया गया था.
19:17 December 25
जम्मू और कश्मीर में कोरोना के 284 नए मामले
जम्मू और कश्मीर में 284 नए कोविड-19 मामले, 409 रिकवरी और 1 मौत रिपोर्ट की गई. कुल मामले 1,19,628 हो गए, जिसमें 3,414 सक्रिय मामले, 1,14,353 रिकवर मामले और 1,861 मौतें शामिल हैं.
19:15 December 25
केरल में कोरोना के 5,397 नए मामले
केरल में 5,397 नए कोरोना मामले और 4,506 रिकवरी रिपोर्ट की गई. कुल रिकवर मामले 6,64,951 हैं, सक्रिय मामलों की संख्या 64,028 है.
16:10 December 25
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 1,232 नये मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,232 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,72,426 हो गई है.
राज्य में बृहस्पतिवार को 149 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1,277 लोगों ने घर में पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमित 19 लोगों की मौत हुई है और अब तक संक्रमण से 3,249 लोगों की मौत हो चुकी है.
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,54,024 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 15,153 मरीज उपचाराधीन हैं.
15:57 December 25
अंडमान में कोविड-19 के पांच नए मामले
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के पांच नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 4901 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि संक्रमित पाए गए तीन लोग कहीं से यात्रा कर लौटे थे जबकि, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की जांच के दौरान दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई.
उन्होंने कहा कि 14 और लोगों के स्वस्थ हो जाने से केंद्रप्रशासित प्रदेश में संक्रमणम मुक्त होने वालों की संख्या 4775 हो गयी है और 64 मरीजों का उपचार चल रहा है.
उन्होंने बताया कि प्रशासन ने कुल 1,72,756 नमूनों की जांच करायी है और संक्रमण दर 2.84 प्रतिशत है. संक्रमण के कारण अब तक 62 लोगों की मौत हुई है.
12:34 December 25
तेलंगाना में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 518 मामले सामने आए
11:04 December 25
📍 कोरोना अपडेट
▶️️ भारत में कोरोना के मामले (25 दिसंबर 2020 तक)
▶️ 95.77% ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट मामले (97,17,834)
▶️ 2.78% एक्टिव मामले (2,81,919)
▶️1.45% मौतें (1,47,092)
कुल कोरोना के पुष्ट मामले= ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट+एक्टिव मामले+मौतें
10:45 December 25
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 291 नए मामले, फिर 7 मौतें
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोरोना के 291 नए मामले सामने आए और फिर सात मरीजों की मौत हो गई. वहीं, 299 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. एक आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों में जम्मू संभाग से 144 और कश्मीर संभाग के 147 हैं.
10:43 December 25
नया कोरोना : मप्र में इंग्लैड से आए लोगों पर नजर
इंग्लैंड में कोरोना का नया स्वरूप सामने आने के बाद दुनिया के अन्य देशों की तरह भारत में भी चिंताएं बढ़ गई हैं. मध्यप्रदेश में भी इंग्लैड से आए लोगों पर नजर रखी जा रही है.
इसके लिए इंदौर व जबलपुर में सक्रियता भी बढ़ गई है. जानकारी के अनुसार, राज्य में 25 नवंबर से अब तक चार सौ से ज्यादा लोगों के इंग्लैंड से आने का ब्यौरा सामने आया है.
इनमें से 163 यात्री तो सिर्फ इंदौर में ही आए हैं. इनमें से कई यात्री इंदौर होकर इंग्लैड लौट भी गए हैं. जो लोग इंदौर लौटे नहीं हैं, उनकी खोज जारी है. इसके साथ ही इन लोगों के नमूने जुटाने के लिए टीमों का भी गठन किया जा चुका है.
10:18 December 25
भारत में कोरोना लाइव अपडेट
नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 23,068 नए मामले आने के बाद कुल पाॅजिटिव मामलों की संख्या 1,01,46,846 हुई. 336 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,47,092 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,81,919 है. 24,661 डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 97,17,834 हो चुकी है.
