देश के इन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिनमें से सबसे ऊपर महाराष्ट्र है जहां अब तक 43,015 लोगों की मौत हो चुकी है. इन सभी राज्यों में दो लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं.
LIVE : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कोरोना संक्रमित - भारत में कोरोना वायरस
![LIVE : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कोरोना संक्रमित corona in india](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9292586-thumbnail-3x2-df.jpg?imwidth=3840)
14:44 October 24
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कोरोना संक्रमित
10:50 October 24
सबसे ज्यादा कोविड-19 से प्रभावित राज्य
![सबसे ज्यादा कोविड-19 से प्रभावित राज्य](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9292586_tgdfv.jpg)
10:48 October 24
30,001 से 2,00,000 मामलों वाले राज्य
![30,001 से 2,00,000 मामलों वाले राज्य](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9292586_tffdf.jpg)
देश के इन राज्यों में 30,001 से 2,00,000 मामले दर्ज किए गए हैं.
10:47 October 24
कम कोरोना मामलों वाले राज्य
![कम कोरोना मामलों वाले राज्य](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9292586_tsds.jpg)
इन राज्यों में अब तक कोविड-19 के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं.
10:44 October 24
89.78 प्रतिशत मरीज स्वस्थ
![corona in india](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9292586_tdasd.jpg)
भारत में अब तक 70,16,146 (89.78 प्रतिशत) लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. 6,80,680 (8.71 प्रतिशत) एक्टिव केस हैं. वहीं 1,17,956 (8.71प्रतिशत) लोगों की मृत्यू हो चुकी है.
10:43 October 24
24 घंटे में 12,69,479 नमूनों की जांच
![24 घंटे में 12,69,479 नमूनों की जांच](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9292586_test.jpg)
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 23 अक्टूबर तक 10,13,82,564 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से मंगलवार को 12,69,479 नमूनों की जांच की गई.
09:19 October 24
भारत में कोरोना वायरस लाइव
![corona in india](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9292586_tfasd.jpg)
नई दिल्ली : कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. देश में 6,80,680 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 70,16,046 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 78 लाख के पार चली गई है, वहीं संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी 68 लाख से अधिक हो गई है. इस प्रकार संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की दर 98 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 53,370 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 78,14,682 हो गए हैं वहीं संक्रमण से 650 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,17,956 हो गई है.
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गए.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 23 अक्टूबर तक 10,13,82,564 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से मंगलवार को 12,69,479 नमूनों की जांच की गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.
मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट में कहा, 'हमारे आंकड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के साथ किया जा रहा है.'
14:44 October 24
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कोरोना संक्रमित
10:50 October 24
सबसे ज्यादा कोविड-19 से प्रभावित राज्य
![सबसे ज्यादा कोविड-19 से प्रभावित राज्य](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9292586_tgdfv.jpg)
देश के इन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिनमें से सबसे ऊपर महाराष्ट्र है जहां अब तक 43,015 लोगों की मौत हो चुकी है. इन सभी राज्यों में दो लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं.
10:48 October 24
30,001 से 2,00,000 मामलों वाले राज्य
![30,001 से 2,00,000 मामलों वाले राज्य](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9292586_tffdf.jpg)
देश के इन राज्यों में 30,001 से 2,00,000 मामले दर्ज किए गए हैं.
10:47 October 24
कम कोरोना मामलों वाले राज्य
![कम कोरोना मामलों वाले राज्य](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9292586_tsds.jpg)
इन राज्यों में अब तक कोविड-19 के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं.
10:44 October 24
89.78 प्रतिशत मरीज स्वस्थ
![corona in india](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9292586_tdasd.jpg)
भारत में अब तक 70,16,146 (89.78 प्रतिशत) लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. 6,80,680 (8.71 प्रतिशत) एक्टिव केस हैं. वहीं 1,17,956 (8.71प्रतिशत) लोगों की मृत्यू हो चुकी है.
10:43 October 24
24 घंटे में 12,69,479 नमूनों की जांच
![24 घंटे में 12,69,479 नमूनों की जांच](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9292586_test.jpg)
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 23 अक्टूबर तक 10,13,82,564 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से मंगलवार को 12,69,479 नमूनों की जांच की गई.
09:19 October 24
भारत में कोरोना वायरस लाइव
![corona in india](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9292586_tfasd.jpg)
नई दिल्ली : कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. देश में 6,80,680 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 70,16,046 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 78 लाख के पार चली गई है, वहीं संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी 68 लाख से अधिक हो गई है. इस प्रकार संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की दर 98 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 53,370 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 78,14,682 हो गए हैं वहीं संक्रमण से 650 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,17,956 हो गई है.
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गए.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 23 अक्टूबर तक 10,13,82,564 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से मंगलवार को 12,69,479 नमूनों की जांच की गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.
मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट में कहा, 'हमारे आंकड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के साथ किया जा रहा है.'