21:24 December 25
महाराष्ट्र में कोरोना के 3,431 नए मामले
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में 3,431 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. साथ ही 1,427 डिस्चार्ज और 71 मौतें दर्ज की गईं. कुल मामले 19,13,382 हो गए, जिसमें 18,06,298 रिकवरी, 56,823 सक्रिय मामले शामिल हैं.
21:22 December 25
दिल्ली : 24 घंटों में दिल्ली में 758 नए मामले
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 758 नए मामले सामने आए हैं. 1,370 रिकवरी और 30 मौतें दर्ज की गईं. कुल मामले 6,21,439 हैं. अब तक कुल 6,03,758 लोग रिकवर हो चुके हैं. मरने वालों की संख्या 10,414 है, साथ ही सक्रिय मामले 7,267 हैं.
21:21 December 25
मध्य प्रदेश में कोरोना के 1,031 नए मामले
मध्य प्रदेश में कोरोना के 1,031 नए मामले सामने आए है. इसके साथ ही 1,234 रिकवरी और 12 मौतें दर्ज की गईं. राज्य में कुल मामले 2,36,400 हो गए, जिसमें 2,22,403 रिकवरी, 3,536 मौतें और 10,461 सक्रिय मामले शामिल हैं.
20:57 December 25
लद्दाख में कोविड-19 के 32 नए मामले
लद्दाख में कोविड-19 के 32 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 9,341 हो गए. वहीं पिछले 24 घंटे में 22 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही उपचाराधीन लोगों की संख्या घटकर 215 हो गई.
अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में एक और संक्रमित मरीज की मौत हो गई. यहां वायरस से अभी तक 126 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 83 लोग लेह और 43 अन्य कारगिल के थे.
उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक कुल 8,969 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जो कुल मामलों का 96 प्रतिशत है.
19:25 December 25
ब्रिटेन से असम आया एक यात्री कोविड-19 पॉजिटिव
कुछ दिन पहले ब्रिटेन से असम आए एक यात्री को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया और उसके नमूनों को पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) भेजा गया है. राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि ब्रिटेन में कोविड-19 के नए प्रकार और उसके अधिक संक्रामक होने के बारे में पता चलने पर उत्पन्न चिंता के बीच हाल ही में राज्य में लौटे उस व्यक्ति को यहां गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मंत्री ने कहा कि मरीज के नमूनों को एनआईवी, पुणे को यह पता लगाने के लिए भेजा गया है कि व्यक्ति कहीं कोरोना वायरस के नए प्रकार से संक्रमित तो नहीं है. हम रिपोर्ट मिलने के बाद ही विवरण प्रदान कर पाएंगे.
यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार राज्य में बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए नए सिरे से लॉकडाउन लागू करेगी, तो सरमा ने कहा कि ऐसा कोई उपाय करने की संभावना नहीं है, क्योंकि संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 100 से कम हो गई है.
सरमा ने कहा कि अब हम एक जनवरी से स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने के साथ एक नियमित और सामान्य जनजीवन की ओर अग्रसर हो रहे हैं.
असम में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 95 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 2,15,755 हो गए. अब तक 1,033 लोगों की बीमारी के कारण जान जा चुकी है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,456 है, जबकि 2,11,283 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.
मुख्य सचिव जिष्णु बरूआ ने बृहस्पतिवार को नए कोविड-19 दिशानिर्देश जारी किए थे, जिसके अनुसार, क्रिसमस और नव वर्ष के जश्न के दौरान बडे कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं.
19:18 December 25
यूके से 1200 लोग 9 दिसंबर के बाद से तेलंगाना लौटे
तेलंगाना के सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक डॉ. जी श्रीनिवास राव कहा कि 9 दिसंबर के बाद यूनाइटेड किंगडम से 1200 लोग तेलंगाना पहुंचे. अब तक 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिनमें 7 लोगों का कल परीक्षण किया गया था.
19:17 December 25
जम्मू और कश्मीर में कोरोना के 284 नए मामले
जम्मू और कश्मीर में 284 नए कोविड-19 मामले, 409 रिकवरी और 1 मौत रिपोर्ट की गई. कुल मामले 1,19,628 हो गए, जिसमें 3,414 सक्रिय मामले, 1,14,353 रिकवर मामले और 1,861 मौतें शामिल हैं.
19:15 December 25
केरल में कोरोना के 5,397 नए मामले
केरल में 5,397 नए कोरोना मामले और 4,506 रिकवरी रिपोर्ट की गई. कुल रिकवर मामले 6,64,951 हैं, सक्रिय मामलों की संख्या 64,028 है.
16:10 December 25
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 1,232 नये मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,232 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,72,426 हो गई है.
राज्य में बृहस्पतिवार को 149 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1,277 लोगों ने घर में पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमित 19 लोगों की मौत हुई है और अब तक संक्रमण से 3,249 लोगों की मौत हो चुकी है.
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,54,024 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 15,153 मरीज उपचाराधीन हैं.
15:57 December 25
अंडमान में कोविड-19 के पांच नए मामले
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के पांच नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 4901 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि संक्रमित पाए गए तीन लोग कहीं से यात्रा कर लौटे थे जबकि, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की जांच के दौरान दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई.
उन्होंने कहा कि 14 और लोगों के स्वस्थ हो जाने से केंद्रप्रशासित प्रदेश में संक्रमणम मुक्त होने वालों की संख्या 4775 हो गयी है और 64 मरीजों का उपचार चल रहा है.
उन्होंने बताया कि प्रशासन ने कुल 1,72,756 नमूनों की जांच करायी है और संक्रमण दर 2.84 प्रतिशत है. संक्रमण के कारण अब तक 62 लोगों की मौत हुई है.
12:34 December 25
तेलंगाना में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 518 मामले सामने आए
11:04 December 25
📍 कोरोना अपडेट
▶️️ भारत में कोरोना के मामले (25 दिसंबर 2020 तक)
▶️ 95.77% ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट मामले (97,17,834)
▶️ 2.78% एक्टिव मामले (2,81,919)
▶️1.45% मौतें (1,47,092)
कुल कोरोना के पुष्ट मामले= ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट+एक्टिव मामले+मौतें
10:45 December 25
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 291 नए मामले, फिर 7 मौतें
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोरोना के 291 नए मामले सामने आए और फिर सात मरीजों की मौत हो गई. वहीं, 299 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. एक आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों में जम्मू संभाग से 144 और कश्मीर संभाग के 147 हैं.
10:43 December 25
नया कोरोना : मप्र में इंग्लैड से आए लोगों पर नजर
इंग्लैंड में कोरोना का नया स्वरूप सामने आने के बाद दुनिया के अन्य देशों की तरह भारत में भी चिंताएं बढ़ गई हैं. मध्यप्रदेश में भी इंग्लैड से आए लोगों पर नजर रखी जा रही है.
इसके लिए इंदौर व जबलपुर में सक्रियता भी बढ़ गई है. जानकारी के अनुसार, राज्य में 25 नवंबर से अब तक चार सौ से ज्यादा लोगों के इंग्लैंड से आने का ब्यौरा सामने आया है.
इनमें से 163 यात्री तो सिर्फ इंदौर में ही आए हैं. इनमें से कई यात्री इंदौर होकर इंग्लैड लौट भी गए हैं. जो लोग इंदौर लौटे नहीं हैं, उनकी खोज जारी है. इसके साथ ही इन लोगों के नमूने जुटाने के लिए टीमों का भी गठन किया जा चुका है.
10:18 December 25
भारत में कोरोना लाइव अपडेट
नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 23,068 नए मामले आने के बाद कुल पाॅजिटिव मामलों की संख्या 1,01,46,846 हुई. 336 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,47,092 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,81,919 है. 24,661 डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 97,17,834 हो चुकी है.